श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज विधि विधान पूजन के साथ संपन्न हुई
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर(सीतापुर) ।नगर के श्री हनुमत निवास मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति आज विधि विधान पूजन के साथ संपन्न हुई, इस मौके पर एक कन्या भोज और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।
अयोध्या धाम से आए हुए कथा व्यास पंडित हरि नारायणाचार्य शास्त्री जी महाराज ने, राजा परीक्षित एवं सुदामा चरित्र कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि, भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी की मित्रता अनुकरणीय है सदैव मित्रता ऐसी होनी चाहिए ,प्रभु अपने मित्र के आगमन की खबर पाकर नंगे पैर दौड़े चले आते हैं यही सच्ची मित्रता है।
कथा व्यास ने राजा परीक्षित की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब उन्हें समीक ऋषि के तप ध्यान के समय एक मरे हुए सांप को उनके गले में डालने से नाराज उनके पुत्र ऋषि कुमार ने राजा परीक्षित को 7 दिन में तक्षक सर्प के डसने से मृत्यु हो जाएगी तब राजा परीक्षित ने बिना मृत्यु के भय के सब कुछ त्याग कर प्रभु का नाम का स्मरण कर मोक्ष को प्राप्त किया।
Apr 09 2023, 17:56