मां पुर्विन देवी मंदिर में संगठन का 42 वां स्थापना दिवस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मनाया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विश्व हिंदू महासंघ स्थानीय इकाई ने मोहल्ला बेहटी स्थित मां पुर्विन देवी मंदिर में संगठन का 42 वां स्थापना दिवस मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने की, इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने कहा, संगठन वृहद हिंदू समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रहा है, इस संगठन की स्थापना 12 अप्रैल सन 1981 को नेपाल हिंदू राष्ट्र में श्री पशुपतिनाथ मंदिर में स्वर्गीय महंत अवैध नाथ जी की अध्यक्षता में की गई थी, विश्व हिंदू महासंघ एकमात्र संगठन है जिसका पंजीकरण संयुक्त राष्ट्र संघ में है और विश्व स्तर पर हिंदू समाज की बातों को रखने का अवसर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस संगठन को दिया जाता है।
भारतवर्ष में यह संगठन गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर के संरक्षण में पूरे भारतवर्ष में कार्य कर रहा है, इस संगठन का उद्देश्य संपूर्ण हिंदू समाज को जिसमें बौद्ध जैन सिख आर्य समाज आदि सभी को एक छतरी के नीचे लाने का प्रयास करना है। बैठक में राजकुमार मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में नगर प्रभारी हरिशंकर जायसवाल, नगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, नगर संरक्षक ओमकार जयसवाल, नगर मंत्री शांतनु मिश्रा, अनुयज्ञ सैनी ब्लॉक अध्यक्ष, पंकज जायसवाल ब्लॉक महामंत्री, शैलेंद्र द्विवेदी जिला मंत्री, सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा नगर महामंत्री, सलिल मिश्रा जय गुप्ता सहित विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Apr 13 2023, 17:58