पीएनबी के शाखा के अंदर से युवक के 2.11 लाख रुपये लेकर उच्चके हुए फरार, लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने
![]()
रोहतास : बैंक ऑफ इंडिया सासाराम से पीछे लगे उच्चको ने पीएनबी शाखा सासाराम के अंदर एक युवक के बैग से 2 लाख 11 हज़ार नगदी उड़ा ले भागे। 19 अप्रैल 2023 को घटी इस घटना के सीसीटीवी फुटेज को पीड़ित सोनगांवा निवासी शिव प्रसाद साह का पुत्र सुधाकर कुमार ने उपलब्ध कराया है।
बड़ी बात है कि बैंक के अंदर हुए इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी नगर थाना सासाराम की पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे ऐसी घटनाओं को आए दिन अंजाम देने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
घटना के संदर्भ में पीड़ित सुधाकर कुमार ने बताया कि वह बैंक ऑफ इंडिया से 2 लाख नगदी निकालकर अपने पिता शिव प्रसाद साह के पास पीएनबी में राशि निकासी हेतु पहुंचा था। जहां उच्चको ने उसके बैग से 2 लाख 11 हज़ार नकदी उड़ा ले भागे। बैंक के कैमरे में पूरी तरह यह घटना कैद हो गया है। जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि युवक के बैग से उच्चको ने राशि निकाल आराम से भाग निकले।
इधर घटना की सूचना परिजनों ने नगर थाना सासाराम में दे दी है तथा आरोप लगाया है कि पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में पीड़ित का रो रो कर बुरा हाल है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी





Apr 20 2023, 20:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k