*रघुनाथपुर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग*
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर में अचानक अज्ञात कारणों के चलते एक घर में लगी आग, साइकिल, मोटरसाइकिल सहित ढाई लाख रुपए मूल्य से अधिक का घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख, ग्रामीणों ने अपने निजी साधनों से आग पर पाया काबू।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रघुनाथपुर निवासी रामाधार पुत्र गौरी शंकर घर आज शुक्रवार को अचानक घर के बाहर पडे छप्पर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, तेज हवाओं के चलते, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और छप्पर के नीचे खड़ी बाइक, साइकिल और घर गृहस्थ का सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों ने अपने-अपने निजी साधनों, पंपिंग सेट से पानी चला कर आग पर काबू पाया। ग्राम प्रधान शुभम श्रीवास्तव ने आग लगने की सूचना पुलिस, तहसील व फायर ब्रिगेड को दी, फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। ग्राम प्रधान ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नुकसान का आंकलन लन किया जा रहा है।
Apr 07 2023, 17:18