*जन चौपाल के प्रति अधिकारियों का उदासीन रवैया, मात्र 6 ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत*
सीतापुर- क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर में आज शनिवार को जन चौपाल लगाया गया। हमेशा की तरह इस चौपाल में नोडल अधिकारी जिला गन्ना अधिकारी अनुपस्थित रहे। ग्राम प्रधान रवीन्द् वर्मा ने जन चौपाल की अध्यक्षता की व संचालन ग्राम विकास अधिकारी अविनाश रस्तोगी ने किया।
जन चौपाल में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत रमेश चंद्र मिश्रा लोगों की शिकायतों को सुनने के बजाय मोबाइल चलाने में व्यस्त रहें। व्यापक प्रचार-प्रसार के अभाव में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जन चौपाल में मात्र 6 ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई।
जन चौपाल में पशुपालन से डॉक्टर भारतेंदु, कृषि विभाग से पंकजवर्मा व गंगाराम ,स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, यूनिसेफ से अखिलेश पांडे बीएमसी, कुष्ठ विभाग से धर्मेंद्र मौर्य, संगिनी संजय देवी व आशा आयशा, लघु सिंचाई राजेश वर्मा, बाल विकास पुष्टाहार से निशा रावत सुपरवाइजर, रोजगार सेवक मनोज कुमार, पंचायत सहायक आदित्य वर्मा उपस्थित थे जबकि पूर्ति विभाग से किसी ने भी जन चौपाल में भाग लेना उचित नहीं समझा।
Apr 08 2023, 17:24