केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार पर साधा निशाना, कहा-नीतीश सरकार की कब्र खोदने का राजनीतिक केंद्र बनेगा सासाराम

रोहतास ; आपका सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रोहतास जिले के भ्रमण पर आए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले के केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार सरकार की शराबबंदी नीति पर सवाल खड़े करते हुए नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। 

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराब माफिया को पनाह देने वाली है। ऐसे में इस सरकार के रहते शराबबंदी कानून कभी भी सफल नहीं हो सकती। 

जिला मुख्यालय सासाराम स्थित परिसदन भवन में आज गुरुवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि तमाम शराब माफिया आज सरकार में बने हुए हैं तथा गली-गली में शराब बेचा तथा पिया जा रहा हैं। ऐसे में सिर्फ दिखावे के लिए बिहार में शराबबंदी लागू है तथा सीएम के संवेदनहीनता के कारण हीं लोग शराब पीकर मर रहे हैं। 

हालांकि भारतीय जनता पार्टी के दबाव के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीकर मरने वालों को मुआवजा देने की घोषणा तो किया लेकिन उसमें भी शर्त लगा कर उन्होंने अपने नियत का परिचय दे दिया हैं। 

वहीं सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि 02 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को षडयंत्रपूर्वक बाधित करने के लिए आपराधिक कृत्य को दंगा बतलाकर कार्यक्रम को रोका गया।

30 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा बिना कोई बाधा के संपन्न हुई। लेकिन 31 मार्च को अपराधियों द्वारा की तोडफ़ोड़ व लूटपाट की घटना को दंगा का स्वरूप बतलाकर प्रशासनिक षडयंत्र किया गया तथा अपराधियों पर कार्रवाई की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को हीं चिन्हित कर उन्हें झूठे केस में उन्हें फंसाया जा रहा है। हमारे स्थानीय पूर्व विधायक का नाम भी प्रशासन द्वारा घसीटा जा रहा है। जिसके खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से अहिंसक आंदोलन चलाकर भाजपा संगठन जवाब देगी। 

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की कब्र खुदने का सासाराम हीं राजनीतिक केन्द्र बनेगा। शराब एवं खनन माफियाओं को संरक्षण देकर सरकार अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने की बात करती है जबकि यहां महिलाओं की सुरक्षा भी पूरी तरह खतरे में है। यहां तक की महिला अधिकारी व पुलिसकर्मियों को घेरकर पीटा जा रहा है। जो पूरी तरह जंगलराज 2 का प्रदर्शन है। 

उन्होंने कहा कि उन्हीं के साथी कहा करते थे की नीतीश कुमार के पेट में दांत है उसी दांत से ये अपने विरोधियों को काटने का काम करते हैं। 

प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष मंगलानंद पाठक, जिला प्रवक्ता इंजीनियर पुलकित सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपेंद्र ओझा, संतोष शर्मा, मनीष पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एनएच-2 पर अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगी गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें

रोहतास : जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। 

पहली घटना आउआं मोड़ के समीप घटी। जहां बुधवार की सुबह ट्रैक्टर और बोलेरो की आमने सामने टक्कर में बोलेरो चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बुधवार की सुबह करीब 5 बजे सासाराम की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार बोलेरो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बोलेरो चालक गोपाल पांडे की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में गाड़ी में फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना शिवसागर थाने को दी। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिव सागर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया तथा चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए शिवसागर पुलिस ने बताया कि झारखंड के इटखोडी थाना निवासी लालचंद पांडे के पुत्र गोपाल पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई है तथा शव के पोस्टमार्टम के लिए परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है। 

वहीं सुबह-सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घटित इस घटना से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे करीब दो-तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया तथा यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। 

हालांकि शिवसागर थाने की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के सहारे सड़क से किनारे हटाया जिसके बाद यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका। 

वहीं दूसरी घटना कीरहिंडी मोड़ के समीप की है जहां स्नातक की परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका 18 वर्षीय प्रीति कुमारी करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़की अकोढी गांव के हरिशंकर सिंह की पुत्री बताई जाती है। 

इसके अलावा शिवसागर थाना क्षेत्र में घटित एक अन्य सड़क दुर्घटना में भी बाइक सवार दो लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिसमें कोचस थाना क्षेत्र अंतर्गत खुदुरु गांव निवासी रजनीश राय एवं अनिल कुमार राय शामिल हैं। जिनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

