*विद्यालय परिसर में शिक्षकों ने चंदे के पैसे से मिट्टी भरवाने का कार्य किया शुरू, बरसात के समय जल जमाव से होती है परेशानी*
रोहतास : नगर पंचायत कोचस के राजवंशी कन्या मध्य विद्यालय कोचस के प्रांगण में बरसात के समय जल जमाव से बच्चों एवं अध्यापकों को बहुत कठिनाई का सामना पड़ता है। शिक्षकों ने कई बार विद्यालय शिक्षा समिति में यह प्रस्ताव उठाया लेकिन अध्यक्ष, सचिव एवं विद्यालय शिक्षा के समिति के सभी सदस्य इस मुद्दे पर चुप रहे।
कोचस से आरा रोड में सात फिट निचे विद्यालय अवस्थित हैं। बरसात के दिनों में स्कुल के रुम में पानी घुस जाता था लेकिन शिक्षक जैसे तैसे बच्चों को पढाया करते थे। आज तक कोई प्रतिनिधि आगे आकर इस समस्या से निदान करने का प्रयास नहीं किया। सभी शिक्षकों ने मिल कर आपस में चंदा इकट्ठा कर विद्यालय प्रांगण में मिट्टी भरने का काम कर रहे हैं अभी तक विद्यालय में कुल 75000₹ कलेक्शन कर काम शुरू करवा चुके है।
शिक्षकों ने मिसाल कायम करते हुए सराहनीय कदम उठाया हैं जो जन प्रतिनिधियों के लिए तमाचा है। कोई भी प्रतिनिधि विद्यालय पर ध्यान नहीं देता हैं। वह आम लोगों के निजी गली नाली पर विशेष ध्यान देते हैं। यह नहीं जानते हैं कि जहां से बच्चों की भविष्य बनती हैं सबसे पहले उस पर ध्यान देना चाहिए। जिससे ग्रामीण जनता में प्रसन्नता व्याप्त हो। वहीं शिक्षकों के इस साहसिक कार्य से विद्यालय परिसर को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगा।
विद्यालय में सहयोग करने वाले शिक्षकों में प्रधानाध्यापक जय राम पाल, ओम प्रकाश गुप्ता,गीता कुमारी, विद्यावती कुमारी,पूनम कुमारी, संजय कुमार पसवान, अजय कुमार श्रीवास्तव,कमला कुमारी,सुनीता कुमारी, दिनेश कुमार सिंह, सुनीता कुमारी,नीलम चौहान इत्यादि शामिल हैं।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 04 2023, 16:40