संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता ने फांसी के फंदे पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जल्लापुर महसी में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे में लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोती पत्नी मंगल 25 वर्ष ने आज रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने कमरे की छत मैं लगे हुक से दुपट्टे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, ससुराली जनों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतिका मोती का मायका जनपद खीरी के ग्राम बेल पुरवा थाना शारदा नगर में है, परिजनों को सूचना दी गई है अभी तक उनके द्वारा कोई भी आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया गया है, प्रार्थना पत्र मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Apr 09 2023, 17:53