पढ़िए, अजीबोगरीब घटना, विमान से आया 1 अरब 23 करोड़ रुपये का सोना, कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते ही गायब
एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से चोरी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सोने (Gold) से भरा का एक बड़ा कंटेनर गायब हो गया। इस कंटेनर में 1 अरब 23 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का सोना था।
मामले को लेकर एक जांच अधिकारी ने बताया कि कार्गो में सोना आया था। लेकिन टर्मिनल से ही गायब हो गया, जिसका खुलासा अनलोडिंग के वक्त हुआ।
'डेली मेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना कनाडा के टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है। इसको लेकर इंस्पेक्टर स्टीफन डुइवेस्टिन ने बताया कि पियर्सन एयरपोर्ट पर 17 अप्रैल को सोने से भरा एक कंटेनर आया था। लेकिन जब इसे अनलोड करने की बारी आई, तो ये गायब था.
इंस्पेक्टर स्टीफन ने कहा कि कंटेनर के एयरपोर्ट पर आने तक इसे देखा गया था। लेकिन जब प्लेन को अनलोड किया गया, तब अचानक इसके मिसिंग होने की खबर आई। इसे कब और किसने गायब किया, पता नहीं चल सका. फिलहाल, जांच जारी है। स्टीफन ने यह नहीं बताया कि सोना कहां से आया था और कहां के लिए जा रहा था।
'टोरंटो सन' ने बताया कि हो सकता है सोने को उत्तरी ओंटारियो की एक खदान से बैंकों के लिए टोरंटो भेजा गया हो। इस चोरी के पीछे संगठित आपराधिक गिरोह हो सकते हैं। चोरी की ऐसी वारदात पहले कभी नहीं देखी गई। हालांकि, स्थानीय प्रशासन द्वारा इस घटना को विमान यात्रियों की सुरक्षा से जोड़कर नहीं देखने की बात कही गई है।
जब ब्राजील में हुई थी सोने की चोरी
चोरी की ऐसी ही एक घटना 2019 में ब्राजील से सामने आई थी। तब साओ पाउलो शहर के ग्वारुलहोस एयरपोर्ट में आठ हथियारबंद बदमाशों ने पुलिस अधिकारियों के भेष में एंटर किया था और करीब 2 अरब रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए थे। इस सोने को अमेरिका के न्यूयॉर्क और स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख भेजा जाना था।
पूरी वारदात को महज 3 मिनट में अंजाम दिया गया था। बदमाश दो नकली पुलिस वैन में सवार होकर आए थे। उन्होंने एयरपोर्ट के गार्डों को बंधक बनाकर सोना चुराया था, वो भी बिना गोली चलाए।
Apr 23 2023, 21:21