भगवान का भजन करने से कर्म अपने आप सुधर जाएंगे:जनार्दन बाजपेई


लहरपुर सीतापुर श्री रामलीला मैदान स्थित पक्के तालाब तीर्थ पर स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा की पूर्णाहुति पर आज शुक्रवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जो भी श्रीमद् भागवत कथा में श्रवण किया है उसको अपने जीवन में उतार कर उस पर अमल करें ।

तभी कथा सुनने का लाभ मिल सकेगा। कथा व्यास ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, भगवान का भजन करने से कर्म अपने आप सुधर जाएंगे, उन्होंने कहा कि ब्रह्मा जी ने जो आपके भाग्य में लिखा है वह होकर रहेगा, कर्म का फल मनुष्य को अवश्य मिलता है। मनुष्य को शुभ कार्य करना चाहिए तभी उसे शुभ फल भी मिलेंगा, उन्होंने कहा कि, भगवान तो भक्तवत्सल हैं और अपने भक्तों की कामना पूर्ण करने को सदैव तत्पर रहते हैं।

उन्होंने कहा कि थोड़ा समय हमें अवश्य भगवत भजन के लिए निकालना चाहिए, भगवान का भजन करने से मनुष्य सन्मार्ग पर चलते हुए सत्य कर्म करता है।, उन्होंने कहा कि कर्म प्रधान विश्व रचि राखा जो जसु करैं सो तसु फल चाका, अर्थात आप जैसे भी कर्म करेंगे उसका फल आपको अवश्य मिलेगा इसलिए सत्कर्म करते हुए प्रभु की आराधना करें।

श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई के द्वारा आज शुक्रवार को भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई।

 इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन प्रभात राजेंद्र कुमार पूनम देवी महाविद्यालय में किया गया जिसमें तहसील के सह संयोजक अमित नाग , नगर के नगर मंत्री अंकित शर्मा , शशिकांत शुक्ला , नगर SFD प्रमुख कुशाग्र पांडेय , नितेश आदि कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। 

 कहा कि बाबा साहब का संपूर्ण जीवन अनुकरणीय है उनके आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

अंबेडकर युवा सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई रैली


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के अवसर पर आज स्थानीय प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार छावनी बनकट से अंबेडकर युवा सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई एक रैली।

जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर बाबा साहेब अमर रहें के नारे लगाए। रैली बुद्ध विहार मंदिर प्रांगण से मजासाह, शहर बाजार, विश्वा तिराहा गेट, तहसील मार्ग, खतराना चौराहा होते हुए छावनी स्थित प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार पर समाप्त हुई। श्री बुद्ध विहार मंदिर प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रम में करुणा सील भंते ने बाबा साहेब की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, बाबा साहेब का जीवन अनुकरणीय है ।

भारत के संविधान की रचना का श्रेय उन्हें ही है वह भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण, गौरी शंकर, जगजीवन लाल, राम शंकर, लल्ला, छेद्धू ,राहुल, शैलेंद्र लालजी प्रसाद आदि ने भी बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर जादूगर द्वारा जादू के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन किया गया।

जयंती पर याद किये गए बाबा साहब, डीएम ने किया चित्र पर माल्यार्पण


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी रामभरत तिवारी सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर एक सामान्य परिवार से थे, इनका विभिन्न कष्ट एवं संघर्षाे के साथ बचपन बीता। बाबा साहब में शहनशीलता बहुत थी, वह जीवन में समस्याओं का सामना करते हुए देश के सबसे ज्यादा शिक्षित व्यक्ति के रूप में पहचान बनी।

उन्होंने कहा कि दलित अवधारणा के माध्यम से राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक आदि क्षेत्रों में विकास एवं उत्थान बाबा की सोच व उनके प्रयास से सफल हुआ। संविधान की खूबसूरती आज भी बनी है। सभी का प्रयास हो कि दिन में एक काम बहुत अच्छा होना चाहिए। महिलाओं के विकास में बाबा साहब की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, हम सब को बाबा साहब से सीख लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी निर्बल परिवार के एक बच्चे की सही दिशा में की गई मदद उस बच्चे के परिवार का भविष्य संवार देता है।

कलेक्ट्रेट परिवार की महिला कर्मचारियों ने भी बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर के संघर्षों, उनकी शिक्षा व समाज के लिए किए गए कार्याे पर अपने विचार व्यक्त किया। सबको शिक्षा, सबको अवसर को आगे बढ़ाने का सभी ने संकल्प लिया। बाबा साहब के वृतांत से शिक्षा मिलती है कि हम लोग जो पूरे मनोभाव से सोचते हैं वह साकार जरूर होता है।

प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री ने कहा कि संविधान के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बाबा साहब जैसे महापुरुष की शिक्षा सभी के लिए अनुकरणीय है। बाबा साहब द्वारा दी गई शिक्षा हमारे संविधान की खूबसूरती को प्रखर कर रही है। हम सभी का कर्तव्य है कि जो हमसे हो सके वह समाज के लिए अवश्य करें।

जे बाबू आलोक ने कहा कि विश्व का सबसे अच्छा संविधान भारत का माना जाता है। संविधान में जो मुख्य संकल्पना की गई थी कि सभी का उत्थान करना है, सभी को शिक्षित करना है, बड़ी बात कहा कि हम सब मिलकर देश को विकासशील देश बना सकते हैं।

मनोज कुमार शुक्ला को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने संगठन को और अधिक मजबूत और गतिशील बनाने के उद्देश्य से नगर के मोहल्ला काजी टोला निवासी मनोज कुमार शुक्ला पुत्र प्रेम नाथ शुक्ला को राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का कार्यकारी जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।

मनोज शुक्ला को अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के कांग्रेसी कन्हैयालाल तिवारी एडवोकेट, डॉ विनोद दीक्षित, कन्हैया मेहरोत्रा, हाजी सिराज, लईक अंसारी, मिसबाहुद्दीन अंसारी, सतीश शर्मा, राम सिंह वर्मा आदि ने भारी हर्ष व्यक्त किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने बताया कि, मेरा परिवार शुरू से ही कांग्रेस की विचारधारा से ओतप्रोत रहा है। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्कर्ष अवस्थी से परामर्श कर जिले की कार्यकारिणी का गठन करेंगे और उसके बाद ब्लॉक और नगर अध्यक्षों की घोषणा कर संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य किया जाएगा।

नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर तहसील प्रांगण में नामांकन पत्र लेने वालों से अधिक पुलिस तैनात


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव के तहत तहसील परिसर में होने वाले नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर तहसील प्रांगण में नामांकन पत्र लेने वालों से अधिक पुलिस तैनात, तहसील परिसर को बनाया गया पुलिस छावनी।

तहसील जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, केशरी गंज से तहसील जाने वाला मार्ग, विस्वां तिराहे से तहसील जाने वाला मार्ग एवं श्री रामलीला मैदान जाने वाली मार्ग पर वेरिकेटिंग कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पढ़ रहा है।

आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक सपा नेता सलाउद्दीन गौरी ने नामांकन पत्र खरीदा, तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतू 3 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें नफीस व अरबाज ने तीन नामांकन पत्र खरीदे।

तंबौर नगर पंचायत सदस्य पद हेतु 31 नामांकन पत्र बिके एवं लहरपुर पालिका परिषद सदस्य पद हेतु 13 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई, आज 11 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

बाइक फिसलने से युवक गंभीर रूप से घायल


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर- (सीतापुर)। नगर की छावनी पुलिया के निकट मेड़ी केयर अस्पताल के सामने, बाईक फिसलने से गिरा युवक, हालत गंभीर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीयूष पुत्र राकेश 16 वर्ष निवासी छाउछ कालोनी लखीमपुर खीरी अपने घर से तंबौर जा रहा था तभी नगर के मोहल्ला छावनी पुलिया के निकट मेड़ी केयर अस्पताल के सामने अनियंत्रित होकर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई,और मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में बहुत दूर तक फिसलती चली गई, बाइक सवार ने हेलमेट भी नही पहना था जिसके चलते उसे गम्भीर चोटें आई, दुर्घटना को देखकर भारी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए, मार्ग से गुजर रहे सलीम व रईस ने घायल पुरुष ने घायल को अपनी मोटरसाइकिल पर लादकर समय अस्पताल पहुँचाया।

इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है: पंडित जनार्दन बाजपेई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला अंबर सराय में श्री रामलीला मैदान स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर कल चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने कहा कि, इस संसार में जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु निश्चित है।

परंतु जो लोग सन्मार्ग पर चलते हुए सत्कर्म करते हैं और प्रभु की भक्ति करते हैं वह लोग इस लोक में परम सुख प्राप्त करते हुए परलोक में भी सुख को प्राप्त करते हैं। कथा व्यास ने कहा कि भगवान ने हमें मानव शरीर इसलिए दिया है कि मोह माया में न फंस कर अच्छे कर्म करें उन्होंने कहा कि भगवान सर्वत्र व्याप्त है वह हमारे हृदय में भी व्याप्त है लेकिन मोह माया और तृष्णा में फंसे लोग उनका दर्शन नहीं कर पाते, प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें उपाय करना होगा, जब हम प्रभु से प्रेम करेंगे उनकी आराधना करेंगे ।

तभी हम प्रभु की कृपा प्राप्त कर सकेंगे। कथा व्यास ने कहा कि हरि व्यापक सर्वत्र समाना प्रेम ते प्रकट होहिं मैं जाना, अर्थात भगवान सब जगह पर समान रूप से व्याप्त है प्रेम से पुकारने पर वह प्रकट हो जाते हैं कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां प्रभु ना हो प्रभु तो केवल प्रेम के वश में हैं।

अकबरपुर में अज्ञात चोरों ने घर के सामने से खड़ी बाइक को उड़ाया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में अज्ञात चोरों ने घर के सामने से खड़ी बाइक को उड़ाया।

क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी सुधाकर गुप्ता पुत्र मंगू लाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है, कि कल शाम मंगलवार को उनकी बाइक स्प्लेंडर घर के बाहर देर शाम तक खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता ना चलने पर बुधवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कर बाइक का पता लगाने की लगाई गुहार।

सुधाकर गुप्ता के अनुसार बाइक का रजिस्ट्रेशन पवन सिंह के नाम से है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

मां पुर्विन देवी मंदिर में संगठन का 42 वां स्थापना दिवस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मनाया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू महासंघ स्थानीय इकाई ने मोहल्ला बेहटी स्थित मां पुर्विन देवी मंदिर में संगठन का 42 वां स्थापना दिवस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मनाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने की, इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा, संगठन वृहद हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रहा है, इस संगठन की स्थापना 12 अप्रैल सन 1981 को नेपाल हिंदू राष्ट्र में श्री पशुपतिनाथ मंदिर में स्वर्गीय महंत अवैध नाथ जी की अध्यक्षता में की गई थी, विश्व हिंदू महासंघ एकमात्र संगठन है जिसका पंजीकरण संयुक्त राष्ट्र संघ में है और विश्व स्तर पर हिंदू समाज की बातों को रखने का अवसर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन को दिया जाता है।

भारतवर्ष में यह संगठन गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर के संरक्षण में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहा है, इस संगठन का उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज को जिसमें बौद्ध जैन सिख आर्य समाज आदि सभी को एक छतरी के नीचे लाने का प्रयास करना है। बैठक में राजकुमार मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर प्रभारी हरिशंकर जायसवाल, नगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, नगर संरक्षक ओमकार जयसवाल, नगर मंत्री शांतनु मिश्रा, अनुयज्ञ सैनी ब्लॉक अध्यक्ष, पंकज जायसवाल ब्लॉक महामंत्री, शैलेंद्र द्विवेदी जिला मंत्री, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा नगर महामंत्री, सलिल मिश्रा जय गुप्ता सहित विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।