*बीजेपी की ओर से Y20 चौपाल का आयोजन,राज्य मंत्री दिनेश दुबे ने*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में Y20 चौपाल का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन के द्वारा आयोजित Y20 चौपाल में मुख्य अतिथि प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे थे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अचिन मिश्रा थे। कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा जिला मंत्री मयंक टंडन ने आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया एवं उन्हें अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री दिनेश दुबे ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा Y20 के माध्यम से नौजवानों को जोड़ने का काम कर रही है और Y20 चौपाल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे नौजवानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य Y20 चौपाल के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित कर जल वायु प्रदूषण के बारे में जागरूक करना है उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जी-20 कार्यक्रम के अंतर्गत युवा शक्ति को सशक्त बनाने के लिए जो संदेश दिया है, उसके प्रति जागरूकता के लिए Y20 का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के आयोजक मयंक टंडन ने बताया कि Y20 कार्यक्रम में भविष्य के कार्य, नवाचार, और 21वीं सदी में कौशल, युद्ध से शांति की ओर, जलवायु परिवर्तन, लोकतंत्र और शासन में युवा, स्वास्थ्य कल्याण प्रमुख है इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक आशीष मेहरोत्रा भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Apr 17 2023, 15:55