मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं पूर्व विधायक संजीव सिंह, मेडिकल टीम ने सौंपी रिपोर्ट, RINPAS जाने की सलाह
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद मंडल कारा में बंद आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह शारीरिक रूप से पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
शहीद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर से गठित 4 सदस्यीय मेडिकल टीम ने इसकी रिपोर्ट मंडल कारा प्रबंधन और जिला प्रशासन को सौंपी है।
पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाने पर संजीव सिंह को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब उन्हें मंडल कारा में ले जाया गया है। दूसरी ओर, मेडिकल टीम ने यह पाया है कि संजीव सिंह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उनका मानसिक जांच के लिए रिनपास रांची और ऐसे दूसरे संस्थान में साइकेट्रिक के परामर्श की जरूरत है।
मेडिकल टीम में सर्जरी रोग विभाग के डॉ. एस के चौरसिया, मेडिसिन के डॉक्टर यूके ओझा, डॉक्टर बी सी बनर्जी और रेडियोलॉजी के हेड डॉक्टर अनिल कुमार शामिल हैं।
पैथोलॉजी रिपोर्ट और सिटी स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल
10 अप्रैल को सीने में दर्द होने के शिकायत पर मंडल कारा प्रबंधन ने संजीव सिंह को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के कार्डियक केयर यूनिट में भर्ती कराया था।
इस बीच संजीव सिंह का ब्लड प्रेशर लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। डॉक्टर ने ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल समेत अन्य पैथोलॉजी जांच और सीटी स्कैन कराया था। अब ये सभी रिपोर्ट नॉर्मल आई है।
पूर्व विधायक को भेजा जा सकता है रांची
मेडिकल बोर्ड ने इस बात की सलाह दी है कि पूर्व विधायक मानसिक अवसाद से ग्रसित है। इस वजह से उन्हें अनिद्रा की शिकायत है। वह अवसाद में रहते हैं। रांची के रिनपास में डॉक्टर से परामर्श लिया जा सकता है।
शहीद निर्मल महतो लिरिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक भी साइकेट्रिक इस वक्त नहीं है। यही वजह है कि मानसिक रूप से संबंधित सलाह के लिए रांची जाना पड़ सकता है।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने मंडल कारा प्रबंधन को लिखा पत्र
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इस संबंध में मंडल कार्य प्रबंधन को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पत्र में यह बताया गया है कि पूर्व विधायक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि, वह मानसिक परेशानी से गुजर रहे हैं। अस्पताल में जितनी भी प्रकार की जांच की जरूरत थी, वह सभी जांच करवाई गई है।
एक तरफ सिंह मेंशन तो दूसरी ओर रघुकुल का दबाव
पूर्व विधायक संजीव सिंह को लेकर स्वास्थ्य विभाग को दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल सूत्रों की माने तो एक और लगातार सिंह मेनशन की ओर से विधायक को डिस्चार्ज नहीं करने का दबाव दिया गया, तो दूसरी ओर रघुकुल की ओर से विधायक को जल्द डिस्चार्ज करने को कहा गया। हालांकि, डॉक्टरों ने पूर्व विधायक की रिपोर्ट के अनुसार अपना मंतव्य दिया है।
Apr 29 2023, 10:50