ग्राम चंदेसुवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर( सीतापुर) ।युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर आज शुक्रवार को सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत क्षेत्र के शाहपुर मंडल के ग्राम चंदेसुवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के सौजन्य से किया गया ।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर के डाक्टर राकेश एवं उनकी मेडिकल टीम ,अंकिता सी एच ओ ,संतोषी राजपूत की टीम ने 200 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की।
स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्या उपाध्यक्ष जीत त्रिवेदी, जुगल किशोर पांडे सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में आने वाले लोगों को संभावित कोरोना संकट से बचाव के लिए जागरूक करते हुए उन्हें साफ-सफाई मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।
Apr 07 2023, 15:23