जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का किया निरीक्षण
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय नगर निकाय चुनावों की नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से आज सोमवार को जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने तहसील में नामांकन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला अधिकारी अनूज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धुले सुशील चंद्र भान ने आज सोमवार को नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन होने के चलते तहसील पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया का मुआयना किया और सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि सोमवार को नामांकन-पत्र जमा करने का अंतिम दिन होने के कारण अध्यक्ष पद एवं सभासद के प्रत्याशियों की भारी भीड़ अपने अपने नामांकन जमा करने के लिए तहसील में जमा है। स्थानीय तहसील प्रांगण में लहरपुर नगर पालिका परिषद, एवं तंबौर नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जमा किए जा रहे हैं जिसके कारण तहसील में भारी भीड़ जमा है।
आज सोमवार को भाजपा विधानसभा प्रभारी दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे ने भी भाजपा पद के सभासद प्रत्याशियों का नामांकन कराया।
Apr 17 2023, 17:22