*लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख,करीब तीन लाख का नुकसान*
सीतापुर- कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगवा बेहड में आज शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते लगभग 40 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, लगभग तीन लाख रुपए मूल्य का गेहूं जला।
जानकारी के अनुसार आज ग्राम गंगवा बेहड के किसान जनार्दन, दिनेश, रामनरेश, प्रकाश, रामकली, राजकुमारी, बिट्टो, सविता आदि किसानों की गेहूं की खड़ी फसल अचानक अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के अनुसार आग जनार्दन के खेत से लगी और तेज हवाओं के चलते सारे क्षेत्र को अपने लपेट में ले लिया, मौके पर पहुंचे किसानों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आग इतनी विकराल थी मजबूर होकर अपनी फसल को जलते देखते रहे।
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना पुलिस, फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड नहर मार्ग से होते हुए गंगुवा बेहड गांव के सामने पहुंची, परंतु नहर से उतरने का रास्ता ना होने के कारण किसानों की जलती हुई फसल को बुझाने में कोई मदद नहीं कर सके।
सूचना पर पहुंचे नए तहसीलदार दिलीप कुमार एवं राजस्व कर्मी संतलाल तिवारी ने नुकसान का आंकलन कर सूचना तहसील प्रशासन को दी। तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि, आग लगने की सूचना मिली है किसानों को मुआवजा दिए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।
Apr 09 2023, 16:00