राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू
धनबाद: राज्य में कोरोना के बढ़ने की आंशका को देखते हुए। राज्य के कई जिलाें में संक्रमित मरीजाें की पहचान हाेने के पश्चात जिला अस्पताल समेत सभी प्रखंडाें के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्राें में काेविड जांच फिर से शुरू कर दी गई है।
जिन मरीजाें में संक्रमण से मिलते-जुलते लक्षण मिलते हैं, उनकी अनिवार्य रूप से काेविड जांच करने का निर्देश दिया गया है। आईडीएसपी सेल ने सभी अस्पतालाें काे सतर्क किया है। जिला अस्पताल व अन्य स्वास्थ्य केंद्राें में पर्याप्त संख्या में जांच किट साैंप दी गई है। आईडीएसपी के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने अपील जारी की है कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बेवजह जाने से बचें। यदि किसी व्यक्ति में सर्दी, खांसी और जुकाम के लक्षण हैं, तो कोरोना जांच जरूर कराएं।
फिलहाल जिले में काेई एक्टिव केस नहीं
धनबाद जिले के लिए अभी राहत की बात है कि इस सीजन में यहां किसी काेराेना संक्रमित की पहचान नहीं हुई है। हालांकि, इसकी बड़ी वजह यह भी हाे सकती है कि यहां टेस्टिंग भी लगभग ठप थी। वैसे, एक सप्ताह पहले राजस्थान से लाैटा एक व्यक्ति संक्रमित मिला था, पर अब वह ठीक है। वहीं, राजधानी रांची में काेराेना के फिलहाल 11 एक्टिव केस हैं।
बुधवार की रिपाेर्ट के मुताबिक,
लाेहरदगा में 6 और पूर्वी सिंहभूम में भी 3 एक्टिव केस हैं। गाैरतलब है कि काेविड संक्रमण की शुरुआत से लेकर अब तक धनबाद जिले में 20 हजार से अधिक संक्रमित मिल चुके हैं। 400 से अधिक की माैत भी हाे चुकी है।
यह सीजनल वैरिएशन है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत : डाॅ ओझा
एसएनएमएमसीएच में मेडिसीन विभाग के एचओडी डाॅ यूके ओझा का कहना है कि संक्रमण का बढ़ना सीजनल वैरिएशन है। साल 2020 से लेकर अब तक मार्च से मई महीने में कोरोना के केस अधिक रहे हैं। इस बार भी वैसा ही हाे सकता है। उन्हाेंने कहा कि संक्रमण से ज्यादा खतरा काे-माेर्बिडिटीज यानी बीमार व बुजुर्गों को है। परेशान हाेने की नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।
Apr 07 2023, 16:17