गिरीडीह: मई दिवस के अवसर पर शहीद मज़दूरों को याद करते हुए भाकपा माले ने मनाया मजदूर दिवस


गिरिडीह। भाकपा माले द्वारा आज गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित पार्टी कार्यालय के समक्ष मई दिवस के अवसर पर शिकागो के शहीद मजदूरों को याद करते हुए केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद वेदी पर माल्यार्पण करके की गई। बाद में शहीदों के सम्मान में नारेबाजी करते हुए मई दिवस जिंदाबाद, शहीद मजदूरों को लाल सलाम, मजदूर विरोधी मोदी सरकार मुर्दाबाद, मजदूरों के रोजगार और अधिकार के लिए संघर्ष तेज करो आदि नारों के साथ 'मई दिवस संकल्प मार्च' भी निकाला गया। इस दौरान अपने संबोधन में पार्टी नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, मजदूर वर्ग को एक सदी से भी पूर्व हासिल अधिकारों को भी केन्द्र की मोदी सरकार ने खत्म कर दिया है,।

देश में मजदूर विरोधी लेबर कोड लाए गए हैं। 

उन्होंने कहा, कि मनरेगा योजनाओं की राशि अपेक्षित नहीं है, मजदूरों की मजदूरी नहीं बढ़ रही, यह योजना रोजगार के बजाय लूट में तब्दील हो गई है। उन्होंने कोलियरी क्षेत्र के गरीबों के लिए अलग से रोजगार गारंटी की योजना बनाकर लागू करने की मांग की। साथ ही, लोगों से गांव-गांव में मेहनतकशों का संगठन मज़बूत कर जनविरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। 

आज के कार्यक्रम को माले नेता राजेश सिन्हा तथा शंकर पांडेय ने भी संबोधित करते हुए जहां मजदूर वर्ग के समक्ष उपस्थित मौजूदा चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं संगठन मजबूत कर संघर्ष तेज करने की भी जरूरत बताई।

भाकपा माले के मई दिवस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पप्पू खान, प्रीति भास्कर, फोदार सिंह, शंभू ठाकुर, मनोज कुमार यादव, राजेंद्र मंडल, रामलाल मुर्मू, रामलाल मंडल, निशांत भास्कर, लालजीत दास, पंकज वर्मा, बुधन हांसदा, राजकिशोर चौधरी, शिवनंदन यादव, संजय चौधरी, कन्हैया सिंह, प्रधान टुडू, रफीक अंसारी, खीरू दास, अजय कुमार यादव, रंजीत यादव, कुलदेव मंडल, मो इफ्तेखार अंसारी, मो इकराम अंसारी, मो0, नौशाद आलम, मो, नासिर शेख, अनिल यादव, राजकुमार यादव, राहुल यादव, मो असगर अली, मो सरफराज अंसारी, संतोष राय, रुस्तम अंसारी, राजू पुजहर, कटिलाल सोरेन, पोरान सोरेन, लीलावती देवी, बड़की देवी,अनिता देवी, लिलमुनी देवी,बुंदिया देवी, चांदमुनि देवी,जयंती देवी अंजली देवी,संझली देवी, मंझली देवी सहित अन्य मौजूद थे।

गिरिडीह : जिला परिषद कार्यालय के समीप अचानक एक ट्रांसफार्मर में लगी आग,लोग बाल बाल बचे


गिरिडीह (डेस्क) : नगर थाना इलाके के जिला परिषद कार्यालय के समीप अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी. आग इतनी भयानक थी कि ट्रांसफार्मर के नीचे बैठ कर सब्जी बेच रहे लोग जान बचा कर भागे. वंही अगलगी की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. 

देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. जिसके बाद लोग दौड़ कर भागने लगे. मामले की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी सदल बल मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.

 हालांकि स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया था. इसके बाद दमकल की टीम ने भी आग को बुझाने का काम किया इस घटना में कई लोग बाल-बाल बच गए हैं.

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति-पत्नी का शव बरामद,क्षेत्र में सनसनी

गिरिडीह के गांडेय थाना क्षेत्र के झरगट्टा गांव में पति - पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान भादू हेम्ब्रम और बहामुनि कुमारी के रूप में की गई है . पत्नी की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है. तो वहीं उनके पति भादू हेम्ब्रम का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित पुल के नीचे से बरामद किया गया है. 

घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, गांडेय थाना प्रभारी हसनैन अंसारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

इधर घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. घटनास्थल से पुलिस ने ब्लड सैंपल और एक डंडा को जब्त किया है.

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा मैजिक वाहन पलटने से 2 की मौत एक बच्चा घायल

गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में टाटा मैजिक वाहन के पलटने से दो लोगों की मौत हो गयी है. जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि बगोदर के अटका निवासी मोहम्मद सफरुद्दीन खान अपने पूरे परिवार के साथ बगोदर से महेशमुंडा अपनी भगनी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए महेशमुंडा जा रहे थे.

ब्रेकिंग/शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में हादसा, चार मजदूर झुलसे

गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह - उदनाबाद में स्थित शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में लेडर गाड़ी में आग लग जाने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. आनन - फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए गिरिडीह शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. 

बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला एक मजदूर बबलू कुमार गंभीर रुप से झुलस गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है. 

घटना के बाबत बताया जाता है कि आज सुबह करीब 10:15 बजे सत्यम फैक्ट्री में 1 दर्जन से अधिक की संख्या में मजदूर लेडर गाड़ी से लोहा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान लेडर गाड़ी में आग लग गयी.

गिरीडीह: चिलखारी नरसंहार के दो आरोपी साक्ष्य के अभाव में बरी


गिरिडीह जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश नवम नीरजा आश्री की अदालत ने शनिवार को चिलखारी नरसंहार के दो आरोपी रमेश मंडल तथा बसीर दा उर्फ राजकुमार दा उर्फ कुंवर यादव को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है. यह घटना 26 अक्तूबर 2007 की रात करीब साढ़े बारह बजे की है. 

इसमें गोलीबारी में बाबूलाल मरांडी के पुत्र समेत 17 लोगों की मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि स्थानीय नागरिकों ने फुटबॉल मैच के समापन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. 

मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी के भाई नुनूलाल मरांडी व पुत्र अनूप मरांडी थे. कार्यक्रम में स्थानीय व जिला के विभिन्न प्रखंडों के दर्शक उपस्थित थे.

यूएपीए के तह होगी वासेपुर के कुख्यात गैंग्सटर प्रिंस खान पर कार्रवाई, जानिए किस एजेंसी ने लिया है यह निर्णय

वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. सीआईडी मुख्यालय की टीम ने मामलों की समीक्षा के बाद अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई करने का मन बनाया है.

धनबाद: वासेपुर के कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई हो सकती है. सीआईडी मुख्यालय की टीम ने मामलों की समीक्षा के बाद अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई करने का मन बनाया है. इस एक्ट के तहत आरोपी की संपत्ति भी जब्त की जाती है. प्रिंस खान फिलहाल देश से बाहर कहीं छुपा बैठा है और वह वहीं से अपना गैंग चला रहा है. सीआईडी ने प्रिंस खान पर लगे फायरिंग समेत अन्य कई मामलों की समीक्षा की है.

 समीक्षा के दौरान ही इस प्रावधान के तहत कार्रवाई का निर्णय लिया गया है. किसी व्यक्ति या संगठन के द्वारा यदि इस तरह की कार्रवाई की जाए, जिनसे देश में भय कायम हो, या देश की अखंडता, एकता के लिए खतरा हो तो यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई होती है .प्रिंस खान की गतिविधियों को सीआईडी ने आम लोगों में भय पैदा करने की गतिविधि के रूप में पाया है. वासेपुर का रहने वाला प्रिंस खान उर्फ हैदर अली धनबाद पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. फरारी के दौरान अपने लोगों के जरिए अपराधिक गतिविधियां संचालित कर रहा है, हत्या, वसूली के लिए लोगों को धमका रहा है. 

शुरुआत में वह अपने मामा फहीम खान के लिए काम करता था. बाद में उसी का दुश्मन बन गया. नवंबर 2021 में अपने मामा फहीम के सबसे खास नन्हे की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा है. इस दौरान वह हैदर अली के नाम से पासपोर्ट बनवाया और देश छोड़कर बाहर चला गया. पासपोर्ट बनवाने में पुलिस वेरिफिकेशन को लेकर बैंक मोड़ पुलिस भी सवालों के घेरे में है.

मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं पूर्व विधायक संजीव सिंह, मेडिकल टीम ने सौंपी रिपोर्ट, RINPAS जाने की सलाह

धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद मंडल कारा में बंद आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

शहीद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से गठित 4 सदस्यीय मेडिकल टीम ने इसकी रिपोर्ट मंडल कारा प्रबंधन और जिला प्रशासन को सौंपी है।

पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाने पर संजीव सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब उन्हें मंडल कारा में ले जाया गया है। दूसरी ओर, मेडिकल टीम ने यह पाया है कि संजीव सिंह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उनका मानसिक जांच के लिए रिनपास रांची और ऐसे दूसरे संस्थान में साइकेट्रिक के परामर्श की जरूरत है।

मेडिकल टीम में सर्जरी रोग विभाग के डॉ. एस के चौरसिया, मेडिसिन के डॉक्टर यूके ओझा, डॉक्टर बी सी बनर्जी और रेडियोलॉजी के हेड डॉक्टर अनिल कुमार शामिल हैं।

पैथोलॉजी रिपोर्ट और सिटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल

10 अप्रैल को सीने में दर्द होने के शिकायत पर मंडल कारा प्रबंधन ने संजीव सिंह को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती कराया था।

इस बीच संजीव सिंह का ब्लड प्रेशर लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। डॉक्टर ने ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल समेत अन्य पैथोलॉजी जांच और सीटी स्कैन कराया था। अब ये सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है।

पूर्व विधायक को भेजा जा सकता है रांची

मेडिकल बोर्ड ने इस बात की सलाह दी है कि पूर्व विधायक मानसिक अवसाद से ग्रसित है। इस वजह से उन्हें अनिद्रा की शिकायत है। वह अवसाद में रहते हैं। रांची के रिनपास में डॉक्टर से परामर्श लिया जा सकता है।

शहीद निर्मल महतो लिरिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक भी साइकेट्रिक इस वक्त नहीं है। यही वजह है कि मानसिक रूप से संबंधित सलाह के लिए रांची जाना पड़ सकता है।

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मंडल कारा प्रबंधन को लिखा पत्र

मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में मंडल कार्य प्रबंधन को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पत्र में यह बताया गया है कि पूर्व विधायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि, वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। अस्पताल में जितनी भी प्रकार की जांच की जरूरत थी, वह सभी जांच करवाई गई है।

एक तरफ सिंह मेंशन तो दूसरी ओर रघुकुल का दबाव

पूर्व विधायक संजीव सिंह को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल सूत्रों की माने तो एक और लगातार सिंह मेनशन की ओर से विधायक को डिस्चार्ज नहीं करने का दबाव दिया गया, तो दूसरी ओर रघुकुल की ओर से विधायक को जल्द डिस्चार्ज करने को कहा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट के अनुसार अपना मंतव्य दिया है।

न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल से

गिरिडीह : न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल को न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन से चलकर धनवार, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी। 

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से इससे संबंधित सर्कुलर जारी किया गया है। न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी। कोडरमा से शाम 4.40 बजे, बरकाकाना से शाम 7.15 बजे व टाटीसिलवे से रात 9.07 बजे रवाना होगी और रांची रात 9.30 बजे पहुंचेगी। 

वहीं, रांची से ट्रेन सुबह 6.10 बजे खुलेगी। टाटीसिलवे से सुबह 6.30 बजे, बरकाकाना से सुबह 8.10 बजे व कोडरमा से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी। 13 कोच वाली इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा। इस कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों के अलावा पारदर्शी छत होगी। 

इससे यात्री ट्रेन से बाहर की वादियों का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। बताते चलें कि कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेललाइन के निर्माण के बाद पहली बार लंबी दूरी की ट्रेन इस रेलखंड पर चलेगी।

डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने नयी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद अन्नपूर्णा देवी और सांसद समीर उरांव के प्रति आभार प्रकट किया है।

गिरिडीह:तीसरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंदा,घटनास्थल पर हुई मौत

गिएडीह: तिसरी. तिसरी थाना इलाके के तिसरी पुल के समीप आज सुबह दो ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया और एक चालक ने दूसरे ट्रक चालक से क्षतिपूर्ति की मांग करने लगा और ट्रक के सामने खड़ा हो गया. 

इसके बाद दूसरे ट्रक चालक ने ट्रक के सामने खडे चालक के ऊपर ट्रक चढ़ा दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदामा राजवंशी के रूप में की गई जो कि नवादा के अमवा का रहने वाला बताया जा रहा है. 

फिलहाल तिसरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और दूसरे ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है.