पैसे के लेनदेन मामले में जमकर मारपीट, घटनास्थल से लोगों ने खोखा किया बरामद


रोहतास। सासाराम नगर थाना क्षेत्र के खिलनगंज मुहल्ले में पैसे के लेनदेन मामले में जमकर मारपीट हुई तथा आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई है।

जहां मौके से लोगों ने खोखा भी बरामद किया है। वहीं घटना के संबंध में सासाराम के नगर थाना की पुलिस को सूचना दी गई है। बताया जाता है कि इस दौरान 16 वर्षीय अभिषेक कुमार नामक एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

जिसे इलाज के लिए पहले तो सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।

हालांकि घटना की सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नगर थाने की पुलिस नहीं पहुंची। जिसके पश्चात पीड़ित ने नगर थाने में जाकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी।

बंद कमरे में 18 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

रोहतास। शहर के कम्पनी सराय मुहल्ले में गुरुवार की अहले सुबह एक 18 वर्षीय युवक ने फांसी के फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं इस दुखद घटना से इलाके में सनसनी फैल गई तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची नगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय सदर अस्पताल में भेज दिया है तथा आगे की तफ्तीश जारी है।

घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप व्यवसायी सुनील कुमार सिंह के 18 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है। हालांकि फंदे से लटके युवक के पास से कोई सुसाईट नोट पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है। ऐसे में मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि मृतक मध्यप्रदेश के भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। लेकिन वह बीते पन्द्रह दिनों से अपने घर आया हुआ था।  

वहीं मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि जब परिजनों ने युवक के कमरे का दरवाजा काफी देर से बंद पाया तो दरवाजा खटखटाने लगे। लेकिन अंदर से न कोई जवाब मिला और ना ही दरवाजा खुला। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गयी और दरवाजे को तोड़कर फंदे से लटके शव को बाहर निकाला गया।

इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा दबी जुबान लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि व्यवसाई सुनील कुमार सिंह के दो पुत्रों में विवेक छोटा था।

जो अपने बड़े भाई की तरह हीं इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर सफल इंजीनियर बनने का ख्वाब संजोए था। लेकिन इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है तथा हर कोई इस घटना से आहत है।

इंज्यूरी छेड़छाड़ मामले में वारंटी कोचस पीएचसी प्रभारी को अररिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतास : जिले के कोचस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार को एक इंजुरी छेड़छाड़ मामले में निर्गत वारंट के आधार पर बृहस्पतिवार को अररिया जिले की पुलिस ने कोचस थाने के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया है। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए कोचस थानाध्यक्ष अमोद कुमार ने बताया कि कोचस पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार एक इंजुरी छेड़छाड़ मामले में गैर जमानत पर चल रहे थे। जिन्हें कोचस थाने के सहयोग से अररिया जिले की पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। 

उन्होंने बताया की डॉ विजय के खिलाफ अररिया जिले में गलत तरीके से इंजुरी बनाकर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पीड़ित ने न्याय के लिए कोर्ट का सहारा लिया। 

वहीं इस मामले में जब अररिया जिला अंतर्गत बौंसी थाना के सब इंस्पेक्टर किंग कुंदन से दूरभाष पर बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इंजुरी छेड़छाड़ मामले में एक पीड़ित द्वारा बौंसी थाने में 144 / 18 कांड दर्ज कराया गया था। जिसमें अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह द्वारा जांच के दौरान मामले को सही पाया गया तथा उनके द्वारा गिरफ्तारी का आदेश भी निर्गत कराया गया। 

इसी आलोक में अररिया जिले की पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर डॉक्टर विजय कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। जिन्हें पूछताछ के बाद शुक्रवार को कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह के तहत भाजपा ने चलाया पौधरोपण कार्यक्रम*

रोहतास : सामाजिक न्याय सेवा सप्ताह अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय एवं शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय हाई स्कूल के प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी की रोहतास जिला इकाई द्वारा वृहस्पतिवार को पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया। 

इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद प्रभारी एमएलसी प्रमोद चंद्रवंशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार और संचालन जिला महामंत्री विजय सिंह ने किया। 

कार्यक्रम के संबोधन में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि सामाजिक सेवा समरसता सप्ताह स्थापना दिवस 6 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती के दिन तक चलेगा। जिसमें भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ द्वारा लगातार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 

अनुसूचित जाति मोर्चा अनुसूचित वर्ग के युवाओं को जागरूक कर रही है। जबकि युवा मोर्चा द्वारा रोजगार परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। 

इसके अलावा महिला मोर्चा द्वारा अनुसूचित महिलाओं के साथ सहभोज तथा अतिपिछड़ा मोर्चा महात्मा फुले जयंती के साथ साथ अति पिछड़ा वर्ग के लोगो को भाजपा में सदस्यता दिलाने सरकारी कर रही है। साथ हीं भाजपा पूरे जिले में बूथ स्तर पर अंबेडकर जयंती मनाएगी। 

मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा सचिन, सुधीर सिंह, शशि भूषण प्रसाद, अशोक साह, नवीन चंद्र साह, परमहंस सिंह, प्रमोद कुशवाहा, संजीव कुमार, सतनारायण पासवान, प्यारेलाल ओझा, बबल कश्यप, गुप्तेश्वर गुप्ता, पंकज सिंह, रितेश राज, संजय कश्यप, मुन्ना शर्मा, सुजीत गोंड, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक तिवारी, परमेश्वर सिंह, महेंद्र पासवान, सनी चौरसिया, गीता पांडे, भानु प्रताप सिंह, वंशी सेठ, संतोष सिंह, रवि सिंह, गौतम संजय, ध्रुव जी, रजनीश वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सरकार का जलाया गया पुतला

रोहतास। शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बुधवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले सासाराम में सरकार का पुतला दहन किया गया।

इस दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया। जहां सासाराम में शिक्षकों ने सरकार के इस नए नियमावली का जमकर विरोध किया। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार इस नियमावली के तहत गुमराह करने का कार्य कर रही है तथा नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है।

सरकार द्वारा अगर शिक्षकों की मांग मानते हुए नियमावली को वापस नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन चलाया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

रोहतास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक एवं इंटर स्तरीय वार्षिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण जिले के अव्वल छात्रों को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को सम्मानित किया। 

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा से चार जबकि इण्टर वार्षिक परीक्षा से कुल 11 छात्र छात्राओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने के पश्चात सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा विभाग की ओर से कुल 15 छात्र छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया तथा मौके पर मौजूद छात्रों के अभिभावकों को भी जिला प्रशासन ने सम्मानित किया। 

वहीं छात्रों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं है इसलिए आप सभी भविष्य में भी पूरी लगन व ईमानदारी से मेहनत कर माता-पिता और जिले का नाम रोशन करते रहें। 

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित शिक्षा विभाग के सभी संबंधित पदाधिकारियों, छात्र छात्राओं एवं संबंधित सभी अभिभावक उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विद्या के मंदिर में शिक्षक पर जमकर चले लाठी डंडे, इलाज के लिए अस्पताल में हुए भर्ती

रोहतास : जिले के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 बीघा विद्यालय के शिक्षक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जनप्रतिनिधियों की माने तो जिस विद्या के मंदिर में कलम और पेंसिल चलना चाहिए वहां शिक्षक धीरेंद्र तिवारी पर बीईओ के समर्थकों के द्वारा लाठी बल्ला से जमकर वार किया गया है। जो काफी निंदनीय है।

बताया गया कि चुटिया थाना क्षेत्र के चालीस बिगहवा स्कूल मे बीईओ व शिक्षक धीरेंद्र तिवारी के बीच मारपीट हुई। मामले को लेकर दोनो पक्ष ने थाना मे आवेदन दिया है।

बीईओ ने सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने व सहयोग नही करने का आरोप लगाया है। वही धीरेंद्र तिवारी ने स्कूल मे आकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। बीइओ के अलावा राघवेंद्र सिंह व अंकित सिंह को नामजद किया है। धीरेंद्र तिवारी के शरीर पर लाठी के निशान है।

