*बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद,पुलिस कर रही तलाश*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- नगर क्षेत्र के मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद फारुख की बाइक चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ला बारादरी निवासी नौशाद ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि कल शुक्रवार को वह अपनी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मोहल्ला कटरा स्थित पुरानी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था नमाज पढ़कर वापस आने पर देखा तो मौके से उसकी मोटरसाइकिल गायब थी, आसपास काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता ना चल सका तो उसने पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो अज्ञात व्यक्ति उसकी मोटरसाइकिल ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
पीड़ित नौशाद ने कोतवाली पुलिस को आज शनिवार को मामले की तहरीर देकर बाइक का पता लगाने की की गुहार लगाई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है।
Apr 16 2023, 16:28