हत्या मामले के पांच आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

कटिहार : जिले में पांच आरोपियों को एडीजे 5 के कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। मामला सहायक थाना कांड संख्या 570/ 2019 में रूपेश हत्याकांड मामले में सुनाई है। 

 29 अगस्त 2019 के घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पांच आरोपी ज्योतिष कुमार, पंकज मंडल, तापस कुमार, रंजीत गुप्ता, प्रदीप कुमार दास ने ईटा पत्थर से वार करते हुए रूपेश का निर्मम हत्या कर दिया था। 

 इस पर धारा 302 और 34 के तहत पांचों को उम्र कैद की सजा सुनाया गया, अधिवक्ता प्रतीक शर्मा ने पूरे मामले पर जानकारी दिया।

कटिहार से श्याम

ईद को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक

 

कटिहार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित, ईद को शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाने के लिये जिला प्रशासन द्वारा तमाम नियमों से अवगत करवाते हुए एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने के लिए तमाम व्यवस्था किया जा रहा है। 

फोर्स,मजिस्ट्रेट डेप्लॉयमेंट के साथ साथ वॉच टावर के सहारे शरारती तत्व को नजर रखने मोटरसाइकिल की क्यूआरटी टीम भी विशेष रुप से पूरे जिले में तैनात रहेगा,इसके अलावा प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये सुझाव के आधार पर पार्किंग, लाइट का भी व्यवस्था किया जा रहा है,

 एसपी जितेंद्र कुमार ने जिला वासियों से शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ ईद मनाने की अपील किया।

पति-पत्नी ने किया आत्महत्या, कर्ज का बोझ बताया जा रहा कारण

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पति पत्नी ने आत्महत्या कर लिया है। 

फलका थाना क्षेत्र के पोटिया ओपी के खोता गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मंगल मंडल और उसकी पत्नी ममता देवी कर्ज तले दबे होने के कारण आत्महत्या किया है। 

घटना की पुष्टि करते हुए परिजनों ने कहा कि मंगल मंडल के पैर टूट गया था और पिछले कई दिनों से काम धंधा नहीं होने से वह परेशान था, इस बीच कर्ज के बोझ से परेशान होकर दोनों पति-पत्नी आत्महत्या कर लिया। 

पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

कटिहार से श्याम

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डे-नाइट सिस्टो बॉल टूर्नामेंट का हुआ, पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर तो महिला वर्ग में कटिहार की टीम बनी विजेता

नवादा : जिले में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय डे-नाइट सिस्टो बॉल टूर्नामेंट का समापन हो गया। बिहार के बारह जिला से आये महिला एवं पुरुष टीम ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया।

जिले के मनिहारी में आयोजित इस टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर जबकि महिला वर्ग में कटिहार की टीम विजय हुये। 

तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन खेल मंत्री ने किया था। जबकि समापन के मौके पर भी मनिहारी के विधायक मनोहर प्रसाद बाल श्रम आयोग के हिमांशु चक्रपाणि और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

मनिहारी एसडीओ सिद्धार्थ कुमार ने इस सफल आयोजन के लिए सभी आयोजक खासकर मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार यादव को विशेष रूप से बधाई दिया।

कटिहार से श्याम

घर मे चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगो ने पहले जमकर पीटा फिर किया पुलिस के हवाले

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के इमली गाछ मोहल्ले में लोगों ने मोबाइल और घर का सामान चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया और चोर की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया।

घटना के बारे में मोहल्ले वासियों ने बताया कि काफी दिनों से चोर इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम दे रहे था ,जिससे वहा के लोग काफी परेशान थे।

इसी कड़ी में दो चोर आज एक घर में घुसकर मोबाइल की चोरी कर रहे थे तभी लोगों ने देख लिया और दोनों चोर को पकड़ लिया। फिर क्या था मोहल्ले वासी बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और चोर की जमकर पिटाई कर दी। 

घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों चोर को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई।

दोनों चोर अंबेडकर कॉलोनी के रहने वाले बताए जा रहे हैं,जिनका नाम गोपी और सूरज बताया जा रहा है।

कटिहार से श्याम

बाइक मैकेनिक को गोली मारे जाने के विरोध में आज स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, आरोपियों की गिरफ्तारी की लोगो ने किया मांग

कटिहार : बीते शनिवार की देर शाम मोटरसाइकिल मैकेनिक युवक को गोली मारकर घायल कर देने के मामले को लेकर आज स्थानीय लोगों ने सेमापुर थाना क्षेत्र के बालू घाट पुल के पास जाम कर प्रदर्शन किया। 

