पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में स्वर्गीय मुंशी लाल वर्मा पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बनाये गये बरामदे का लोकार्पण कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने किया। ज्ञातव्य है कि कारागार मंत्री कैप्टन सुरेश राही ने अपनी विधायक निधि से पूर्व प्रबंधक की स्मृति में बरामदे का निर्माण कराया था।
जिसका लोकार्पण आज रविवार को करते हुए उन्होंने कहा कि, देश में संस्कार युक्त शिक्षा देने का कार्य सरस्वती शिशु मंदिर, विद्या मंदिर कर रहे हैं।इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक माताप्रसाद वर्मा , मुकुंदे लाल त्रिवेदी, हेमंत लाल शुक्ल,अशोक वर्मा,विश्वनाथ तिवारी ने सुरेश राही का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं राजकुमार मिश्रा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन डा.वासुदेव पांडेय ने किया।
इस मौके पर कमलेश वर्मा ब्लाक प्रमुख हरगांव, हरिराम दीक्षित, अरुणेश कुमार त्रिवेदी, आनंद सिंह, लवकुश शुक्ला, मनोज सिंह चौहान, विनय शुक्ला, ओमप्रकाश, सुधाकर प्रसाद, अशोक कुमार वर्मा, अवनीश मिश्र, अनुराग मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Apr 10 2023, 16:12