*अहिमनपुर स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर 92 भेड़ों की मौत*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। औराई थाना क्षेत्र के अहिमनपुर रेलवे स्टेशन के बृहस्पतिवार की देर रात में ट्रेन कटकर करीब 92 भेड़ की मौत हो गई। भेड़ कटने की घटना से पीड़ित के सामने आर्थिक तंगी की विकट समस्या खड़ी हो गई है। मामल संज्ञान में आते ही बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोग एकत्रित हुए।
अहिमनपुर गांव निवासी बैजनाथ पाल भेड़ पालन कर परिवार का भरण - पोषण करता था। वह स्टेशन से कुछ दूर पर खेत में भेड़ों को रखे थे। इस बीच रात्रि में भेड़ों का झूंड रेलवे ट्रैक के पास पहुंच गया। जब तक पीड़ित की नींद खुलती किसी ट्रेन की चपेट में आकर 92 भेड़ कटकर मर गए। भोर में नींद खुली तो खेत से भेड़ देख हैरान रह गए। खोज में निकले तो रेलवे ट्रैक पर पड़े भेड़ों का कटा शरीर देख आवक रह गए। सुबह देखते ही ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
धनगर समाज के लोगों ने पीड़ित से बात कर आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की। इस मौके पर राजेंद्र बघेल व ग्राम प्रधान समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


 
						












Apr 29 2023, 13:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k