थानाध्यक्ष मंगल सिंह ने बताया कि दोनो को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भेजा गया है। वहीं शिक्षक धीरेंद्र सिंह के चिकित्सा कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि शिक्षक की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम के ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है।

वहीं घायल शिक्षक धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि बीईओ के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की ऑडियो उनके पास मौजूद है जिसको लेकर बीईओ विद्यालय में पहुंच कर मोबाइल से ऑडियो डिलीट करने की बात कह रहे थे जिसे नहीं मानने पर उनके समर्थकों के द्वारा मोबाइल छीनते हुए मारपीट किया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

डीएम ने सीएम ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की समीक्षा की, त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश

रोहतास : मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के सतत् क्रियान्वयन को लेकर आज मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।

इस दौरान मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के कियान्वयन आदि की समीक्षा करते हुए डीएम ने चयनित एजेन्सी को मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के क्रियान्वयन में त्वरित गति से कार्य पूर्ण कराने हेतु सख्त निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि योजना के पूर्ण होते हीं कार्य करने वाले एजेन्सी को जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा ससमय भुगतान किया जाएगा तथा योजना के क्रियान्वयन आदि में यदि कोई समस्या आती है तो उसके संबंध में तुरंत करवाई सुनिश्चित होगी। ताकि योजना का कियान्वयन ससमय पूर्ण कराया जा सके।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायती राज पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता प्रेम कुमार प्रवीण एवं चयनित एजेन्सी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण


रोहतास। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित ईवीएम वेयरहाउस का बारीकी से आंतरिक त्रैमासिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने अग्निशमन यंत्रों सहित ईवीएम के रख-रखाव एवं सुरक्षा संबंधी कई मानकों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया है। ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय स्थित एक ही परिसर में दो वेयरहाउस हैं।

पुराने वेयरहाउस में एम-2 मॉडल के बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जबकि नए वेयरहाउस में एम-3 मॉडल के आधुनिक बीयु/सीयु/वीवीपैट संधारित हैं। जिसका भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक माह सामान्य निरीक्षण एवं प्रत्येक तीन माह पर ईवीएम वेयरहाउस का आंतरिक निरीक्षण जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाता है।

उक्त अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार, आशुतोष सिंह जिलाध्यक्ष एनसीपी, जेडीयू महासचिव अलख निरंजन, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राजेंद्र पासवान, शमशुल हक अंसारी उपाध्यक्ष राजद, कमलेश, चंद्रभान प्रताप सहित कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

रामनवमी जुलूस के हिंसा मामले के आरोपी ने किया सरेंडर

सासाराम : रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में हुए हिंसा मामले में फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए पुलिस टीम के पहुंचते ही एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में हुए हिंसा मामले में पुलिस की कारवाई जारी है।

उन्होंने बताया कि फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती के लिए जब पुलिस टीम गई थी इसी दौरान एक आरोपी शाहजलाल पीर के जमाल कुरैशी ने शिवसागर थाना में सरेंडर कर दिया है।

जबकि लश्करीगंज के श्याम किशोर दुबे के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई जारी है‌।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि पिछले दिनों हिंसा मामले में पुलिस का कार्रवाई लगातार जारी है तथा इसी कड़ी में न्यायालय के निर्देश पर कुर्की जब्ती का कार्रवाई किया जा रहा है।

वहीं इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

गौरतलब हो कि रामनवमी जुलूस के बाद सासाराम में दो गुटों में फायरिंग, पत्थरबाजी तथा अगलगी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके कारण जिले में 7 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रखा गया था तथा स्थिति तनावपूर्ण होने के कारण रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार तथा एसपी विनीत कुमार लगातार जायजा ले रहे थे।

बड़ी बात रही कि इतने बड़े हिंसा के बाद भी पुलिस ने लाठीचार्ज तथा फायरिंग के बिना हीं हिंसा को कंट्रोल कर लेना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी