बार काउंसिल ऑफ इंडिया' ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का किया विरोध, पारित किया प्रस्ताव

डेस्क: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने का विरोध करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने अपने प्रस्ताव में कहा है, 'ज्वाइंट मीटिंग की एकमत राय है कि समलैंगिक विवाह के मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए और विविध सामाजिक-धार्मिक पृष्ठभूमि के हितधारकों के एक स्पेक्ट्रम को ध्यान में रखते हुए, यह सलाह दी जाती है कि यह सक्षम विधायिका द्वारा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक समूहों को शामिल करते हुए एक विस्तृत परामर्श प्रक्रिया के बाद निपटाया जाए।'

इस मामले में बार काउंसिल ऑफ इंडिया, दिल्ली के अध्यक्ष और एडवोकेट मनन कुमार मिश्रा ने कहा, 'बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सभी प्रतिनिधियों का मानना था कि भारत जैसे देश में समलैंगिक विवाह को हम मान्यता नहीं दे सकते। इससे हमारे देश की मूलभूत संरचना पर बुरा असर पड़ेगा। हम सुप्रीम कोर्ट में IA(अंतर्वर्ती आवेदन) फाइल करेंगे और इसका विरोध करेंगे।'

 

बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने की मांग संबंधी याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होनी है लेकिन शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर ये बात कही गई थी कि जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एस. रविंद्र भट उपलब्ध नहीं है, जिसकी वजह से सुनवाई नहीं हो सकेगी। सुनवाई वाली पीठ में इन दोनों जस्टिस के अलावा डीवाई चंद्रचूड़, हिमा कोहली और पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं।

हफ्ते भर की जंग में तबाह हो गया सूडान, 400 लोगों की मौत, हजारों लोग बेघर, संघर्ष अब भी जारी, कई शहर पूरी तरह से बर्बाद

सूडान पिछले एक हफ्ते से जल रहा है। सूडान में 15 अप्रैल से सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जारी संघर्ष में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी खार्तूम सहित सूडान के कई शहर तबाह हो चुके हैं।

सूडान में जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। बावजूद इसके जंग अभी जारी है।

सूडान में सेना प्रमुख जनरल अब्देल फत्ताह अल बुरहान और आरएसएफ के प्रमुख जनरल मोहम्मद हमदान दगालो के बीच वर्चस्व की जंग जारी है। सूडान में सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच जंग कौन जीतेगा, इस बात को लेकर भी चर्चा होने लगी है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अल-बुरहान की सेना आरएसएफ की तुलना में अधिक मजबूत है। ऐसे में अर्धसैनिक बलों के जीत की संभावना कम लगती है। हालांकि शहरी क्षेत्रों में अर्धसैनिक बल के जवान सेना पर हावी रहेंगे।

पड़ोसी देशों के लिए भी खतरा

अलजजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, जारी हिंसा की चपेट में और कई मुख्य शहर जल्दी ही आ सकते हैं। मालूम हो कि यह हिंसक झड़प सूडान की राजधानी खार्तूम से शुरू हुई थी लेकिन अब इस जंग ने ओमडुरमैन और दारफुर समेत कई शहरों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इंटरनेशनल क्राइसिस ग्रुप का कहना है कि सेना और अद्धसैनिक बलों के बीच जारी यह हिंसा एक युद्ध का रूप ले रही है। आगे चल कर इस युद्ध का प्रभाव पड़ोसी देशों पर भी पड़ सकता है ऐसे में भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

सूडान से बाहर आ सकती है लड़ाई

वाशिंगटन स्थित सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज के कैमरून हडसन का कहना है कि हिंसा सूडान की सीमाओं के पार बढ़ सकती है। हडसन कहते हैं कि चुनौती यह है कि संघर्ष देश के हर कोने में फैला हुआ है। ऐसे में यह लड़ाई सूडान के बाहर आती है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

मालूम हों कि जारी हिंसा के बीच खार्तूम में कई अस्पताल बंद हो गए हैं। इस हिंसा के बीच भारत के भी कई लोग सूडान के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हैं। यौन शोषण, बलात्कार जैसी घटनाएं यहां काफी बढ़ गई है। बताते चलें कि सूडान में अक्तूबर 2021 में नागरिकों और सेना की संयुक्त सरकार का तख्तापलट हुआ था। जिसके बाद से ही सेना और अर्धसैनिक बल आमने-सामने हैं।

पढ़िए, अजीबोगरीब घटना, विमान से आया 1 अरब 23 करोड़ रुपये का सोना, कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही गायब

एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोने (Gold) से भरा का एक बड़ा कंटेनर गायब हो गया। इस कंटेनर में 1 अरब 23 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना था।

मामले को लेकर एक जांच अधिकारी ने बताया कि कार्गो में सोना आया था। लेकिन टर्मिनल से ही गायब हो गया, जिसका खुलासा अनलोडिंग के वक्त हुआ।

'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। इसको लेकर इंस्पेक्टर स्टीफन डुइवेस्टिन ने बताया कि पियर्सन एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल को सोने से भरा एक कंटेनर आया था। लेकिन जब इसे अनलोड करने की बारी आई, तो ये गायब था.

इंस्पेक्टर स्टीफन ने कहा कि कंटेनर के एयरपोर्ट पर आने तक इसे देखा गया था। लेकिन जब प्लेन को अनलोड किया गया, तब अचानक इसके मिसिंग होने की खबर आई। इसे कब और किसने गायब किया, पता नहीं चल सका. फिलहाल, जांच जारी है। स्टीफन ने यह नहीं बताया कि सोना कहां से आया था और कहां के लिए जा रहा था।

'टोरंटो सन' ने बताया कि हो सकता है सोने को उत्तरी ओंटारियो की एक खदान से बैंकों के लिए टोरंटो भेजा गया हो। इस चोरी के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह हो सकते हैं। चोरी की ऐसी वारदात पहले कभी नहीं देखी गई। हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा इस घटना को विमान यात्रियों की सुरक्षा से जोड़कर नहीं देखने की बात कही गई है।

जब ब्राजील में हुई थी सोने की चोरी

चोरी की ऐसी ही एक घटना 2019 में ब्राजील से सामने आई थी। तब साओ पाउलो शहर के ग्वारुलहोस एयरपोर्ट में आठ हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों के भेष में एंटर किया था और करीब 2 अरब रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए थे। इस सोने को अमेरिका के न्यूयॉर्क और स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख भेजा जाना था।

पूरी वारदात को महज 3 मिनट में अंजाम दिया गया था। बदमाश दो नकली पुलिस वैन में सवार होकर आए थे। उन्होंने एयरपोर्ट के गार्डों को बंधक बनाकर सोना चुराया था, वो भी बिना गोली चलाए।

15 को नहीं तो 16 को अतीक अहमद को मारते', तीनों शूटर लाइव रिपोर्टिंग के जरिए ले रहे थे पल-पल का अपडेट

माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ अब इस दुनिया में नहीं हैं। इसी महीने की 15 तारिख को तीन बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया। अब इस हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हत्या से करीब 2:30 घंटे पहले तीनों बदमाश, जिस होटल में रुके थे वहां से निकल चुके थे।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले शूटर लवलेश होटल से निकला। इसके बाद सनी और अरुण निकले। तीनों ई रिक्शा से कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंचे थे। बदमाश अतीक और अशरफ की हर हाल में हत्या करना चाहते थे। अगर 15 तारीख को हत्या नहीं कर पाते तो वह 16 को दोबारा मर्डर की कोशिश करते। मीडिया अतीक और असद की लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी। टीवी पर खबरें चल रही थीं। इसी के जरिए तीन बदमाश अतीक और अशरफ के एक-एक मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे।

इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सनी बताया जा रहा है। हालांकि, अन्य दो बदमाश लवलेश और अरुण सनी को पहले से नहीं जानते थे। वह किसी दूसरे के माध्यम से सनी तक पहुंचे थे। पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि तीनों बड़ा बदमाश बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अतीक और अशरफ की हत्या की। पुलिस की टीम ने तीनों से पूछताछ की है।

पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक, तीनों बदमाश मीडियाकर्मी बनकर वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। पत्रकार अतीक और अशरफ से सवाल कर रहे थे। तभी तीनों ने अचानक ही पिस्टल से दोनों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई। जिस समय यह घटना हुई। उस समय काफी संख्या में अतीक और अशरफ की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी। इस हत्याकांड को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। इसी साल फरवरी में 24 तारीख को राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल, राजीव बिंदल बने हिमाचल के नए प्रदेश अध्यक्ष

