गिरिडीह:समाहरणालय से एक किमी की दूरी पर विस्फोट करने के आरोपी पूर्व मुखिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार,अन्य आरोपी की हो रही है तलाश
गिरिडीह: अवैध विस्फोटक सामग्री से सरकारी तालाब खोदने के आरोप में पचंबा थाना पुलिस ने एक नेता सह पूर्व मुखिया अर्जुन रवानी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।साथ ही पुलिस ग्रामीणों के साथ मारपीट करने के आरोप में तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं पूर्व मुखिया को विस्फोटक पदार्थ आपूर्ति करने वाला व्यक्ति भी फरार है।
इस संबंध में बताया जाता है कि जिस स्थान पर तालाब बनाने के लिए गड्ढा किया जा रहा था। वहां से नया समाहरणालय भवन महज एक किमी दूर है। सोमवार को झामुमो नेता के साथ विस्फोटक पदार्थ के आपूर्तिकर्ता मो शमसेर ने जब विस्फोट किया, तो करीब आधा किमी का इलाका तेज आवाज से थर्रा उठा।
ग्रामीणों को लगा कि तेज आवाज के साथ भूकंप आ गया है।जिससे सभी ग्रामीण अपने अपने घरों से बाहर निकल गए।वहीं ग्रामीणों ने जब विस्फोट का विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई। ग्रामीणों ने झामुमो नेता अर्जुन रवानी और उसके साथी मुकेश राय के अलावे आदर्श रवानी,बबलू रवानी और अनूप रवानी पर मारपीट का आरोप भी लगाया है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
May 01 2023, 19:55