भ्रष्टाचार मामले में कार्यपालक पदाधिकारी सहित 7 लोगों पर आरोपपत्र गठित

रोहतास : नगर परिषद सासाराम में लैपटॉप, हॉई मास्ट लाईट, एलईडी बल्ब, डेकोरेटिव पोल, रेडिमेड शौचालय एवं यूरिनल आदि की खरीददारी में बरती गई अनियमितता के आरोप में अनुसंधानोपरान्त निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी, मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद सहित कुल 7 लोगों पर आरोप पत्र गठित कर दिया है।

विदित हो कि वर्ष 2014 में नगर परिषद सासाराम में पदस्थापित कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश द्वारा बिहार नगर पालिका अधिनियम की अवहेलना करते हुए बाजार भाव से अधिक कीमत पर नगर परिषद सासाराम के लिए लैपटॉप, होई मास्ट लाईट, एलईड बल्ब, डेकोरेटिव पोल, रेडिमेड शौचालय एवं यूरिनल आदि की खरीददारी सशक्त स्थाई समिति के सदस्यगण की मिली भगत से की गई थी।

जिसमें षडयंत्र व पद का दुरुपयोग करते हुए तीन करोड़ चौदह लाख पाँच हजार चार सौ उन्नीस रुपये के राजस्व का नुकसान करते हुए वित्तीय अनियमितता बरती गई तथा भ्रष्टाचार के आरोप में जॉंचोपरान्त निगरानी विभाग ने कांड दर्ज कर नगर परिषद सासाराम के तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश, तत्कालीन विद्युत कार्यपालक अभियंता अविनाश कुमार, तत्कालीन मुख्य पार्षद नाजिया बेगम, तत्कालीन उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह, वार्ड पार्षद विनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद मीरा कौर एवं वार्ड पार्षद शशि पांडे को प्राथमिक अभियुक्त बनाया। 9 वर्षों तक चले इस विभागीय जांच के पश्चात निगरानी विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इनके विरुद्ध राजस्व क्षति के आरोप को सही बताया है।

साथ ही तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी 7 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर निगरानी विभाग के विशेष न्यायालय में समर्पित कर दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी जोरों पर, सचिव ने बीमा कंपनियों के साथ की बैठक

रोहतास : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार 13 मई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं बीमा कंपनी शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक की गई। 

बैठक में सचिव श्री छेदी राम ने कहा कि आप सभी के पास बीमा कंपनी से सम्बंधित जितने भी मामले हैं उनमें दावाकर्ता एवं कंपनी के मैनेजर के साथ मेडिएशन कराया जाय एवं पीड़ितों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अधिक से अधिक राशि देने का प्रयास किया जाय। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं एवं शाखा प्रबंधको ने इसमें अपनी सहमति जताई। 

मौके पर नेशनल इश्योरेंस कंपनी के मुकेश कुमार, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के रत्नाकर भारती, मो फयाजुद्दीन खान, श्रीमन नारायण, रमेश कुमार पाण्डेय, आर पी गुप्ता, सीताराम गुप्ता, सुरेंद्र चन्द्र तिवारी, कृष्णा राम, मिथलेश कुमार श्रीवास्तव, विश्वनाथ सिंह, संजय कुमार तिवारी, राधिका शर्मा, सुगांति कुमारी, राकेश त्रिपाठी, लोक अदालत के राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, राजेश प्रभात, राजू कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हथियार के बल पर दिनदहाड़े लूट, हवाई फायरिंग करते हुए पैसे और बाइक ले भागे अपराधी

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहा नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड में दिनदहाड़े तीन हथियारबंद अपराधियों ने एक व्यवसाई से एक लाख 78 हजार रुपए सहित बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बाइक सवार तीनों हथियारबंद अपराधी ताबड़तोड़ फायरिंग कर आराम से भाग निकले। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि राजपुर थाना क्षेत्र के दयालगंज निवासी सुनील कुमार आरसीएम कंपनी से अपने पैसे लेकर आ रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें बीच रास्ते हीं लूट लिया तथा उनकी बाइक भी ले भागे। 

आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए सासाराम की तरफ भाग निकले। 

