विश्व मलेरिया दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान
रोहतास : मलेरिया से बचाव एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित एड्स विभाग में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिले को मलेरिया मुक्त करने एवं लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकार डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मलेरिया से बचाव नही होने पर यह मस्तिष्क ज्वर का रूप धारण कर लेता है और इससे लोगों की मौत भी हो जाती है। इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।
उन्होंने बताया कि मलेरिया का मुख्य लक्षण ठंड लगना, कपकपी, सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, तेज़ बुखार एवं अत्यधिक पसीने आना है।
एसीएमओ ने बताया कि मलेरिया का लक्षण दिखने पर स्थानीय सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकते है तथा जिले के सभी सरकारी अस्पताल में मलेरिया का निःशुल्क जांच एवं इलाज मौजूद है।
मौके पर मलेरिया विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।
रोहतास से दिवाकर तिवारी






Apr 26 2023, 15:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k