सभासद पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों को विभागीय उदासीनता के चलते परेशान


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय निकाय चुनाव में नगर लहरपुर एवं तंबौर क्षेत्र के सभासद पद के लिए लड़ रहे प्रत्याशियों को विभागीय उदासीनता के चलते आज बुधवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ज्ञातव्य है कि सभासद पद हेतु लड़ने वाले लहरपुर एवं तंबौर के प्रत्याशियों को सत्यापित मतदाता सूची एक ही पटल से दी जा रही है जिसके चलते भारी संख्या में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों को खिड़की बंद होने के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ी, तंबौर क्षेत्र के मोहम्मद रेहान, मोहम्मद जइम, सद्दाम, बुद्धि लाल, लतीफ मोहम्मद आदि ने बताया कि दोपहर 1बजे से वह लोग इस पटल के सामने खड़े हैं जो कि बंद है रोजा होने के बाद भी उन्हें अभी तक सूची प्राप्त नहीं हो पाई है, इस संबंध में तहसीलदार शशी बिंद दिवेदी ने बताया कि, काफी संख्या में लोगों के द्वारा आवेदन किए जाने के कारण देर हो रही है, सभी को मतदाता सूची उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

मानव जीवन सभी प्राणियों से श्रेष्ठ माना गया है : पंडित जनार्दन बाजपेई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) । श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में, आज बुधवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा की अमृत वर्षा करते हुए कहा कि, मानव जीवन सभी प्राणियों से श्रेष्ठ माना गया है मानव जीवन पूर्व जन्म में किए गए अच्छे कर्मों का फल है इसलिए इसे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए, मनुष्य ज्ञान का भंडार है।

इसलिए आप जो भी कर्म कर रहे हैं उसका फल एक दिन आपको भोगना पड़ेगा, कथा व्यास ने कहा सतत सत्कर्म करते हुए प्रभु की सच्चे हृदय से आराधना करें। देव दुर्लभ मानव जीवन पाकर भी मनुष्य मोह माया वश विषय भोगों की पूर्ति में लगा रहता है। कथा व्यास ने कहा कि इस कलि काल में भगवान की कृपा पाने का सबसे सहज और सरल मार्ग भगवान के प्रति निश्चल निष्काम प्रेम है।

कथा व्यास ने कहा कि जब तक प्रभु के नाम का सुमिरन नहीं करोगे तो कहीं भी चले जाओ सुख नहीं प्राप्त होगा। भगवान का भजन करने से मनुष्य को हर जगह सुख की अनुभूति होती है। श्री मद भागवत कथा जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है, जिसके सुनने मात्र से ही शुभ फल प्राप्त होता है और अशुभ नष्ट हो जाता है।

अधिवक्ताओं गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कानपुर बार एसोसिएशन के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने आज बुधवार व कल गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला।

लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री श्रवण जयसवाल के नेतृत्व में आज बुधवार को बार सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से कानपुर कांड को लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव के आवाहन पर बुधवार व गुरुवार को विरोध स्वरुप न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, कृपा शंकर पांडे, जेड आर रहमानी, हाजी साबिर अली, राम सुचित, केपी त्रिपाठी, कमलेश वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

अधिवक्ताओं गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला


कमलेश मेहरोत्रा 

लहरपुर (सीतापुर)। कानपुर बार एसोसिएशन के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने आज बुधवार व कल गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला।

 लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री श्रवण जयसवाल के नेतृत्व में आज बुधवार को बार सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से कानपुर कांड को लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव के आवाहन पर बुधवार व गुरुवार को विरोध स्वरुप न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया गया।

 इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, कृपा शंकर पांडे, जेड आर रहमानी, हाजी साबिर अली, राम सुचित, केपी त्रिपाठी, कमलेश वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

आदर्श बन दूसरों को राह दिखा रही आशा कार्यकर्ता प्रिया


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। मिश्रिख ब्लॉक के चांदपुर गांव की आशा कार्यकर्ता प्रिया ने ग्रामीण अंचलों में कही जाने वाली कहावत जो राह बताएं, वो आगे चले को अपने जीवन में पूरी तरह से आत्मसात कर लिया है। परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिया ने पहले खुद नसबंदी अपनाई फिर लोगों को परिवार नियोजन और छोटे परिवार के लाभ बताते हुए नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया।

2015 में मैंने आशा कार्यकर्ता के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करना शुरू किया

समाजशास्त्र विषय से परास्नातक प्रिया तिवारी (29 वर्ष) बताती हैं कि वर्ष 2015 में मैंने आशा कार्यकर्ता के रूप में स्वास्थ्य विभाग के साथ काम करना शुरू किया। जब लोगों को परिवार नियोजन के लाभ बताते हुए मैं उनसे नसबंदी कराने को कहती तो पुरुष और महिलाएं मुझसे ही प्रश्न करते थे। क्या तुमने कराई है? वर्ष 2017 में मेरे दूसरे बेटे का जन्म हुआ। मुझे लगा कि अब मुझे नसबंदी करा लेनी चाहिए। इसके बाद मैं एक उदाहरण बनकर लोगों के सामने अपनी बात रख सकूंगी। मैंने स्वेच्छा से नसबंदी अपनाई। अब मैं जब भी महिलाओं और पुरुषों को नसबंदी कराने के लिए परामर्श देती हूं तो महिला और पुरुष दोनों ही मेरी बात गंभीरता से लेते हैं।