पीड़ित सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि रणजीत सिंह पेट्रोल पंप के बगल में आरसीएम का बिल पेमेंट किया और वहां से निकल कर के जा रहे थे कि महज 100 गज की दूरी पर हीं हथियार के बल पर बाइक में रखे गए रुपए, बाइक एवं मोबाइल लूट लिया गया तथा विरोध करने पर अपराधियों ने फायर भी किया। 

वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची नोखा थाने की पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 

प्रभारी थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार और एसआई विजय बैठा घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली तथा राजपूर, बघेला, संझौली सहित कई जगहों पर पुलिस घेराबंदी कराई गईं। 

गौरतलब हो कि दिनदहाड़े 3 दिनों के अंदर दूसरी घटना से लोगों में दहशत है तथा आए दिन घटनाएं घट रही है। जिससे लोगों में भय व्याप्त है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा, शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश जारी

रोहतास। प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार परियोजना, मनरेगा, जिला विकास प्रशाखा, एसबीएम-ग्रामीण एवं सात निश्चय योजना की विस्तार से समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु बिन्दुवार समीक्षा की गयी एवं उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। आधार परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 32 केन्द्रों के विरुद्ध 27 केन्द्र हीं संचालित है। इसलिए सभी सूचीबद्ध केंद्रो को 02 सप्ताह के अंदर संचालित करने का निर्देश दिया गया।

वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं आगामी 21 अप्रैल को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी की बैठक बुलाने का निर्देश जारी किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी ने कहा कि सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना एवं नली गली पक्कीकरण योजना के मापीपुस्त की इंट्री निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।

नगर निगम सासाराम में चल रहे हर घर नल का जल के कार्यों को जून माह तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। जबकि नली गली पक्कीकरण योजना (शहरी) की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पाया कि नगर पंचायत कोचस में 16 वार्डों के विरूद्ध मात्र 12 वार्डों में ही कार्य पूर्ण है शेष वार्डो में राशि आवंटन नहीं होने के कारण कार्य पूर्ण

नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को

निर्देशित किया गया। अंत में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेण्ट केडिट कार्ड योजना में लगातार निर्देश के बावजूद भी अपेक्षित प्रगति नहीं है। इसलिए बिहार विकास मिशन के डीपीएमयू लीड को निर्देश दिया जाता है कि उक्त योजनाओं का अनुश्रवण अपने स्तर से करें ताकि इन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति हासिल की जा सके। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा, कार्यपालक

पदाधिकारी नगर परिषद बिक्रमगंज, नोखा एवं डिहरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोआथ, कोचस एवं नासरीगंज, सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, जिला कार्य मनरेगा डीआरडीए, प्रबंधक डीआरसीसी, डीपीएमयूलीड बिहार विकास मिशन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कनीय अभियंता बेडा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नशा मुक्ति एवं उसके समाधान पर सदर अस्पताल परिसर में विधिक जागरुकता शिविर में बोले जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, नशा नाश का कारण है

रोहतास : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार नशा मुक्ति एवं उसके समाधान पर सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम, रोहतास जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व उपाध्यक्ष संजय कुमार तिवारी, पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा, प्रतिभा पल्लवी, सदर अस्पताल के डॉक्टर श्री भगवान सिंह मौजूद रहे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री छेदी राम ने अपने संबोधन में कहा कि नशा नाश का कारण है। आप सभी नशा का कभी भी सेवन नहीं करें। नशा करने से परिवार ही नहीं परिवार का भविष्य भी बरबाद होता है। नशा करने वाला व्यक्ति दिन भर मजदूरी कर जो भी पैसा कमाता है उसमें से सौ या दो सौ का वह शराब पी जाता है या और भी किसी प्रकार का नशा कर जाता है लेकिन वही व्यक्ति यदि उस सौ रुपये का किताब खरीद कर अपने बच्चों को दे दे तो उनका एवं उनके परिवार का भविष्य बन सकता है। बच्चे उसी पुस्तक को पढ़ कर एक सभ्य नागरिक बनने के साथ कहीं अच्छी नौकरी पा सकता है। उन पुस्तकों को पढ़ कर वह डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज, आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी बन सकता है। 