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश में बड़ा फेरबदल करते हुए डॉ. राजीव बिंदल को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही भाजपा आलाकमान ने प्रदेश अध्यक्ष के बाद संगठन में दूसरे सबसे ताकतवर माने जाने वाले प्रदेश संगठन महासचिव को भी बदल दिया है। पार्टी ने सिद्धार्थन को हिमाचल प्रदेश भाजपा का नया प्रदेश महामंत्री (संगठन) नियुक्त किया है।

इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दी है। अरुण सिंह ने पत्र जारी करते हुए लिखा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने डॉ. राजीव बिंदल को हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्ति किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

बता दें कि इससे पहले भी डॉ. राजीव बिंदल राज्य के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके है। हाल ही में सुरेश कश्यप ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद से यह पद खाली था। भाजपा की विधानसभा चुनाव में हार के चार महीने बाद यह बड़ा फैसला लिया गया है।

अतीक-अशरफ हत्याकांड में हुए कई बड़े खुलासे, ई-रिक्शा से वारदात को अंजाम देने आए थे शूटर

डेस्क: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं। इस हत्याकांड में तीन ही शूटर शामिल हैं, जांच में किसी चौथे शख्स का नाम सामने नहीं आया है। आरोपी सन्नी को दिल्ली में जिगाना पिस्टल गोगी गैंग के लोगों ने दी थी। सन्नी को दिल्ली-एनसीआर में कोर्ट में किसी गैंगस्टर को मारने का टास्क दिया गया था, लेकिन ये काम पूरा नहीं हुआ, लिहाजा पिस्टल सन्नी के पास ही थी।

अतीक को मारने ई-रिक्शा से आए थे हमलावर

अतीक हत्याकांड के दिन तीनों शूटर ई- रिक्शा से अस्पताल पहुंचे थे और हत्याकांड को अंजाम दिया था। 13 अप्रैल को अतीक-अशरफ की CJM कोर्ट में पेशी के दौरान भी तीनों शूटर कोर्ट तक आए थे लेकिन भीड़-भाड़ होने की वजह से वो बाहर ही रहे और पूरी रेकी की। तीनों शूटरों ने बताया कि वो बड़ा माफिया और बड़ा गैंगस्टर बनना चाहते हैं, इसलिए अतीक और अशरफ को मारा।

अतीक और अशरफ की हत्या का मास्टरमाइंड सन्नी है। उसी ने लवलेश तिवारी और अरुण को तैयार किया था। 15 अप्रैल को होटल से शाम 7:30 बजे सबसे लवलेश तिवारी निकला था, उसके बाद दोनों शूटर निकले थे। तीनों शूटर मीडिया के जरिए अतीक और अशरफ की पल-पल की खबर ले रहे थे। अतीक और अशरफ को अस्पताल में ही मारने का प्लान तय था। अगर ये लोग 15 अप्रैल को इस वारदात को अंजाम नहीं दे पाते तो 16 या 17 अप्रैल को अंजाम देते।

देश के दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, जंतर-मंतर पर छलका पहलवानों का दर्द

डेस्क: एक बार फिर देश के दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय कुश्ती महासंघ से विवाद पर जारी धरने के बीच पहलवानों ने जंतर-मंतर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान साक्षी मलिक ने कहा, ''इंतजार करते करते ढाई महीने हो गए हैं, रिपोर्ट सबमिट हुई है या नहीं हमें नहीं पता।

 हमारे सामने अब तक कोई भी रिपोर्ट नहीं आई है। अब रिपोर्ट सबके सामने आनी चाहिए। सरकार ने ढाई महीने से हमारी मांग पर एक्शन नहीं लिया। खेल मंत्रालय के अधिकारी हमारा फोन नहीं उठाते। लोग कह रहे हैं कि हमारा प्रदर्शन झूठा था, यह हमें बर्दाश्त नहीं। इस मामले में दो दिन भी लगने नहीं चाहिए थे। एक लड़की नाबालिग है। यह एक संवेदनशील मुद्दा है। हमारी शिकायत झूठी नहीं है। सच्चाई की लड़ाई लड़ी है और हम जरूर जीतेंगे।

