*नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की बिक्री जारी*
कमलेश मेहरोत्रा
सीतापुर- स्थानीय नगर निकाय चुनाव को लेकर आज नगर पालिका परिषद लहरपुर में अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन पत्रों की बिक्री की गई व सदस्य पद हेतु 7 प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र खरीदे। नगर पंचायत तंबौर अध्यक्ष पद के लिए किसी ने भी कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा,जबकि सदस्य पद हेतु 9 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र खरीदे।
आज शनिवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद हेतु हाजी जावेद अहमद सहित पांच लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए जबकि सदस्य पद हेतु 59 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। नगर पंचायत तंबौर में अध्यक्ष पद हेतु 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया जबकि सदस्य पद हेतु 29 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
स्थानीय तहसील परिसर में पर्चा दाखिला करने वालों की भारी संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसी को भी नामांकन केंद्र तक जाने की इजाजत नहीं दी गई, सुरक्षा की दृष्टि से तहसील जाने वाले सभी मार्ग सील कर दिए गए जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
Apr 15 2023, 19:08