कहा कि आप सभी अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करें। यही नहीं यदि कोई पूर्व से नशा के चंगुल में फंसा हुआ है तो हम उसे विधिक सहायता के साथ अन्य प्रकार की भी सहायता देने का कार्य करते हैं। पैनल अधिवक्ता प्रतिभा पल्लवी ने कहा कि हम सभी प्रयास कर देश को नशा मुक्त बना सकते हैं जिसमें समाज की महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती हैं। 

पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि नशा मुक्ति सहित अन्य समस्याओं के समाधान हेतु नालसा व्यापक पैमाने पर कार्य कर रही है। आप सभी किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार में एवं पीएलवी से संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। वहीं डॉ श्रीभगवान सिंह ने कहा कि नशा का सेवन आज व्यापक पैमाने पर हो रहा है। सरकार द्वारा शराब को प्रतिबन्ध किया गया है तो नशा करने वाले कई प्रकार की दवाइयां जो किसी न किसी रोग के लिए बनीं हैं उसी का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने लगते हैं तथा उसी से वे नशा का अनुभव करते हैं। दवा का अत्यधिक मात्रा में सेवन भी काफी घातक है। 

कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार तिवारी अधिवक्ता ने किया। मौके पर पीएलवी, आशा एवं जीविका कार्यकर्ता, सदर अस्पतालकर्मी, आम जनता, लोक अदालतकर्मी सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नाबालिग के साथ गैंगरेप कर वीडियो किया वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां 10 वर्षीय एक बच्ची के साथ तीन युवकों ने बलात्कार कर वीडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

घटना रोहतास जिले के धर्मपुरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत सिसरित टोले की बताई जाती है। जहां 2 अप्रैल की देर शाम तीन युवकों ने एक नाबालिक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसका वीडियो बना लिया तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। इसके बाद बीते शनिवार को तीनों आरोपियों द्वारा उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। 

हालांकि वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि धर्मपुरा ओपी क्षेत्र के सिसरित टोला निवासी एक युवती अपने गांव के समीप हीं खेत में बकरी चरा रही थी। इसी दौरान नाबालिग युवती को अकेला पाकर तीन युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती सामूहिक दुष्कर्म किया तथा इस घटना का तीनों युवकों ने एक वीडियो भी बना लिया। जिसे बीते शनिवार को आरोपियों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। 

उक्त मामले की जानकारी देते हुए धर्मपुरा ओपी अध्यक्ष सुरेंद्र बैठा ने बताया कि घटना 2 अप्रैल की है। जहां एक नाबालिक बच्ची के साथ गैंगरेप कर तीन युवकों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल कर दिया है। पीड़िता खतरे से बाहर है। जिसे मेडिकल चेक अप के लिये भेजा गया है। 

फिलहाल इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपक चौधरी के रूप में की गई है जिससे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*पति से विवाद के बाद महिला ने फांसी लगा दी जान, परिवार मे मचा कोहराम*

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां ईंट भट्ठा पर कार्य करने वाली झारखंड की एक महिला ने अपने पति से विवाद के बाद पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

मृतक महिला झारखंड राज्य के डाल्टेनगंज जिला अंतर्गत जोबला गांव निवासी अजय खरवार की पत्नी सीमा देवी बताई जाती है। दोनों पति-पत्नी दरीगांव थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर एक साथ कार्य करते थे। 

दरीगांव थाना क्षेत्र के सोनगांवा गांव के पास घटी इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है तथा पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। 

घटना के संदर्भ में महिला के पति अजय खरवार ने बताया कि रात में दोनों एक साथ सोए हुए थे तभी पत्नी अचानक उठकर बेर के पेड़ में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुबह में जब शोरगुल होने के बाद जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगली कारवाई जारी रखी है।

इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बिक्रमगंज-डेहरी मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हालत गंभीर

रोहतास: काराकाट प्रखंड अंतर्गत गोरारी बाजार में एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज गोरारी सरकारी हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। 

गोरारी निवासी 24 वर्षीय मुन्ना कुमार पढ़ाने के लिए अपने रास्ते जा रहे थे।इसी बीच एक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है। 

वहीं घटना के संदर्भ में वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक का चाल काफी तेज था। जिसके कारण यह दुर्घटना घटित हुई है। ट्रक का नंबर BR 24 JA 7856 है। जो टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया।