सड़क पर बने जगह-जगह कट से लोग परेशान
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र से निकलने वाली खीरी ब्रांच बड़ी नहर के अंतर्गत लहरपुर सीतापुर मार्ग पर स्थित बेनी रामा नहर पुल से तालगांव जाने वाली नहर पटरी पेंट रोड पर
निकट पचदेवरा स्थान पर सिंचाई के लिए बनाए गए अवैध कोलाबा के चलते सड़क के कट जाने से एक बहुत बड़ा गड्ढा होने से, लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही हैं।
मार्ग पर चेतावनी सूचक संकेत न लगा होने के कारण लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि कई साइकिल सवार एवं बाइक सवार गड्ढे में गिर कर चोटिल हो चुके हैं जबकि इस मार्ग पर इस खतरनाक गड्ढे को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है, परंतु विभागीय उदासीनता के चलते इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है।
इस संबंध में जब खीरी ब्रांच बडी नहर के सहायक अभियंता अंशुल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि, मैं जानकारी करा कर जेई को भेज कर शीघ्र ही गड्ढे को सही करा दिया जाएगा।
Apr 10 2023, 13:18