इस दौरान भारत को पदक दिलाने वाले एथलीट्स के आंसू भी छलक पड़े। साक्षी मलिक और विनेश फोगाट रो पड़ीं। साक्षी ने कहा, ''हम अपना करियर, फ्यूचर और परिवार सब दांव पर लगा कर आए हैं, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं वो बहुत मजबूत हैं। कौन उनके साथ हैं कौन नहीं आप बेहतर जानते हैं. कोई 3 महीना से सब से समय मांग रहे हैं, खेल मंत्रालय से भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।''

'बृजभूषण ने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया'

बता दें कि विरोध प्रदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक बैठे हुए हैं। इन पहलवानों का आरोप है कि बृजभूषण सिंह ने महिला खिलाड़ियों का यौन शोषण किया है। इस संबंध में भारतीय ओलिंपिक संघ और खेल मंत्रालय ने जांच समितियां बनाई थीं लेकिन विनेश ने इन समितियों से नाराजगी जाहिर की थी। अब एक बार फिर ये सभी पहलवान धरने के मूड में आ गए हैं।

जनवरी में भी किया था प्रोटेस्ट

इस साल जनवरी में भी पहलवानों ने जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें ब्रजभूषण को प्रधान कार्यालय से हटाने और डब्ल्यूएफआई को भंग करने की मांग की गई थी। उन्होंने निकाय और उसके प्रमुखों पर पहलवानों के यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था।

चीन में खराब मौसम की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

डेस्क: चीन हमेशा से ही बेमौसम तो कभी भारी बारिश के कारण होने वाले नुकसानों से प्रभावित रहा है। इसी बीच चीन ने एक बार फिर खराब मौसम की चेतावनी देकर अपने देश के लोगों को अलर्ट कर दिया है। चीन के मौसम विज्ञान प्राधिकरण ने रविवार को देश के कुछ हिस्सों में खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के हवाले से कहा कि रविवार की सुबह से सोमवार की सुबह तक दक्षिण चीन के गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आंधी और ओले गिरेंगे।

चीन के इन प्रांतों में भारी बारिश की चेतावनी

केंद्र ने कहा कि जियांग्शी, फुजियान, गुइझोउ, गुआंग्शी और ग्वांगडोंग के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा होगीए कुछ स्थानों पर प्रति घंटे 50 मिमी तक वर्षा होगी। केंद्र ने जनता को आकस्मिक बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी के धंसने के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है और बाहरी गतिविधियों को कम करने की अपील की है।

चीन में कुछ दिन पहले कीड़ों की बारिश की खबर भी काफी चर्चा में रही थी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे थे, जिनमें चीन की राजधानी बीजिंग में कीड़ों की बारिश का होना बताया गया। हालांकि कुछ लोगों ने इन वीडिरूोज को नकली भी बताया था। 

वैसे चीन में बरसात के दिनों में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ जाती हैें। इससे लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ता है। खासकर चीन की ह्वांग हो नदी में आने वाली बाढ़ से उसके किनारे रहने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना हर साल करना पड़ता है।

*भारत में अब पानी की लहरों पर दौड़ेगी मेट्रो, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी*


डेस्क: अबतक आपने मेट्रो को उसकी पटरियों पर ही दौड़ते देखा होगा, लेकिन अब मेट्रो ट्रेन पानी की लहरों पर भी दौड़ती नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के बंदरगाह शहर कोच्चि के आसपास के दस छोटे द्वीपों को जोड़ने वाली देश की पहली वाटर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। जल मेट्रो के अधिकारियों ने कहा कि मेट्रो परियोजना कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित आठ इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाओं से शुरू होगी। 

उन्होंने कहा कि रेल, सड़क और पानी को जोड़ने वाली एकीकृत मेट्रो प्रणाली राज्य के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी, जिसमें कई अंतर्देशीय जल निकायों का उपयोग करने की आवश्यकता पर जोर दिया जाएगा, जो मौजूदा परिवहन नेटवर्क को कम करने में मदद करेगा। यह कोच्चि के रमणीय बैकवाटर के माध्यम से सबसे सस्ती यात्रा प्रदान करेगा।

जानिए वाटर मेट्रो में क्या होगा खास 

मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि जल मेट्रो राज्य में जल परिवहन क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति लाएगी और इससे पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा-कुशल और पर्यावरण के अनुकूल जल मेट्रो सेवा शहरी आवागमन की अवधारणा को बदल देगी। उन्होंने कहा, "जल मेट्रो परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों को वाटर मेट्रो एक नई गति देगी।"

