अराजक तत्वों ने तोड़ डाला विद्यालय का गेट
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरापुर स्थित कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमपोजिट में अराजक तत्वों ने शनिवार को विद्यालय के गेट को तोड़ डाला। विद्यालय के प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा विद्यालय के गेट को तोड़ डाला गया है ।
आए दिन विद्यालय के शौचालय गेट में लगे तालों को भी तोड़ दिया जाता है और विद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। प्रधानाचार्य हंस दीपक खरे ने पुलिस से प्रथम सूचना दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि, विद्यालय में तोड़फोड़ से संबंधित प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है।
Apr 16 2023, 16:29