महिलाओं को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है : डा. आरएन गिरी

परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आरएन गिरी ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यदि महिला ने प्रसव के एक सप्ताह के भीतर नसबंदी कराई है तो उसे तीन तीन 3,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा नसबंदी कराने वाले पुरुष को 3,000 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। आशा कार्यकर्ता को पुरुष नसबंदी कराने पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाते हैं।

हर माह होते हैं आयोजन

परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रबंधक जावेद खान ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। हर माह की 21 तारीख को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस एवं प्रत्येक गुरुवार को अंतराल दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों में से उनके मन माफिक किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाता है।

भागवत कथा की पूर्णाहुति पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम नवीनगर स्थित दिलीप कुमार वर्मा के आवास पर चल रही थी श्री भागवत कथा की पूर्णाहुति पर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पंडित शिवराम शुक्ला ने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा की महिमा अपरंपार है जिसे सुनने मात्र से ही मनुष्य सभी दुखों से दूर हो जाता है और प्रभु की कृपा का पात्र बन जाता है। कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को सत्कर्म करते हुए सन्मार्ग पर चलने की अपील की उन्होंने कहा कि, सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना करने से आपके समस्त पाप स्वत: समाप्त हो जाते हैं, श्रीमद् भागवत कथा प्रभु की कृपा पाने का एकमात्र सरल उपाय है उन्होंने कहा कि, श्रीमद् भागवत कथा के माहत्म्य को इस बात से भी जाना जा सकता है कि श्रीमद् भागवत कथा जिस स्थान पर होती है स्थान मंदिर का रूप धारण कर लेता है, भागवत कथा को कराने वाला और सुनने वाला दोनों पुण्य के भागी होते हैं।

भगवान तो प्रेम के सागर हैं


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर) ।नगर के श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में, मंगलवार अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने प्रभु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान तो प्रेम के सागर हैं जहां प्रेम है वह ईश्वर हैं वह सर्वत्र हैं सर्वव्यापी हैं।

, वह ब्रह्मांड के कण-कण में व्याप्त है प्रभु की लीला सर्वत्र छाई हुई है जिसे केवल हृदय में प्रेम भरकर ही पाया जा सकता है इसलिए आप सभी सच्चे हृदय से प्रभु की आराधना कर उनसे प्रेम करें और उनकी कृपा के पात्र बने कथा व्यास ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रभु हर प्राणी की आत्मा में विराजमान है जिसे केवल आप स्वयं अच्छे कार्य करके अनुभव कर सकते हैं, उन्होंने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को सत्कर्म करते हुए प्रभु की आराधना करने, माता पिता की सेवा करने, दीन दुखियों की सेवा करने के लिए जागृत किया। इस मौके पर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और श्रद्धालु उपस्थित थे।

नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आज नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर क्षेत्र में व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए और तहसील जाने वाले मार्ग पर बैरी कटिंग कर आवागमन को रोककर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

तहसील प्रांगण में केवल नामांकन पत्र लेने वाले प्रत्याशियों को ही अंदर जाने की इजाजत थी। प्रथम दिन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद लहरपुर हेतु 6 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, इसी क्रम में तंबौर में अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन पत्रों की एवं सदस्य पद हेतु 15 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। लहरपुर में सदस्य पद हेतु 61 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई।

आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा एवं जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र को पत्र देकर आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है।

मंगलवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार, जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा, राम नरेश वर्मा, अनिल कुमार, सुरेंद्र सिंह, रोहित कुमार, मोतीलाल, सुनील कुमार आदि ने उप जिलाधकारी अनुपम मिश्र को ज्ञापन देकर क्षेत्र के ग्राम निबोरी, ढखेरा, दरियापुर, रंगवा, लालपुर, विजैशेपुर, अतरौरा एवं विकास खंड पर परसेंडी के ग्राम उदनापुर कलां, मदारपुर, कलाबहादुरपुर, सरैया ऊंचा खेर आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं, किसानों की फसल को आवारा पशु नुकसान पहुंचा रहे हैं, आवारा पशुओं द्वारा कई किसानों की हत्या भी की जा चुकी है परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, उन्होंने आरोप लगाया कि, प्रशासन द्वारा 10 मार्च तक जानवरों को संरक्षित करने का आश्वासन दिया गया था परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है, इसलिए आगामी 20 अप्रैल को लहरपुर गेट पर क्षेत्र के किसान, आवारा पशुओं सहित धरना प्रदर्शन करेंगे।

शिविर में 90 नेत्र रोगियों ने अपना नामांकन कराया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज मंगलवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 90 नेत्र रोगियों ने अपना नामांकन कराया।

आंख अस्पताल सीतापुर से आये डॉक्टर ज़ुबैर एवं विजय कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, आलोक वर्मा, अंशु गुप्ता, अर्चना रोहित श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह की टीम ने शिविर में आए 90 नेत्र रोगियों की जांच कर 35 नेत्र रोगियों को चश्मे एवं 30 नेत्र रोगियों को जांच के उपरांत दवाइयां दी गई व 25 रोगियों को ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिन्हें आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जामिद अली, डॉक्टर गोविंद गुप्ता, डॉक्टर प्रवीण कुमार सिंह, डॉक्टर नीतिश कुमार वर्मा सहित भारी संख्या में नेत्र रोग उपस्थित थे।