लोगों की माने तो बालू घाट पुल पर अपराधिक वारदात की घटनाएं लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते शनिवार की शाम मोटरसाइकिल गैरेज चलाने वाले युवक जब घर लौट रहा था उस दौरान उसे बालू घाट पुल के पास गोली मार दिया गया था। 

 गोली उसके पैर में लगा है और फिलहाल कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। आक्रोशित लोगों ने बालू घाट पुल पर लगातार हो रहे आपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। 

कटिहार से श्याम

कटिहार: बजरंग दल कार्यकर्ता पर हुई कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन


कटिहार: बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने रामनवमी के शोभा यात्रा के बाद सासाराम और नालंदा में बजरंग दल कार्यकर्ता कुंदन कुमार पर कार्रवाई को जबरन सरकार द्वारा फंसाने का आरोप कहते हुये जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया।

 इस दौरान शहर के हरदियाल चौक पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पुतला दहन कर विरोध जताया।

कटिहार: अल करीम यूनिवर्सिटी परिसर में सीमांचल के सबसे बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन

कटिहार: अल करीम यूनिवर्सिटी परिसर में सीमांचल के सबसे बड़े इफ्तार पार्टी का आयोजन। राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम के तरफ से साल 1987 से इस तरह का इफ्तार पार्टी का आयोजन होता आ रहा है ।

बड़ी बात यह है सियासी खींचतान के बीच में सीमांचल के इस इफ्तार पार्टी का आयोजन अपने आप में खास इसलिए होता है क्योंकि यहां सभी दलों के बड़े नेता से लेकर सभी धर्म और सभी पंथ के लोग शामिल होते हैं।

राज्यसभा सांसद अहमद अशफाक करीम इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राजनीति जाति धर्म से ऊपर उठकर सीमांचल के इफ्तार पार्टी का अपने आप में एक खासियत है हर साल के तरह इस बार भी इसका सफल आयोजन हुआ।

90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिए गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए रीता सिंह ने यह कहा

कटिहार में कृषि विज्ञान केंद्र के तरफ से जनजातीय उपयोजना के तहत जनजाति परिवार से जुड़े महिलाओं को बकरी दिया गया लगभग 90 परिवार के महिलाओं को जनजातीय उपयोजना के तहत दिये गये बकरी के बारे में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक रीता सिंह ने कहा कि आमतौर पर यह कहा जाता है

 गरीब परिवार के लिए एटीएम है बकरी, सरकार के निर्देश पर कटिहार के अलग-अलग गांव के ऐसे 90 महिलाओं को चयनित कर बकरी दिया गया है, उम्मीद है 

बकरी देने के साथ बकरी पालन के बारे में जो प्रशिक्षण उन लोगों को दिया गया है

 इसके लाभ लेते हुए आदिवासी जनजाति समुदाय ये महिला आने वाली दिनों में खुद को एवं अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभ्रांत कर पाएंगे।

महज 14 डिसमिल जमीन के लिए खूनी संघर्ष, 1 महिला की मौत आधा दर्जन लोग घायल

कटिहार : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां महज 14 डिसमिल जमीन के लिए हुए खूनी संघर्ष में एक महिला की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग घायल है। घटना जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र के सिरण्डा गांव की है। 

इस मामले में सदर अस्पताल में इलाज करवा रहे घायल मोहम्मद इरशाद ने बताया कि उनके चाचा के साथ उन लोगों का पुराना जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद को लेकर चचेरे भाई के साथ पूरा परिवार मिलकर उन लोगों पर हमला कर दिया।  

धारदार चाकू से वार कर उसकी मां रूबी खातून को मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि मोहम्मद इरशाद उसके पिता और बहन को भी बुरी तरह घायल कर दिया गया है। 

वहीं उन लोगों पर गोली चलाने के आरोप पर मोहम्मद इरशाद ने सफाई देते हुये कहा कि पूरा समाज को पता है उनके चाचा और चचेरे भाई अपराधिक प्रवृत्ति के है। जमीनी विवाद में इस घटना को अंजाम देने के बाद वे लोग बेवजह ऐसा आरोप लगा रहे हैं। जबकि इस विवाद में उनकी मां की हत्या के साथ-साथ उन लोगों को भी तलवार से वार कर घायल कर दिया गया है।

कटिहार से श्याम