कोरोना संक्रमण के मामले में मामूली राहत, पिछले 24 घंटे में 7 हजार नए केस, 69 दिन बाद सबसे कम एक्टिव केस
#corona_virus_cases_in_india
भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इस बीच आज कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी राहत देखी गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटे में देश में 7,178 नए मामले सामने आए है। इससे पहले रविवार को कोरोना के 10,112 नए केस आए थे।कल की तुलना में आज 2,934 नए मामले कम आए। वहीं, शनिवार को 12,193 नए केस मिले थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में रविवार को 7,178 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं।देश में कुल 16 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इन 16 मौतों के साथ देश में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,345 हो गई है, जिनमें से आठ का मिलान केरल से किया गया है।
सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम
देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 69 दिनों के बाद कम हो गई है।कोरोना के नए मामलों में करीब 3 हजार की गिरावट के बीच देश में एक्टिव केस की संख्या में भी कमी आई है। देश में 69 दिन बाद कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या में गिरावट आई। अभी 65,683 एक्टिव केस चल रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 67,806 थी।
केंद्र ने राज्य सरकारों को लिखा पत्र
केंद्र द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता के किसी भी क्षेत्र में पूर्वव्यापी कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को लिखे पत्र में उनसे किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है।
Apr 24 2023, 15:03