देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए: जनार्दन बाजपेई
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ स्थित रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में, अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने कहा कि, इस कलि काल में प्रभु की कृपा पाने का श्रीमद् भागवत कथा एकमात्र सरल और सर्वोत्तम साधन है।
आज सोमवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए, यह शरीर क्षणभंगुर है हम सभी लोग अज्ञानता के कारण विषय भोगों की सुख की कामना में तृष्णाओं की तृप्ति में लग जाते हैं, परंतु तृष्णा या वासना की तृप्ति नहीं हो पाती, इसलिए विषय भोगों के पीछे भागने के बजाय परमात्मा की आराधना कर ईश्वर का स्मरण ध्यान करें, यही भागवत कथा का सार है।
Apr 10 2023, 18:26