न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल से

गिरिडीह : न्यू गिरिडीह-रांची के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 17 अप्रैल को न्यू गिरिडीह स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर की जाएगी। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन से चलकर धनवार, कोडरमा, हजारीबाग टाउन, बरकाकाना, मेसरा व टाटीसिलवे होते हुए रांची पहुंचेगी। 

रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक (कोचिंग) विवेक कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से इससे संबंधित सर्कुलर जारी किया गया है। न्यू गिरिडीह से ट्रेन दोपहर दो बजे रवाना होगी। कोडरमा से शाम 4.40 बजे, बरकाकाना से शाम 7.15 बजे व टाटीसिलवे से रात 9.07 बजे रवाना होगी और रांची रात 9.30 बजे पहुंचेगी। 

वहीं, रांची से ट्रेन सुबह 6.10 बजे खुलेगी। टाटीसिलवे से सुबह 6.30 बजे, बरकाकाना से सुबह 8.10 बजे व कोडरमा से पूर्वाह्न 11 बजे रवाना होगी और न्यू गिरिडीह स्टेशन दोपहर 1.10 बजे पहुंचेगी। 13 कोच वाली इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी होगा। इस कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों के अलावा पारदर्शी छत होगी। 

इससे यात्री ट्रेन से बाहर की वादियों का खूबसूरत नजारा देख सकेंगे। बताते चलें कि कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेललाइन के निर्माण के बाद पहली बार लंबी दूरी की ट्रेन इस रेलखंड पर चलेगी।

डीआरयूसीसी सदस्य अरुण जोशी ने नयी ट्रेन चलाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, सांसद अन्नपूर्णा देवी और सांसद समीर उरांव के प्रति आभार प्रकट किया है।

गिरिडीह:तीसरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक चालक ने दूसरे ट्रक चालक को रौंदा,घटनास्थल पर हुई मौत

गिएडीह: तिसरी. तिसरी थाना इलाके के तिसरी पुल के समीप आज सुबह दो ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों ट्रक चालकों के बीच विवाद हो गया और एक चालक ने दूसरे ट्रक चालक से क्षतिपूर्ति की मांग करने लगा और ट्रक के सामने खड़ा हो गया. 

इसके बाद दूसरे ट्रक चालक ने ट्रक के सामने खडे चालक के ऊपर ट्रक चढ़ा दी जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान सुदामा राजवंशी के रूप में की गई जो कि नवादा के अमवा का रहने वाला बताया जा रहा है. 

फिलहाल तिसरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और दूसरे ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश कर रही है.

ब्रेकिंग: गिरिडीह पुलिस ने भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद को किया गिरफ्तार

गिरिडीह. जिला बदर (तड़ीपार) होने के बाद भी भाजपा नेता सह पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आजाद पिछले तीन दिनों से बक्सीडीह रोड़ स्थित अपने घर में आराम फरमा रहा था. 

हालांकि जैसे ही इसकी सूचना नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी को मिली तो पुलिस शिवम के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गिरिडीह शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम - घूम कर अवैध वसूली कर रहे फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

गिरिडीह. फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बन कर शहरी क्षेत्र में स्थित मेडिकल दुकानों में घूम - घूम कर कागजात दिखाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे एक फर्जी डीआई को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार फर्जी डीआई खुद को रांची का रहने वाला धनजंय बता रहा था, जबकि गिरिडीह के ड्रग इंस्पेक्टर( डीआई ) अरूप कुमार है. सूचना मिलने के बाद डीआई अरूप कुमार खुद ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच फर्जी डीआई से पूछताछ की.

