रोहतास: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न
![]()
रोहतास: राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय एथलेटिक्स चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालिका वर्ग मे विभिन्न आयु वर्गो की स्पर्धाएं आयोजित की गई।
जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 3000 मीटर, 5 किलो मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेक ,चक्का फेंक एवं जैवलिन थ्रो की स्पर्धाए शामिल हैं। बालिका वर्ग में अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 ,अंडर 20 और महिला वर्ग में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाया।
इस बात की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि चयन प्रतियोगिता के आधार पर अगले माह होने वाली राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिले के एथलीटों का चयन किया गया है।
चयन ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता के अंतिम दिन चयनित प्रतिभागियों को रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सम्मानित किया और उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रौशन करने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं ।
कार्यक्रम के मुख्य निर्णायको में कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार,मनोज कुमार,जयशंकर कुमार, महताब आलम, करण कुमार, अभिषेक कुमार, सोनी कुमारी,धर्मेंद्र यादव, उपेंद्र कुमार ,राणा प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।




May 01 2023, 16:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k