"वाटर मेट्रो एक किफायती और कम समय में लंबी दूरी तय करने में गेम चेंजर साबित होगा। कोच्चि मेट्रो के प्रबंध निदेशक (एमडी) लोकनाथ बेहरा, जो राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) भी हैं, ने कहा कि हमने 15 मार्गों को सुव्यवस्थित किया है जो 75 किलोमीटर को कवर करते हैं और हम कोचीन शिपयार्ड से अधिक विद्युत-चालित हाइब्रिड नौकाओं की उम्मीद करते हैं। सिंगल ट्रिप टिकट के अलावा, यात्री वाटर मेट्रो में साप्ताहिक, मासिक और त्रैमासिक पास का भी लाभ उठा सकते हैं। शुरुआत में हर 15 मिनट में जहाज उपलब्ध होगा।

"वाटर मेट्रो में हम सबसे उन्नत लिथियम टाइटेनाइट स्पिनल बैटरी का उपयोग करते हैं। केरल वाटर मेट्रो लिमिटेड के महाप्रबंधक (संचालन) साजन पी जॉन ने कहा, यह पहली बार है कि इतनी बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक हाइब्रिड नौकाएं सार्वजनिक क्षेत्र में एक कमांड के तहत एक बेड़े के रूप में काम करेंगी।

 उन्होंने कहा कि चौड़ी खिड़कियों वाली पूरी तरह से वातानुकूलित नौकाएं बैकवाटर के आकर्षक दृश्य के साथ एक आरामदायक यात्रा प्रदान करेंगी और फुलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करेंगी। परियोजना की कुल लागत 1,137 करोड़ रुपये है। जर्मन फंडिंग एजेंसी केएफडब्ल्यू और राज्य सरकार ने परियोजना को वित्त पोषित किया।

*आईपीएल मैच में जब अचानक बजने लगा भोजपुरी गाना, हार्दिक पांड्या भी हुए फिदा, नाचने लगे सारे दर्शक*


डेस्क: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले में अचानक मैदान पर भोजपुरी गाना बजने लगा। यह कोई फिल्मी गाना नहीं, बल्कि लखनऊ सुपरजाइंट्स के प्रमोशन में बना खेसारी लाल यादव का गाना "खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा" था, जो कल रिलीज हुआ था। इसी गाने के साथ एकना स्टेडियम में खेसारी लाल यादव ने लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान मैदान में उपस्थित दर्शक इस गाने पर झूमने लगे तो खिलाड़ी भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी इस गाने को खूब इंजॉय किया। 

वही मैच के दौरान जब यह गाना बजा तो गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या भी इसे इंजॉय करते नजर आए। इस बारे में जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह खेसारी लाल यादव को ज्यादा नहीं जानते हैं, लेकिन उन्होंने एक दो गाने सुने हैं। हार्दिक ने खेसारी के सुपरहिट गाना ठीक है का भी जिक्र किया। उधर, मैच के दौरान जब खेसारी लाल यादव से उनका फेवरेट प्लेयर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे खिलाड़ी मेरे फेवरेट हैं। मुझे यहां परफॉर्म करके मजा आ रहा है। इतने बड़े मंच पर भोजपुरी को जो सम्मान मिला है उससे मुझे आंतरिक खुशी मिल रही है। 

 

गौरतलब है कि खेसारी लाल यादव का गाना खेले सुपरजाइंट्स लखनऊवा, कल सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ था। यह गाना लखनऊ सुपरजाइंट्स के सपोर्ट में बनाया गया है, जिसे बहुत 24 घंटे से भी कम समय में 5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है और यह गाना यूट्यूब पर नंबर दो पर ट्रेंड कर रहा है। 

खेसारी लाल यादव के हिट गाने का जलवा कल लखनऊ सुपरजाइंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले में भी देखने को मिला, जहां लोग उनके गाने पर खुद को ढूंढने से रोक नहीं पाए। बता दें कि इस बार आईपीएल में देश की क्षेत्रीय भाषाओं में भी कमेंट्री को शामिल किया गया है, जिसके बाद भोजपुरी की कमेंट्री को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।