ग्रामीणों की समस्याओं का सही ढंग से नहीं हो पा रहा निस्तारण
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही एक छत के नीचे ग्राम जन चौपाल कार्यक्रम को लेकर विभागीय कर्मचारियों की उदासीनता के कारण जहां ग्रामीणों का समस्याओं का सही ढंग से निस्तारण नहीं हो पा रहा है, वहीं सरकार द्वारा ग्रामीणों के हित के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है।
आज शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बरेती जलालपुर में आयोजित जन चौपाल के नोडल अधिकारी शैलेश गुप्ता एडीओ आईएसबी की अनुपस्थित में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि, जन चौपाल में 46 ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया और विभिन्न समस्याओं को लेकर 6 शिकायतें आईं जिसमें सभी शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान कामिनी देवी, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश वर्मा, पंचायत सहायक अनुराधा देवी, ग्राम रोजगार सेवक भोलेनाथ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती और समूह की महिलाएं उपस्थित थी शेष संबंधित विभाग के कर्मचारी अधिकारी अनुपस्थित रहे।
Apr 07 2023, 19:04