सभासद पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों को विभागीय उदासीनता के चलते परेशान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर लहरपुर एवं तंबौर क्षेत्र के सभासद पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों को विभागीय उदासीनता के चलते आज बुधवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्ञातव्य है कि सभासद पद हेतु लड़ने वाले लहरपुर एवं तंबौर के प्रत्याशियों को सत्यापित मतदाता सूची एक ही पटल से दी जा रही है जिसके चलते भारी संख्या में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को खिड़की बंद होने के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी, तंबौर क्षेत्र के मोहम्मद रेहान, मोहम्मद जइम, सद्दाम, बुद्धि लाल, लतीफ मोहम्मद आदि ने बताया कि दोपहर 1बजे से वह लोग इस पटल के सामने खड़े हैं जो कि बंद है रोजा होने के बाद भी उन्हें अभी तक सूची प्राप्त नहीं हो पाई है, इस संबंध में तहसीलदार शशी बिंद दिवेदी ने बताया कि, काफी संख्या में लोगों के द्वारा आवेदन किए जाने के कारण देर हो रही है, सभी को मतदाता सूची उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
Apr 12 2023, 19:56