पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का किया गया आयोजन
पुलिस विभाग की आधारभूत संरचना के मजबूत स्तंभ पदानुक्रमी और अनुशासन और माने जाते हैं। इस पदानुक्रमी के सभी सीढ़ियों के महत्व और उपयोगिता का आदर और धन्यवाद ज्ञापन करने का भव्य आयोजन ही बड़ा खाना कहलाता है।
जमीनी स्तर पर पुलिस की सभी सेवाओं का निष्पादन में जवानों और ग्रामीण पुलिस बल का अकल्पनीय योगदान होता है। बड़ा खाना में उनके कर्तव्यनिष्ठा और सेवा को सम्मान देने की परंपरा होती है ।
इस सामूहिक भोज में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा सर्वप्रथम कनीय पुलिस बल को आदर भाव से भोजन कराया जाता है और सबसे अंत में वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भोजन ग्रहण किया जाता है।
इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होता है एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सबके सामने सम्मानित करके हौसला आफजाई भी की जाती है।
इसी आलोक में दिनांक-09.04.2023 को संध्या से लेकर देर रात्रि तक श्री जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक कटिहार के द्वारा पुलिस केंद्र कटिहार में बड़ा खाना का आयोजन किया गया था!
उक्त बरा खाना में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कटिहार, जिला पदाधिकारी कटिहार, रेल पुलिस अधीक्षक कटिहार, बीसेप कमांडेंट कटिहार,उप विकास आयुक्त कटिहार,आरपीएफ कमांडेंट कटिहार,जेल अधीक्षक कटिहार के अतिरिक्त अन्य वरीय स्तर के पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए थे।
उक्त बड़ा खाना के दौरान एक विशेष पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया!इस कार्यक्रम में श्री ओम प्रकाश अनुमंडल पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी कटिहार, पुलिस निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगर थाना,पुलिस अवर निरीक्षक रूपक रंजन सिंह थानाध्यक्ष कोढा थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार नगर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार राय थानाध्यक्ष सहायक थाना ,एसआई सोनू कुमार सहायक थाना,एएसआई अमरजीत कुमार कोढा थाना के अतिरिक्त अन्य पुलिस जवानों को उनके बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया था!
Apr 19 2023, 17:50