अंबेडकर युवा सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई रैली
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म जयंती के अवसर पर आज स्थानीय प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार छावनी बनकट से अंबेडकर युवा सेवा समिति के तत्वाधान में निकाली गई एक रैली।
जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग कर बाबा साहेब अमर रहें के नारे लगाए। रैली बुद्ध विहार मंदिर प्रांगण से मजासाह, शहर बाजार, विश्वा तिराहा गेट, तहसील मार्ग, खतराना चौराहा होते हुए छावनी स्थित प्रजापति गौतमी बुद्ध विहार पर समाप्त हुई। श्री बुद्ध विहार मंदिर प्रांगण पर आयोजित कार्यक्रम में करुणा सील भंते ने बाबा साहेब की जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, बाबा साहेब का जीवन अनुकरणीय है ।
भारत के संविधान की रचना का श्रेय उन्हें ही है वह भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री थे उन्होंने कहा कि बाबा साहब के बताए हुए रास्ते पर चलना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रीकृष्ण, गौरी शंकर, जगजीवन लाल, राम शंकर, लल्ला, छेद्धू ,राहुल, शैलेंद्र लालजी प्रसाद आदि ने भी बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की इस मौके पर जादूगर द्वारा जादू के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन किया गया।
Apr 14 2023, 17:35