जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की डीडीसी ने की समीक्षा, शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने का निर्देश जारी
रोहतास। प्रधानमंत्री आवास योजना, आधार परियोजना, मनरेगा, जिला विकास प्रशाखा, एसबीएम-ग्रामीण एवं सात निश्चय योजना की विस्तार से समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान सभी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने हेतु बिन्दुवार समीक्षा की गयी एवं उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किए गए। आधार परियोजना की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल 32 केन्द्रों के विरुद्ध 27 केन्द्र हीं संचालित है। इसलिए सभी सूचीबद्ध केंद्रो को 02 सप्ताह के अंदर संचालित करने का निर्देश दिया गया।
वहीं मनरेगा की समीक्षा करते हुए सभी कार्यों में मजदूरों की संख्या बढ़ाने एवं आगामी 21 अप्रैल को अधोहस्ताक्षरी की अध्यक्षता में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी की बैठक बुलाने का निर्देश जारी किया गया। समीक्षा बैठक के दौरान डीडीसी ने कहा कि सात निश्चय योजना अंतर्गत हर घर नल जल योजना एवं नली गली पक्कीकरण योजना के मापीपुस्त की इंट्री निश्चय सॉफ्ट पोर्टल पर शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें।
नगर निगम सासाराम में चल रहे हर घर नल का जल के कार्यों को जून माह तक शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। जबकि नली गली पक्कीकरण योजना (शहरी) की समीक्षा के क्रम में डीडीसी ने पाया कि नगर पंचायत कोचस में 16 वार्डों के विरूद्ध मात्र 12 वार्डों में ही कार्य पूर्ण है शेष वार्डो में राशि आवंटन नहीं होने के कारण कार्य पूर्ण
नहीं किया जा सका है। जिसको लेकर संबंधित अधिकारियों को
निर्देशित किया गया। अंत में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं बिहार स्टूडेण्ट केडिट कार्ड योजना में लगातार निर्देश के बावजूद भी अपेक्षित प्रगति नहीं है। इसलिए बिहार विकास मिशन के डीपीएमयू लीड को निर्देश दिया जाता है कि उक्त योजनाओं का अनुश्रवण अपने स्तर से करें ताकि इन योजनाओं में अपेक्षित प्रगति हासिल की जा सके। मौके पर प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास प्रशाखा, कार्यपालक
पदाधिकारी नगर परिषद बिक्रमगंज, नोखा एवं डिहरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत कोआथ, कोचस एवं नासरीगंज, सहायक परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, जिला कार्य मनरेगा डीआरडीए, प्रबंधक डीआरसीसी, डीपीएमयूलीड बिहार विकास मिशन, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, कनीय अभियंता बेडा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Apr 17 2023, 17:42