अंतिम दिन भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर-(सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों को जमा करने की आज सोमवार को अंतिम तिथि होने के कारण भारी संख्या में प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र जमा किए। लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु प्रमुख रूप से अपना नामांकन जमा करने वालों में बसपा के हाजी रफीक अंसारी प्रमुख थे।

सपा प्रत्याशी के रूप मैं तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु पूर्व मंत्री मुख्तार अनीस की पत्नी अजीज जोहरा, भाजपा प्रत्याशी झब्बन बैग, बसपा से मोहम्मद नसीम सहित 6 लोगों ने अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया एवं अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई जबकि सदस्य पद हेतु तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं 38 लोगों ने सदस्य पद हेतु अपने नामांकन दाखिल किए। 

सोमवार को लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु 12 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसमें प्रमुख रुप से बसपा से हाजी रफीक अंसारी, निर्दलीय सलाउद्दीन गौरी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया एवं अध्यक्ष पद हेतु एक नामांकन पत्र की बिक्री हुई एवं 11 सदस्यो ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का किया निरीक्षण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सोमवार को जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला अधिकारी अनूज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्र भान ने आज सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते तहसील पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का मुआयना किया और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

ज्ञातव्य है कि सोमवार को नामांकन-पत्र जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण अध्यक्ष पद एवं सभासद के प्रत्याशियों की भारी भीड़ अपने अपने नामांकन जमा करने के लिए तहसील में जमा है। स्थानीय तहसील प्रांगण में लहरपुर नगर पालिका परिषद, एवं तंबौर नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं जिसके कारण तहसील में भारी भीड़ जमा है।

आज सोमवार को भाजपा विधानसभा प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे ने भी भाजपा पद के सभासद प्रत्याशियों का नामांकन कराया।

जगह-जगह रहा पुलिस का पहरा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। प्रयागराज में हुई घटना को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से, आज रविवार को जगह-जगह भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र, क्षेत्राधिकारी सुजीत कुमार दुबे ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और पुलिस बल को सुरक्षा से संबंधित व्यापक दिशा निर्देश दिए। उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी ने विभिन्न मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से वाहन चेकिंग और आने जाने वाले लोगों से व्यापक पूछताछ की।

भाजपा ने जारी की सूची, एआईएमएआईएम की वरीशा बानों ने किया नामांकन


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की पांच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिससे लोगों द्वारा प्रत्याशियों के नामों को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया है।

भाजपा की सूची में सीतापुर से नेहा अवस्थी, मिश्रिख-नैमिषारण्य से सुमन भार्गव, बिसवां से सीमा जैन, महमूदाबाद से अम्बरीष गुप्ता तथा खैराबाद से बेबी गुप्ता का नाम शामिल है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने लहरपुर से पूर्व सांसद कैसर जहां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

रविवार को एआईएमएआईएम की खैराबाद से प्रत्याशी वरीशा बानों व सीतापुर से निवर्तमान चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने लहरपुर को छोड़कर अपने अन्य प्रत्यशियों की अभी तक सूची जारी नहीं की है।

पूर्व सांसद केशरजहां ने लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए दाखिल किया नामांकन पत्र


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर-(सीतापुर)। पूर्व सांसद केशरजहां ने आज रविवार को सपा प्रत्याशी के रूप में लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन दाखिल किया। आज लहरपुर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु पूर्व सांसद कैसर जहां ने ही एक मात्र नामांकन दाखिल किया, एवं अध्यक्ष पद हेतु कोई भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हुई।

सदस्य पद हेतु दो नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, एवं 19 सदस्यों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु 5 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई और अध्यक्ष पद हेतु झब्बन, खातून व मोहम्मद नसीम ने नामांकन दाखिल किए, सदस्य पद हेतु 13 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई एवं सदस्य पद हेतु 34 लोगों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी तहसील प्रांगण में आने जाने की इजाजत नहीं दी गई।

महतिनिया पतवारा में पांच बीघा गेहूं जलकर राख


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महतिनिया पतवारा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, 5 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर हुई राख। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के ग्राम महतिनिया पतवारा में अज्ञात कारणों के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते ही देखते चल रही तेज हवाओं ने 5 बीघा गेहूं को अपने आगोश में ले लिया।

जिसके चलते गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जानकारी मिलते ही जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक आग बुझ चुकी थी इस अग्निकांड में रामपाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी महतिनिया पतवारा का 5 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आकलन कर मुआवजा दिलाने की बात कही है, इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर भेजकर आकलन करा कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाया जाएगा।

अराजक तत्वों ने तोड़ डाला विद्यालय का गेट


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरापुर स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट में अराजक तत्वों ने शनिवार को विद्यालय के गेट को तोड़ डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय के गेट को तोड़ डाला गया है ।

आए दिन विद्यालय के शौचालय गेट में लगे तालों को भी तोड़ दिया जाता है और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने पुलिस से प्रथम सूचना दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, विद्यालय में तोड़फोड़ से संबंधित प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।



*बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस कर रही तलाश*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद फारुख की बाइक चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कल शुक्रवार को वह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मोहल्ला कटरा स्थित पुरानी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था नमाज पढ़कर वापस आने पर देखा तो मौके से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, आसपास काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता ना चल सका तो उसने पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

पीड़ित नौशाद ने कोतवाली पुलिस को आज शनिवार को मामले की तहरीर देकर बाइक का पता लगाने की की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।

*नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री जारी*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर आज नगर पालिका परिषद लहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन पत्रों की बिक्री की गई व सदस्य पद हेतु 7 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र खरीदे। नगर पंचायत तंबौर अध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा,जबकि सदस्य पद हेतु 9 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।

आज शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु हाजी जावेद अहमद सहित पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि सदस्य पद हेतु 59 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत तंबौर में अध्यक्ष पद हेतु 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सदस्य पद हेतु 29 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

स्थानीय तहसील परिसर में पर्चा दाखिला करने वालों की भारी संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी नामांकन केंद्र तक जाने की इजाजत नहीं दी गई, सुरक्षा की दृष्टि से तहसील जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए गए जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

*बीजेपी की ओर से Y20 चौपाल का आयोजन,राज्य मंत्री दिनेश दुबे ने*


कमलेश मेहरोत्रा

सीतापुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में Y20 चौपाल का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन के द्वारा आयोजित Y20 चौपाल में मुख्य अतिथि प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे थे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अचिन मिश्रा थे। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश दुबे ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा Y20 के माध्यम से नौजवानों को जोड़ने का काम कर रही है और Y20 चौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नौजवानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Y20 चौपाल के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर जल वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक करना है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए जो संदेश दिया है, उसके प्रति जागरूकता के लिए Y20 का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के आयोजक मयंक टंडन ने बताया कि Y20 कार्यक्रम में भविष्य के कार्य, नवाचार, और 21वीं सदी में कौशल, युद्ध से शांति की ओर, जलवायु परिवर्तन, लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य कल्याण प्रमुख है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।