विश्व मलेरिया दिवस पर चलाया गया जागरूकता अभियान


रोहतास : मलेरिया से बचाव एवं इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मंगलवार को विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल स्थित एड्स विभाग में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान जिले को मलेरिया मुक्त करने एवं लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करने का शपथ दिलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकार डॉ अशोक कुमार ने कहा कि मलेरिया से बचाव नही होने पर यह मस्तिष्क ज्वर का रूप धारण कर लेता है और इससे लोगों की मौत भी हो जाती है। इसलिए इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता।

उन्होंने बताया कि मलेरिया का मुख्य लक्षण ठंड लगना, कपकपी, सिरदर्द, उल्टी, चक्कर आना, तेज़ बुखार एवं अत्यधिक पसीने आना है।

एसीएमओ ने बताया कि मलेरिया का लक्षण दिखने पर स्थानीय सरकारी अस्पताल में संपर्क कर सकते है तथा जिले के सभी सरकारी अस्पताल में मलेरिया का निःशुल्क जांच एवं इलाज मौजूद है।

मौके पर मलेरिया विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध होगी विधि सम्मत कार्रवाई : डीएम

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने भू-अर्जन से संबंधित कार्यो की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

इस दौरान भूअर्जन से संबंधित मामलों में मुआवजा भुगतान करने एवं अधियाची पदाधिकारियों द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के बारे में विस्तार से समीक्षा करते हुए डीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किए।

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि डीएफसीसीआईएल द्वारा कराये जा रहे 70 मामलों में से 09 ऐसे मामलें है, जिसमें भूस्वामियों के द्वारा पुनर्मूल्यांकन कराकर मुआवजे की मांग किये जाने के कारण संरचना को अभी तक नहीं हटाया गया है। जिसके कारण निर्माण कार्य अवरुद्ध है। जिसके लिये अधियाची पदाधिकारी के द्वारा उक्त मामलें में पुनर्मूल्यांकन कराने हेतु अनुरोध किया गया है।

जिसपर डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उन सभी मामलों में संबंधित अभियंता से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश जारी किया।

वहीं सभी अधियाची पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिन मामलों में अभी तक मुआवजे का भुगतान नहीं हुआ है और रैयत निर्धारित मुआवजे को प्राप्त नहीं कर रहे हैं तो वैसे मामलों में मुआवजा राशि के अभिलेख को व्यवहार न्यायालय में जमा करवाते हुये लंबित कार्य को ससमय पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें तथा जिन मामलों में मुआवजे के भुगतान के संबंध में दुबारा मूल्यांकन करने हेतु बताया जा रहा है, उस संबंध में लिखित रूप से पूर्ण कारण सहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं कि किन परिस्थिति में दुबारा मूल्यांकन दर निर्धारित कर भुगतान करने की अनुशंसा की जा रही है।

डीएम ने कहा कि वैसे मामलें जिसमें अधियाची पदाधिकारियों द्वारा दुबारा मूल्यांकन पर मुआवजा भुगतान करने हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है। वैसे सभी मामलों की जांच जिला स्तरीय गठित कमिटी से कराते हुये जांच प्रतिवेदन प्राप्त कर भुगतान करने की कार्रवाई करें।

सभी अधियाची पदाधिकारियों द्वारा भूअर्जन के पश्चात योजनाओं के क्रियान्वयन आदि में उत्पन्न हो रही समस्याओं के निदान हेतु जब एक बार पुलिस बल एवं प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराये जाने के बाद भी संबंधित समस्याओं का समाधान नहीं हो पाता है तो वैसे मामलों में संबंधित व्यक्तियो के विरुद्ध अधियाची विभाग के एजेन्सी द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें, ताकि दुबारा उनके द्वारा निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं किया जा सके। जबकि कोचस एवं दिनारा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अधियाचित भूमि पर अतिक्रमण हटाने हेतु नियमानुसार नोटिस निर्गत कर अतिक्रमण को हटवाना सुनिश्चित करें।

मौके पर एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता सासाराम, डिहरी उप मुख्य परियोजना प्रबंधक, डीएफसीसीआईएल डीडीयू परियोजना निदेशक, सासाराम एवं परियोजना निदेशक सहित कई अंचल अधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित अधियाची विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का 29 एवं 30 अप्रैल को होगा चयन

रोहतास : आगामी मई माह में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली 89 वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोहतास जिला एथलेटिक्स टीम के खिलाड़ियों का चयन 29 एवं 30 अप्रैल को होगा।

शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में सुबह 8 बजे से चयन प्रतियोगिता के आधार पर खिलाड़ियों को चयनित किया जाएगा।

इस आशय की जानकारी देते हुए जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि चयन प्रतियोगिता बालको एवं बालिकाओ के पांच आयु वर्ग में आयोजित की जाएगी।

जिसमें अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18, अंडर 20 एवं महिला एवं पुरुष वर्ग के एथलीट हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि गत बुधवार को जिला एथलेटिक्स संघ की बैठक जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें चयन प्रतियोगिता से संबंधित कई निर्णय लिए गए तथा उक्त प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे उन्हीं खिलाड़ियों को राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।

चयन प्रतियोगिता में एंट्री फी के रूप में ₹100 प्रति एथलीट लिया जाएगा। जबकि 29 अप्रैल को सिर्फ बालक और 30 अप्रैल को सिर्फ बालिका वर्ग के खिलाड़ी उपस्थित होंगे।

चयन प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर, 10000 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो एवं किड्स जैवलिन की स्पर्धा आयोजित की जाएंगी। सभी खिलाड़ियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपना आधार कार्ड एवं जन्मतिथि का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक होगा।

खिलाड़ियों के चयन के लिए पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय तकनीकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, मनोज कुमार, जयशंकर कुमार एवं करन कुमार शामिल हैं। साथ ही सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि सभी खिलाड़ी अपना एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूआईडी नंबर भी अपना पंजीयन कर प्राप्त करेंगे बिना यूआईडी नंबर के राज्य प्रतियोगिता में एंट्री नहीं होगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: दाह संस्कार के 10 दिन बाद मृत युवक प्रेमिका संग हरियाणा से गिरफ्तार

रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा गांव से प्रेम प्रसंग का एक विचित्र मामला सामने आया है। जहां रोहतास पुलिस ने एक युवक के दाह संस्कार के 10 दिन बाद उसे हरियाणा के पानीपत से प्रेमिका के साथ हिरासत में ले लिया है।

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय ने बताया कि जिस युवक की हत्या की बात बता परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसे पुलिस ने उसकी प्रेमिका के साथ सकुशल हरियाणा के पानीपत से बरामद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अनुसंधान के क्रम में युवक के जिंदा होने की जानकारी मिली तथा गहनता से जांच करने पर पुलिस को युवक के हरियाणा में होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसका सत्यापन कर रोहतास पुलिस की एक टीम को हरियाणा भेजा गया। जहां से पुलिस ने युवक को उसकी प्रेमिका के साथ सकुशल बरामद कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि लड़के के अनुसार वो अपनी प्रेमिका के साथ हरियाणा चला गया था तथा किसी कारणवश उसका घर से संपर्क नहीं हो सका। जिसके कारण घरवाले इस पूरे मामले से अनभिज्ञ रहे।

उन्होंने बताया कि परिवार ने किस आधार पर हत्या का केस दर्ज कराया गया था, इस बिंदु पर भी पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि लड़का-लड़की दोनों बालिग हैं, इसलिए पहले उन्हें कोर्ट में पेश करेंगे उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि नौडिहा गांव के उमेश तिवारी का बेटा मुकेश तिवारी गत 2 अप्रैल 2023 को हीं घर से रायपुरचोर बाजार के लिए निकला था। लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा बहुत तलाश करने पर भी जब वह नहीं मिला, तब पिता उमेश तिवारी ने इसकी सूचना शिवसागर थाने की पुलिस को दी थी। इस बीच गत 11 अप्रैल को कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला। जिसका पोस्टमार्टम भभुआ मे कराया गया था। वहीं 13 अप्रैल को जब उमेश तिवारी को अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली तो परिजनों ने मौके पर पहुंच शव की पहचान मुकेश तिवारी के रूप में कर दी तथा परिजनों ने उसी रात शव को नौडिहां लाकर उसका दाह संस्कार भी कर दिया। इसके बाद 14 अप्रैल को मामले में परिजनों ने शिवसागर थाने में हत्या और अपहरण का आरोप लगाते हुए 6 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके बाद इस पूरे मामले में एक अलग अध्याय हीं सामने आया है। जिससे बिहार पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। 

जबकि बड़ा सवाल यह है कि जिस युवक के शव को परिजनों ने अपना पुत्र कह कर अंतिम संस्कार कर दिया। वो शव आखिर में किसका था। जिसका जवाब देने वाला फिलहाल कोई नहीं है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

70 किलो गांजा व 6.5 लाख रूपये के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

रोहतास: दिनारा प्रखंड क्षेत्र में युवाओं को नशे की लत लगाने वाले तस्करों पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई स्थानीय थाना के पुलिस ने की है। पुलिस ने एक तस्कर को 70 किलो गांजे और 6.5 लाख रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है।दरअसल प्रखंड क्षेत्र में युवाओं को गांजा की लत लगाकर नशे की गर्त में भेजने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। इसी के चलते दिनारा पुलिस इस तरह के कारोबार में संलिप्त तस्करों पर कार्रवाई कर रही है।

 स्थानीय थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेन बाजार में पंचायत सरकार भवन के समीप स्थित अपने मकान से नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ गांव निवासी इंद्रासन यादव का पुत्र शिवमुनी यादव गांजा बेचने का काम करता है। जिसके बाद पुलिस छापेमारी कर आरोपित घर से 70 किलो गांजा और 6.5 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं।

 इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नटवार थाना क्षेत्र के महरोढ़ निवासी इंद्रासन यादव के पुत्र शिवमुनी यादव को दिनारा स्थित मकान से 70 किलो गांजा व साढ़े छह लाख नगद राशि के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।उन्होंने बताया कि गांजा तस्करी को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।

जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर चिन्हित जगहों पर छापेमारी की गई।बरामद 70 किलो गांजा कि कीमत अनुमानतः लगभग छह लाख आंकी गई।

थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध धंधा करने वाले हिरोइन तस्कर,गांजा व्यवसाई,शराब कारोबारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से जुड़े अन्य लोगों की जांच में जुट गई है।

रोहतास: आगामी 21 मई को मनाया जाएगा शेरशाह महोत्सव- डीएम

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शेरशाह महोत्सव को लेकर एक तैयारी बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान डीएम ने कहा कि मध्यकालीन इतिहास में शेरशाह सूरी के योगदान एवं समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए जिले में आगामी 21 एवं 22 मई को शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का आयोजन बड़े हीं धूमधाम से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव को लेकर डीडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की जाएगी। जिसके माध्यम से पूरी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार होगी।

बैठक में कलाकारों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गई तथा डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया की महोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। पहले दिन शेरशाह महोत्सव का आगाज प्रभात फेरी से किया जाएगा जिसके बाद गायन, कवि सम्मेलन तथा मुशायरे का आयोजन होगा।

वहीं दूसरे दिन कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम से पूर्व कलाकारों का रिहर्सल भी कराया जाएगा।

अंत में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने कई दिशानिर्देश देते हुए उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे तथा सहमति के पश्चात उन्हें अमल में लाने का निर्देश दिया गया।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सीएस डॉ केएन तिवारी, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल, सदर एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ संतोष कुमार, उत्पाद आयुक्त अमृता कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार, डीपीआरओ पुष्कर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी, रश्मि कुमारी, खुशबू पटेल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा कर अकीदतमंदों ने मांगी दुआएं, बांटी बधाईयां

रोहतास : पूरे जिले में ईद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहो पर अकीदतमंदों ने पहले नमाज अदा की ,फिर नन्हे मुन्हे बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा वर्ग के लोगो ने एक दूसरे को बधाई दी।

आपसी सौहार्द एवं प्रेम का प्रतीक कहे जाने वाले इस त्योहार को परम्परागत तरीके से भाईचारे के साथ मनाया गया।

मुस्लिम अनुवाईयो ने शनिवार की सुबह से ही घर परिवार से लेकर रिश्तेदारों में बधाइयां दी तथा ईद का पर्व जश्न के साथ मनाने के लिए एक दूसरे को आमंत्रित भी किया।

वहीं ईद पर्व की बधाइयां सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, टिवटर, वास्ट्सप आदि पर भी जमकर दी जा रही है।

इस मौके पर अल्पसंख्यक बहुल इलाकों के गलियों व मुहल्लों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है,जो देखने में बहुत मनोरम लग रहा था। अन्य समुदायों के लोगों ने भी इस मोहब्बत के पर्व में शरीक होकर बधाई दी तथा मिष्ठान, फल तथा तरह-तरह के व्यंजनो का स्वाद चखा।

सुबह से हीं लोग सफेद कुर्ता पजामा पहन कर सड़कों पर एक दूसरे को बधाइयां देते दिखे तथा परिवार के सदस्यों का एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहा। इस दौरान शहर की अधिकांश दुकानें बंद रही तथा जिला पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजामात के बीच जगह जगह दंडाधिकारी के साथ प्रर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी।

वहीं डीएम एसपी सहित सभी वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी भी जगह जगह गश्त करते दिखे। पर्व को लेकर शहर की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा गया था।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ईद को लेकर सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

रोहतास। रमजान पर्व को लेकर अंतिम जुम्मे को जिला मुख्यालय सासाराम में सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। 

इस दौरान शहर की सुरक्षा व्यवस्था एवं साफ सफाई का भरपूर जायजा लिया गया तथा अधिकारियों ने शहर की विभिन्न सड़कों एवं गलियों से गुजरते हुए सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को कई दिशा निर्देश दिए।

 वहीं शहर में विभिन्न जगहों पर स्थित मंदिर मस्जिदों व आसपास की जगहों का विशेष रूप से मुआयना किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम ने शहर के बौलिया रोड, रौजा रोड, धर्मशाला, चौखण्डी मोड, नवरत्न बाजार, चौक बाजार आदि जगहों का भ्रमण किया। 

उन्होंने कहा कि सभी प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से शहर के विभिन्न जगहों पर सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे तथा पर्व को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। 

फ्लैग मार्च के दौरान डीएसपी संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित भारी संख्या में सुरक्षाबल उपस्थित रहे।

*यूपी में हुए भीषण सड़क हादसे में रोहतास के तीन लोगों की दर्दनाक मौत, चार अन्य घायल*

रोहतास : उत्तर प्रदेश के चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर शुक्रवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में रोहतास जिले के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि इस घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं। 

घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे के आसपास की है। जिसके संबंध में बताया जाता है कि रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत विसंभरपुर निवासी राजकिशोर चौधरी अपने परिवार के साथ विंध्याचल मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए जा रहे थे। 

इसी दौरान चंदौली जिले के झांसी गांव के समीप नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में घुस गई। जिससे कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मृतकों की पहचान रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के विसंभरपुर निवासी 32 वर्षीय राजकिशोर चौधरी एवं उनके पुत्र 5 वर्षीय आरूष चौधरी और उनके साले मढ़ैना गांव के निवासी 22 वर्षीय शैलेश कुमार के रूप में हुई है।

इधर घटना की सूचना पाते ही सगे सम्बन्धियों में कोहराम मच गया।

वहीं दूसरी ओर रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित टोल प्लाजा के पास अपने ड्यूटी पर जा रही पिंकी किन्नर की मौत ट्रक के धक्के से हो गई। 

घटना के संदर्भ में किन्नर गुड्डी ने बताया कि दिनारा के किन्नर पिंकी ड्यूटी के लिए सासाराम टोल प्लाजा पर जा रही थी तभी एक ट्रक ने धक्का मार दिया। जहां गंभीर हालत में किन्नर पिंकी को एन एच आई के एंबुलेंस कर्मियों ने सदर अस्पताल सासाराम पहुंचाया तथा इलाज के दौरान किन्नर की मौत हो गई।

घटना के बाद किन्नर समाज लोगों में मातम छाया हुआ है। वहीं लोगों ने सरकार से सहायता की भी मांग की है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बाइक सवार तीनअपराधियों को देशी पिस्तौल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन

रोहतास। जिले के नटवार थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जहां पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देशी पिस्तौल व तीन 315 बोर के खोखा समेत पल्सर बाइक भी बरामद किया गया है ।

घटना के संदर्भ में नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि बुधवार की सन्ध्या करीब चार बजे प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बलिया राजपुर पथ से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

जहां कड़ाई से पूछताछ के दौरान उक्त अपराधियों ने दिनारा थाना क्षेत्र के बिसिकाला गावं मेंहथियार बनाने वाले जगह को भी बताया। जहां से हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

पकड़े गए तीनो अपराधियों की पहचान पुर्नवासी शर्मा उर्फ नागेंद्र शर्मा, महाबीर शर्मा दोनों पिता बबन शर्मा तथा रौशन शर्मा पिता बिहारी शर्मा बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगिना निवासी के रूप में की गई है। जहां पुलिस ने अग्रिम करवाई करते हुए तीनों अपराधियों को जेल भेज दिया है।