हजारीबाग:डीएमएफटी प्रबन्धकीय समिति के हुई बैठक, कई प्रस्तावों की दी गई मंजूरी।
हजारीबाग:- डीएमएफटी प्रबन्धकीय समीति के बैठक सोमवार को उपायुक्त नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। मौके पर डीएमएफटी से संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल विकास, महिला बाल कल्याण, पर्यावरण संरक्षण, आधारभूत संरचनाओं आदि विषयों पर गहन समीक्षा की गईं।
मौके पर स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित विषय पर मानव संसाधनों के तहत विशेषज्ञ शिशु चिकित्सकों, रेडियोलॉजिस्ट के पद के लिए नये सिरे से विज्ञापन प्रकाशित कर अग्रेत्तर कार्यवाही शुरू करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व में प्रकाशित भर्ती विज्ञापन के आलोक में सिविल सर्जन ने बताया कि अधिकांश पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
इसपर उपायुक्त ने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदस्थापन के संदर्भ में लचीलापन रूख अपनायें। साथ ही डीएमएफटी से अटल क्लिीनिक का जिर्णोद्धार, डेंटल चेयर के आवश्यकतानुसार क्रय करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में शिक्षा की समीक्षा के क्रम में प्राथमिक, मध्य एवं उच्च विद्यालयों के सुदृढ़िकरण के संदर्भ में उपस्थापित लगभग 26 विद्यालयों के प्रस्ताव के संबंध में उपायुक्त ने शिक्षा एवं अभियंत्रण विभाग को समन्वय के साथ चिन्हित विद्यालयों का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सुदृढ़िकरण से संबंधित औचित्य से पूर्णतः आश्वास्त हो लें साथ ही किसी अन्य योजना के साथ डुल्पीकेसी न हो यह सुनिश्चित करने व प्राथमिकता के आधार पर चयनित कार्य को गुणवत्ता के साथ सम्पन्न कराने को कहा।
वहीं जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों, आवासीय छात्रावासों की मरम्मति का कार्य सबसे पहले करायें ताकि शैक्षणिक गतिविधि प्रभावित न हो।
बैठक में कौशल विकास के तहत कटकमदाग प्रखण्ड के आत्मा कार्यालय परिसर में किसानों के लिए आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण की स्वीकृति दी गई।
वहीं डाडी प्रखण्ड के डाडी ग्राम पंचायत में नहाने का साबुन निर्माण केन्द्र हेतु भवन के उन्नयन कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई। इस क्रम में रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत बरही के बसियों में चावल एवं दाल प्रोसेसिंग यूनिट में ट्रांस्फरमर अधिष्ठापन, बरही के गौरियाकरमा में जेएसएलपीएस एवं गव्य विकास के माध्यम से डेयरी प्रोसेसिंग यूनिट लगाने, खनन प्रभावित क्षेत्रों में कौशल विकास केन्द्र सह सामुदायिक भवन निर्माण आदि के प्रस्तावों को स्वीकृति करते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करने निर्देश दिया गया।
इस क्रम में विष्णुगढ़ के रमुआ में ब्रांस एण्ड ब्रोन्ज कलस्टर के लिए पक्का संपर्क पथ एवं चाहरदिवारी निर्माण की सैद्धांतिक सहमति देते हुए डीएमएफटी के अधिकारियों का स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।
मौके पर जिले में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एजेंसी के साथ समनव्य कर गति बढ़ाने व गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। वहीं ईचाक, दारू, केरेडारी, सदर एवं पदमा प्रखण्डों के चिन्हित 16 स्थानों पर आंगनबाड़ी केन्द्रों के मॉडलीकरण के प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रक्रिया शुरू करते हुए गति लाने के उद्देश्य से लघु सिंचाई विभाग को टैग करने का निर्देश दिया। साथ ही मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं के अद्यतन एवं बोरवेल मरम्मति की स्वीकृति दी गई।
मौके पर ओकनी तालाब के विविध कार्य के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में पथ, पुल-पुलिया आदि के निर्माण पर भी विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर निविदा प्रारूप एवं निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारी एवं सदस्यों को लेकर मूल्यांकन समिति के गठन का निर्देश दिया। वहीं डीएमएफटी कोषांग कार्यालय कक्ष के उन्नयन कार्य, नियंत्रण कक्ष के मॉडल के अनुरूप कार्य समन्वय एवं ससमय कराने का निर्देश दिया।
बैठक में डीसी के अलावा डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन, समाज कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न कार्यपालक अभियंता सहित डीएमएफटी के सदस्य मौजूद थे।
Apr 26 2023, 17:53