भाजपा ने जारी की सूची, एआईएमएआईएम की वरीशा बानों ने किया नामांकन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिले की पांच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिससे लोगों द्वारा प्रत्याशियों के नामों को लेकर लगाए जा रहे तरह-तरह के कयासों पर विराम लग गया है।
भाजपा की सूची में सीतापुर से नेहा अवस्थी, मिश्रिख-नैमिषारण्य से सुमन भार्गव, बिसवां से सीमा जैन, महमूदाबाद से अम्बरीष गुप्ता तथा खैराबाद से बेबी गुप्ता का नाम शामिल है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने लहरपुर से पूर्व सांसद कैसर जहां को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
रविवार को एआईएमएआईएम की खैराबाद से प्रत्याशी वरीशा बानों व सीतापुर से निवर्तमान चेयरमैन राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने लहरपुर को छोड़कर अपने अन्य प्रत्यशियों की अभी तक सूची जारी नहीं की है।
Apr 16 2023, 16:42