अमानवीय घटना: वारंटी को पकड़ने पहुंची पुलिस के पैरों के नीचे दब कर 4 दिन के नवजात की मौत,मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आदेश

(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह । गिरीडीह जिला के देवरी थानान्तर्गत कोसोगोंदोदिघी गांव में पुलिस के पैर से कुचल कर एक चार दिन का नवजात बच्चे की मौत हो गयी।

इस दर्दनाक मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है। 

घटना के संबंध में मंगलवार की रात करीब तीन बजे वारंटी को पकड़ने गई पुलिस के पैर के नीचे एक नवजात आ गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। 

बताया जाता है कि मरने वाला बच्चा रमेश पांडेय का पुत्र श्रवण कुमार था। उसकी उम्र महज चार दिन थी। रमेश ने थाने में देवरी थाना पुलिस टीम के किसी सदस्य के पैर से दबकर बच्चे की मौत होने का आरोप लगाकर शिकायत की है। मामले की जांच शुरू हो गई है।

बच्चे के दादा व वारंटी भूषण पांडेय ने रोते हुए बताया कि पुलिस रात करीब तीन बजे घर गई। पुलिस ने धक्का मारकर दरवाजा खोल भी दिया। इसके बाद सीधे घर में घुस गई। पुलिस को देखकर चौकी पर सोई घर की महिला हड़बड़ाकर उठ गई, मगर नवाजत सोया रह गया।

दादा का आरोप है कि घर के अंदर गई पुलिस का पैर मासूम पर पड़ा और उसकी जान निकल गई। सूचना पाकर गावां इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद, देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक पहुंचे।बीडीओ इंद्रलाल ओहदार व सीओ राजमोहन तुरी की मौजूदगी में पंचनामा हुआ। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से शीघ्र जांच रिपोर्ट तलब की है। एसपी अमित रेणु, मुख्यालय डीएसपी संजय राणा समेत अन्य अधिकारी जांच के लिए देवरी पहुंचे।

बाबूलाल मरांडी ने पुलिज़ की कार्यशैली पर उठाया सवाल,

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने नवजात की मौत के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कार्रवाई की मांग की है। अपने ट्वीट में इसे रोंगटे खड़ी करने वाली शर्मनाक घटना बताया है। सीएम से संज्ञान लेने की मांग की। यह भी कहा कि लीपापोती शुरू हो, उससे पहले पुलिसवालों पर एफआइआर कर जेल भेजें।

गिरीडीह: झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से गयी एक महिला की जान,डॉक्टर फरार


गिरीडीह: गावां प्रखंड स्थित जमडार में एक कथित झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गयी. जमडार निवासी मंजू देवी पति संतोष राय उम्र लगभग 25 वर्ष को प्रसव पीड़ा के बाद जमडार में फर्जी रूप से संचालित एक क्लिनीक में रविवार को लाया गया जहां महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया. 

जन्म के कुछ देर बाद महिला को काफी रक्तस्राव होने लगा व कुछ ही देर में महिला की मौत हो गई. परिजनों द्वारा घटना की सूचना गावां थाना को दी गई. सोमवार की अहले सुबह गावां थाना पुलिस जमडार पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. महिला की मौत के बाद क्लिनीक संचालक क्लिनीक छोड़कर फरार हो गया.

गिरिडीह में दो मजदूरों का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी


गिरिडीह/तिसरी : संदेहास्पद परिस्थिति में दो मजदूरों का शव मिला है. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. यह मामला तिसरी थाना इलाके के बाघमारी गांव की है. इटभट्ठे के समीप दोनों मजदूरों का शव पाया गया है. सिकंदर यादव और संजय राय के रूप में मृतकों की पहचान की गई है. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर जांच- पड़ताल शुरू कर दी है.

गिरिडीह: फिल्मी अंदाज में हुई एक शादी, चर्चा में,एक दुखद घटना का सुखद अंजाम ने लोगों की आंखे नाम कर दी,पढिये पूरी खबर...!

