अकबरपुर में अज्ञात चोरों ने घर के सामने से खड़ी बाइक को उड़ाया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में अज्ञात चोरों ने घर के सामने से खड़ी बाइक को उड़ाया।
क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर निवासी सुधाकर गुप्ता पुत्र मंगू लाल ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है, कि कल शाम मंगलवार को उनकी बाइक स्प्लेंडर घर के बाहर देर शाम तक खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर चोरी कर ले गए, काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता ना चलने पर बुधवार को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कर बाइक का पता लगाने की लगाई गुहार।
सुधाकर गुप्ता के अनुसार बाइक का रजिस्ट्रेशन पवन सिंह के नाम से है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बाइक चोरी का प्रार्थना पत्र मिला है, जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
Apr 13 2023, 16:59