छात्रों और अभिभावकों के द्वारा रैली निकाली गई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करने तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई और परिवेश को साफ सुथरा रखने के लिए जन समुदाय को प्रेरित करने के उद्देश्य से आज बुधवार को ग्राम सभा खैरुल्लापुर के प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में छात्रों और अभिभावकों के द्वारा रैली निकाली गई।
रैली में सम्मिलित बच्चों ने गांव का भ्रमण कर संचारी रोगों से बचाव हेतु एवं बच्चों के टीकाकरण के संबंध में लोगों को प्रेरित किया। इस अवसर पर एएनएम अर्चना देवी ने उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में संचारी रोगों की संभावना अधिक बढ जाती है इसलिए सभी को इससे बचाव के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर संकुल शिक्षक अनवर अली ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि खुद की साफ सफाई कर, पास -पड़ोस में पानी न जमा होने दें ,कूड़ा निर्धारित स्थान पर डालें और किसी प्रकार के बुखार होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा का सेवन करें । कार्यक्रम में संकुल शिक्षक अनवर अली, शिक्षक उमेश चंद्र वर्मा, सरोज कुमार वर्मा, रामावती, राजीव कुमार ,आंगनबाड़ी प्रेमा देवी आशा बहू प्रेमवती तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरिपाल आदि मौजूद थे।
Apr 12 2023, 20:00