लकड़ी से लदे एक ओवरलोड पटेला को पकड़कर सीज कर दिया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर

(सीतापुर) । कोतवाली क्षेत्र की भदफ़र चौकी अंतर्गत, चौकी प्रभारी जीवन चंद्र जोशी ने क्षेत्र से गुजरने वाले ओवरलोड वाहनों एवं दोपहिया वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के अंतर्गत दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर यात्रा करने के लिए जागरूक किया।

उन्होंने दो पहिया वाहन चालकों को बताया कि हेलमेट अपनी सुरक्षा के लिए लगाएं, जान है तो जहान है, हेलमेट का प्रयोग पुलिस के डर से नहीं अपनी सुरक्षा के लिए करें, चेकिंग के दौरान चौकी प्रभारी ने लकड़ी से लदे एक ओवरलोड पटेला को पकड़कर सीज कर दिया।

चौकी प्रभारी ने सामान्य चेकिंग के दौरान ओवरलोड लकड़ी से लदे पटेला को रोक कर पूछताछ की तथा आवश्यक प्रपत्र दिखाने को कहा, वाहन स्वामी द्वारा प्रपत्र न दिखाए जाने पर चौकी प्रभारी ने ओवरलोड लकड़ी से लदे पटेला को सीज कर दिया। ज्ञातव्य हो कि कोतवाली क्षेत्र में भारी संख्या में ओवरलोड वाहन एवं ट्रैक्टर ट्राली बिना किसी आवश्यक प्रपत्र के संचालित किए जाते हैं अभी कुछ दिन पूर्व ही कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने भी सामान्य चेकिंग के दौरान नगर क्षेत्र से गुजर रहे ओवरलोड लकड़ी लदी नौ ट्रैक्टर ट्रालियों को कोतवाली लाकर सीज कर दिया था।

देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए: जनार्दन बाजपेई


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर की श्री राम लीला मैदान स्थित पक्का तालाब तीर्थ स्थित रामेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में, अमृत वर्षा करते हुए कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने कहा कि, इस कलि काल में प्रभु की कृपा पाने का श्रीमद् भागवत कथा एकमात्र सरल और सर्वोत्तम साधन है।

आज सोमवार को कथा व्यास पंडित जनार्दन बाजपेई ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि, देव दुर्लभ मानव जीवन का लक्ष्य भगवत प्रेम होना चाहिए, यह शरीर क्षणभंगुर है हम सभी लोग अज्ञानता के कारण विषय भोगों की सुख की कामना में तृष्णाओं की तृप्ति में लग जाते हैं, परंतु तृष्णा या वासना की तृप्ति नहीं हो पाती, इसलिए विषय भोगों के पीछे भागने के बजाय परमात्मा की आराधना कर ईश्वर का स्मरण ध्यान करें, यही भागवत कथा का सार है।

अनियंत्रित होकर बस डिवाइडर पर चढ़ी, तीन की मौत तीन घायल


जियाउल हक

सिधौली(सीतापुर)। कमलापुर थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है एक तेज रफ्तार रोडवेज की बस जो सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही थी नेशनल हाईवे पर कमलापुर कस्बे में बड़े चौराहे के निकट अचानक अनियंत्रित हो गई। जो कि डिवाइडर से टकराती हुई सर्विस लेन में जा घुसी।

जिससे सर्विस लेन पर ठेला लगाए एवं अन्य सामान खरीद रहे कई लोग घायल हो गए। जिसमे से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जहां पर चिकित्सकों ने पारस कुमार पुत्र किसुन कुमार निवासी खरगापुर थाना कमलापुर, राजू पुत्र परवेश निवासी पतारा कला थाना कमलापुर तथा एक अज्ञात महिला को मृत घोषित कर दिया। वहीं रामप्रसाद पुत्र भरोसे निवासी मधवापुर थाना कमलापुर, अमन गुप्ता पुत्र जगदीश गुप्ता निवासी कमलापुर व जगरानी पत्नी प्यारे निवासी ककैया पारा थाना कमलापुर की हालत गंभीर थी। जिसमे अति गम्भीर हालत को देखते हुए जगरानी तथा रामप्रसाद को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

वहीं अमन गुप्ता का इलाज सीएससी सिधौली में जारी है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा अज्ञात शव की शिनाख्त के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

सीतापुर में सड़क हादसा, तीन की मौत


सीतापुर। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित बस ने कमलापुर में ठेला लगाए लोगों को रौंद दिया।

गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा ले जाया गया जहां तीन लोगों की को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। उधर मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सड़क पर बने जगह-जगह कट से लोग परेशान


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली खीरी ब्रांच बड़ी नहर के अंतर्गत लहरपुर सीतापुर मार्ग पर स्थित बेनी रामा नहर पुल से तालगांव जाने वाली नहर पटरी पेंट रोड पर

निकट पचदेवरा स्थान पर सिंचाई के लिए बनाए गए अवैध कोलाबा के चलते सड़क के कट जाने से एक बहुत बड़ा गड्ढा होने से, लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।

मार्ग पर चेतावनी सूचक संकेत न लगा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि कई साइकिल सवार एवं बाइक सवार गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं जबकि इस मार्ग पर इस खतरनाक गड्ढे को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।

इस संबंध में जब खीरी ब्रांच बडी नहर के सहायक अभियंता अंशुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मैं जानकारी करा कर जेई को भेज कर शीघ्र ही गड्ढे को सही करा दिया जाएगा।

पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय मुंशी लाल वर्मा पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया। ज्ञातव्य है कि कारागार मंत्री कैप्टन सुरेश राही ने अपनी विधायक निधि से पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बरामदे का निर्माण कराया था।

जिसका लोकार्पण आज रविवार को करते हुए उन्होंने कहा कि, देश में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर कर रहे हैं।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक माताप्रसाद वर्मा , मुकुंदे लाल त्रिवेदी, हेमंत लाल शुक्ल,अशोक वर्मा,विश्वनाथ तिवारी ने सुरेश राही का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं राजकुमार मिश्रा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.वासुदेव पांडेय ने किया।

इस मौके पर कमलेश वर्मा ब्लाक प्रमुख हरगांव, हरिराम दीक्षित, अरुणेश कुमार त्रिवेदी, आनंद सिंह, लवकुश शुक्ला, मनोज सिंह चौहान, विनय शुक्ला, ओमप्रकाश, सुधाकर प्रसाद, अशोक कुमार वर्मा, अवनीश मिश्र, अनुराग मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज विधि विधान पूजन के साथ संपन्न हुई


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर(सीतापुर) ।नगर के श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज विधि विधान पूजन के साथ संपन्न हुई, इस मौके पर एक कन्या भोज और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।

अयोध्या धाम से आए हुए कथा व्यास पंडित हरि नारायणाचार्य शास्त्री जी महाराज ने, राजा परीक्षित एवं सुदामा चरित्र कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी की मित्रता अनुकरणीय है सदैव मित्रता ऐसी होनी चाहिए ,प्रभु अपने मित्र के आगमन की खबर पाकर नंगे पैर दौड़े चले आते हैं यही सच्ची मित्रता है।

कथा व्यास ने राजा परीक्षित की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब उन्हें समीक ऋषि के तप ध्यान के समय एक मरे हुए सांप को उनके गले में डालने से नाराज उनके पुत्र ऋषि कुमार ने राजा परीक्षित को 7 दिन में तक्षक सर्प के डसने से मृत्यु हो जाएगी तब राजा परीक्षित ने बिना मृत्यु के भय के सब कुछ त्याग कर प्रभु का नाम का स्मरण कर मोक्ष को प्राप्त किया।

निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने की अपील की


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। आगामी निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने के उद्देश्य से आज रविवार को दिनेश दुबे दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नगर निकाय चुनाव प्रभारी ने नगर के विभिन्न स्थानों पर समीक्षा बैठक कर निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने की अपील की।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिनेश दुबे का भव्य स्वागत किया। नगर के मोहल्ला अंबर सराय में भाजपा नगर अध्यक्ष रामे बाजपेई के आवास पर आयोजित समीक्षा बैठक में दिनेश दुबे ने कहा कि, संगठन को और अधिक मजबूत और गतिशील बनाएं और अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें पार्टी में जोड़ें, उन्होंने कहा कि आप सभी लोग आपस में प्रत्याशी तय करके उसको पूरी क्षमता से लड़ा कर विजयश्री हासिल करें।

इस मौके पर भगवान दीन त्रिवेदी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र पांडे, प्रमोद बाजपेई, बंशीधर पाठक, योगेश मिश्रा, मनीष मिश्रा, रवि शंकर बाजपेई, सुनील मिश्रा आदि उपस्थित थे। समीक्षा बैठक के बाद दर्जा प्राप्त मंत्री दिनेश दुबे ने नगर के भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी, भाजपा नेता मनमोहन गुप्ता भाजपा अल्पसंख्यक नेता जकी अहमद, एवं मोहल्ला टांडा सालार में भाजपा नेता विमलेश अवस्थी के यहां समीक्षा बैठक कर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि, काफी समय से सूखी पड़ी लहरपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सीट पर इस बार भाजपा का परचम लहराना चाहिए।

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर महसी में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती पत्नी मंगल 25 वर्ष ने आज रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे की छत मैं लगे हुक से दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, ससुराली जनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका मोती का मायका जनपद खीरी के ग्राम बेल पुरवा थाना शारदा नगर में है, परिजनों को सूचना दी गई है अभी तक उनके द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

*लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख,करीब तीन लाख का नुकसान*


सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगवा बेहड में आज शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का गेहूं जला।

जानकारी के अनुसार आज ग्राम गंगवा बेहड के किसान जनार्दन, दिनेश, रामनरेश, प्रकाश, रामकली, राजकुमारी, बिट्टो, सविता आदि किसानों की गेहूं की खड़ी फसल अचानक अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अनुसार आग जनार्दन के खेत से लगी और तेज हवाओं के चलते सारे क्षेत्र को अपने लपेट में ले लिया, मौके पर पहुंचे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी विकराल थी मजबूर होकर अपनी फसल को जलते देखते रहे।

ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड नहर मार्ग से होते हुए गंगुवा बेहड गांव के सामने पहुंची, परंतु नहर से उतरने का रास्ता ना होने के कारण किसानों की जलती हुई फसल को बुझाने में कोई मदद नहीं कर सके।

सूचना पर पहुंचे नए तहसीलदार दिलीप कुमार एवं राजस्व कर्मी संतलाल तिवारी ने नुकसान का आंकलन कर सूचना तहसील प्रशासन को दी। तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिली है किसानों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।