जिला स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ, इस अवसर पर किया गया 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
हज़ारीबाग: जिले में दिनांक 29 अप्रैल से 15 मई, 2023 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का दीप प्रज्वलन कर औपचारिक शुरूआत समाहरणालय सभागार से किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर अभियान संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि जिले में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन, जल संरक्षण, पेयजल का उचित उपयोग, पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण के संदर्भ में आमजनों को एक पखवाड़ा तक जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत पेयजल स्वच्छता विभाग के साथ-साथ मनरेगा एवं 15वें वित्त के माध्यम से आवश्यकतानुसार विभिन्न प्रकार संरचना आदि का निर्माण किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी बनाकर उन्हें जागरूक करना, पेयजल एवं स्वच्छता के लिए निर्मित आधारभूत संरचनाओं को निरंतर क्रियाशील रखने एवं लोगों को व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है।
उन्होंने कहा कि 15 दिनों तक चलने वाले अभियान के विभिन्न गतिविधियों के क्रम में खासकर स्कूली बच्चों एवं विशेष कर 6 मई को व्यवसायिक स्थलों, सड़क किनारे लगने वाले दुकानों/प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक के थैले, थर्मोकॉल आदि के बारे में ड्राईव चलाकर विशेष रूप से जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
जिले में ग्राम स्तर पर चलने वाले इस अभियान की रूप रेखा
मौके पर अभियान के रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया गया इस क्रम में 2 मई को प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित होंगे जिसमें संबंधित विभागों के अलावे विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं, पंचायती राज प्रतिनिधि, जलसहिया के साथ चर्चा/परिचर्चा, 3 मई को जिला, प्रखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर श्रमदान कर अपशिष्ठ पदार्थों का संग्रण व पृथ्कीकरण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम होंगे। जिसमें सरकारी पदाधिकारी, कर्मी के अलावे जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवि सहित आमजन की भागीदारी होगी। वहीं 4 मई को ग्राम व पंचायत स्तर पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर योजना प्रस्ताव का चयन, 5-10 मई तक बनाये गये योजना के आलोक में ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन हेतु विभिन्न संरचना निर्माण कार्य, फिर 11 मई को विशेष ग्राम सभा का आयोजन कर निर्मित संरचनाओं एवं कचरा प्रबंधन को स्थायित्व प्रदान पर विशेष चार्च/परिचर्चा, आवश्यकतानुसार नये शौचालय निर्माण हेतु आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया करना।
वहीं 12 मई को विद्यालय स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबन्धन सहित स्वच्छता विषय पर प्रतियोगिता आयोजन कर बच्चों को पुरस्कृत करना। 13 मई को ओडीएफ$ गांव घोषित करने की प्रक्रिया संबंधी पूर्व की तैयारियां करना। 15 मई, 2023 को जिले भर में प्रक्रिया के तहत ओडीएफ$ गांव घोषित करना।
मौके पर उप विकास आयुक्त सहित सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमण्डल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।
Apr 30 2023, 14:24