अधिवक्ताओं गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कानपुर बार एसोसिएशन के आवाहन पर अधिवक्ताओं ने आज बुधवार व कल गुरुवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया फैसला।
लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री श्रवण जयसवाल के नेतृत्व में आज बुधवार को बार सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें सर्वसम्मति से कानपुर कांड को लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव के आवाहन पर बुधवार व गुरुवार को विरोध स्वरुप न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रमोद बाजपेई एडवोकेट, कृपा शंकर पांडे, जेड आर रहमानी, हाजी साबिर अली, राम सुचित, केपी त्रिपाठी, कमलेश वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, कन्हैयालाल तिवारी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
Apr 12 2023, 16:28