श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। नगर के विभिन्न मंदिरों एवं हिंदू धर्मावलंबियों के द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव भारी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया गया, इस पावन अवसर पर घरों के साथ-साथ विभिन्न श्री हनुमान मंदिरों में भी श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव भारी श्रद्धा के साथ मनाया गया।
क्षेत्र के श्री हनुमत निवास मंदिर, बजरंगा मंदिर, छन्नू लाल द्वारका प्रसाद मंदिर, श्री राम जानकी मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर के साथ-साथ श्री भोलिया बाबा मंदिर स्थित श्री हनुमान मंदिर को विशेष रुप से सजाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।
इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ और बजरंग बाण का पाठ कर श्री हनुमान जी की आरती उतारी और प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Apr 07 2023, 15:20