गिरिडीह: फिल्मी अंदाज में हुई एक शादी गिरिडीह के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।यह एक ऐसी घटना थी जो घटित हुई और एक तकलीफदेह घटना के सुखद अंजाम ने लोगों की आंखे नम कर दी।

घटना दरअसल, सदर प्रखण्ड के महेशलुंडी गांव में घटी। अभिषेक कुमार साह उर्फ अमित की शादी 15 मार्च को तय हुई थी। 10 मार्च को उसका तिलक होने वाला था। 9 मार्च को छत पर कपड़ा उठाते समय वह अचानक से अपनी छत से गिर पड़ा। पूरे शरीर में उसको कई गंभीर चोटें आईं। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया। अगले दिन किसी तरह उसका तिलक कराया गया। इस बीच लोगों ने कई तरह की बातें शुरू कर दी।

इधर होने वाली दुल्हन भी बुरी तरह परेशान हो गई। लोगों ने शादी को टाल देने या फिर नहीं करने की बात की तो लड़की उनपर ही गुस्सा हो गई। उसने कहा कि अमित को उसने अपना जीवनसाथी मान लिया है। अब लोगों को तारीख पता चलना बाकी है। लड़की की बात सुनकर सब हैरान हो गए और फिर वर-वधु पक्ष ने हर हालत में शादी करवाने की ठान ली। 

इधर अमित का इलाज रांची में चल रहा था। शरीर में कुछ ऑपरेशन भी किए गए। हालांकि वर-वधु के प्रेम को देखकर भगवान भी पिघले और ठीक शादी के एक दिन पहले उसको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। तय समय पर यान 15 मार्च को पपरवाटांड़ के शिव मंदिर में दोनों हमेशा के लिए विवाह के बंधन में बंध गए। पूरे प्रकरण में वर वधु दोनों ही पक्ष के लोगों की आंखे लगातार नम देखी गईं। अगल बगल के सारे लोगों ने दिल से दुल्हा दुल्हन को दिल से आर्शीवाद दिया। 

पूरे गांव और अगल बगल के इलाके में इस विवाह की चर्चा लोगों की जुबान पर है।

झामुमो के गिरिडीह विधायक के बिगड़े बोल, झारखण्ड के पत्रकारों को बोला पतलकार

गिरिडीह के पत्रकारों ने किया जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन।

गिरिडीह : झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान चर्चा के क्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखण्ड के पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया है। जिसे लेकर गिरिडीह के पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया और स्थानीय जेपी चौक पर उनका पुतला दहन किया। इस दौरान पत्रकारों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।

इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विधायक ने सदन में झारखण्ड के पत्रकारों को पतलकार कह कर सम्बोधित किया। जिसे इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट की झारखंड इकाई ने काफी गम्भीरता से लिया है।

श्री राजेश ने कहा कि आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रमराव जी ने विधायक के बिगड़े बोल पर पूरे झारखंड में इसका विरोध करने का निर्णय लिया है। 

संगठन के केंद्रीय कमिटी एवं प्रदेश कमिटी के निर्देशानुसार झारखंड के सभी जिलों में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है। जिसके तहत आज गिरिडीह में पुतला दहन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने विधायक से पत्रकारों के लिये किये गये अशोभनीय भाषा के प्रयोग के लिये सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा।

मौके पर आईएफडब्ल्यू जे के जिला संगठन सचिव विलियम जैकब ने कहा कि एक सम्मानित पद पर होकर सदन में विधायक द्वारा पत्रकारों के लिए अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विधायक सुदिव्य कुमार सोनू को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए निश्चित रूप से पत्रकार लोग उन्हें माफ कर देंगे।

जेपी चौक पर विधायक का पुतला दहन कार्यक्रम में संगठन के जिला महासचिव विलियम जैकब, संगठन सचिव अजय चौरसिया, जिला सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष अख्तर इमाम, जिलाध्यक्ष कानन कुमार किस्कू, कोषाध्यक्ष बजरंगी महतो, विजय यादव, मो इरफान समेत काफी संख्या में पत्रकार साथी मौजूद थे।

गिरिडीह के अलग - अलग सड़क दुर्घटना में 3 की मौत

गिरिडीह : शनिवार की देर रात अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है. तीनों के शव को आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.

 पहली घटना मधुबन थाना इलाके के धावाटांड के समीप की है. यंहा अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान पाकुड़ जिले के रोलाग्राम निवास की साधिन पाल के रूप में की गई.

 बताया गया कि मृतक का साधिन पाल धावाटांड में स्थित एक लाइन होटल में काम करता था. देर रात को वह होटल से पैदल अपने कमरे की ओर जा रहा था.