हिंसा मामले में गोली लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने मुआवजे की मांग की

रोहतास : रामनवमी के बाद सासाराम में हुए हिंसा में घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। बताया जाता है कि हिंसा में घायल युवक की मौत बनारस के ट्रामा सेंटर में हुई है। जहां सासाराम से एक अधिकारी का दल भी बनारस पहुंच चुका है। हालांकि इस सम्बन्ध में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हो पाई है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक राजा चौधरी नासरीगंज थाना क्षेत्र के अमियावर का रहने वाला है। जो सासाराम में अपनी मौसी के घर रहकर अपनी माँ की आंख का इलाज करा रहा था। 

इसी दौरान रामनवमी के एक दिन बाद दो गुटों के बीच हिंसा के दरम्यान जब वह छत पर था तभी उसे गोली लग गई। जिसका इलाज बनारस के ट्रामा सेंटर में चल रहा था। आज उसकी मौत की खबर सामने आई है।

मृतक राजा चौधरी 4 भाई बहन में सबसे छोटा था। वह बीए पार्ट 2 का छात्र था तथा उसके पिता की मौत तकरीबन 6 साल पहले कर्नाटक में एक सड़क हादसे में हो गई थी। 

परिजनों ने बताया कि रामनवमी के बाद हुए दो गुटों के बीच हिंसा के दौरान यह अपने छत पर खड़ा था। इसी दौरान पथराव भी शुरू हो गई और राजा को सर में पीछे गोली लग गई। 

आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसके बाद बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। 

वहीं युवक की मौत पर परिजनों ने सरकार से मुआवजे की भी मांग की है। हालांकि इस मामले में जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से मौत की पुष्टि की गई है।

 प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया कि 31 मार्च को हुए पथराव की घटना में एक युवक को चोट आई थी। जिसे सदर अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया तथा चोट की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। जिसकी आज सुबह मौत हो गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आगलगी की घटना में 60 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर हुई राख, किसान परेशान

रोहतास :- जिले के सासाराम प्रखंड अंतर्गत धौडाढ़ में सोमवार को अचानक आग लगने से 60 बीघे खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है। 

घटना के संदर्भ में किसान बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि धौडाढ़ के बधार में अचानक आग लगने से गेहूं का फसल जलकर राख हो गया है। अचानक लगी आग ने देखते ही देखते भयावह रूप ले लिया। जिससे करीब 60 बीघे खेत में खड़ी गेहूं की फसल राख हो गई। 

उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची दमकल गाड़ी के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग पर काबू पाते पाते 60 बीघा का गेहूं जलकर राख हो गया। इधर गेहूं की फसल जलकर राख होने से दर्जनभर किसान छाती पीट रहे हैं। 

किसानों का कहना है कि उनकी गाढ़ी कमाई इस आग में जलकर राख हो गया तथा उन्हें पशुओं के चारा सहित अपने लिए भी गेहूं नहीं बचा। वहीं आगलगी की घटना के पश्चात मौके पर जुटे किसानों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग के भयावह रूप के आगे किसानों की एक न चली तथा आग पर पूर्ण काबू नहीं पाया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सांप्रदायिक हिंसा मामले में तीन एफआईआर दर्ज, कुल 43 लोग हुए गिरफ्तार, प्रभावित इलाकों में ड्रोन से रखी जा रही नजर

रोहतास : रामनवमी के अवसर पर रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में निकली विशाल शोभायात्रा के दूसरे दिन दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के चौथे दिन यानी सोमवार को शहर में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा शहर के प्रभावित इलाकों में कुल 29 जगहों पर चौबिसों घंटे पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारियों की तैनाती की गयी है तथा वरीय दण्डाधिकारियों के नेतृत्व में प्रभावित क्षेत्र को 05 सेक्टरों में बाँट कर पाँच-पाँच गश्ती दल लगातार भ्रमणशील है। इसके अलावा प्रभावित इलाकों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी रखी जा रही है। 

बता दें कि शहर में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षात्मक व निरोधात्मक कारवाई के क्रम में रोहतास पुलिस ने चिन्हित उपद्रवियों के विरुद्ध तीन एफआईआर दर्ज कर कुल 43 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। शहर के सभी प्रभावित इलाकों में एहतियात के तौर पर जिले के नियमित सुरक्षा बल के अतिरिक्त एसएसबी की 02 कम्पनियां, आरएएफ की 01 कम्पनी, एसटीई, बीएमपी एवं अन्य जिलों से प्राप्त जिला बल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। 

वहीं अफवाहों को रोकने तथा लोगों के बीच विश्वास को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों में अपर समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम बनाकर प्रत्येक घर से संपर्क किया जा रहा है। जबकि आम नागरिकों की शंकाओं के समाधान एवं उनसे प्राप्त सूचना पर त्वरित कारवाई हेतु 06184-222013, 06184-222014 एवं 06184-226093 दुरभाष संख्या पर 24 x 7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। 

गौरतलब हो कि सोमवार की सुबह करीब 5 बजे शिवघाट स्थित मोचीटोला मुहल्ले में एक मकान की दीवाल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुतली बम के फेंकने की सूचना प्राप्त हुई। जिसके प्रारंभिक जाँच के क्रम में पुलिस ने घर के बाहर गली में जला हुआ सुतली पाया तथा मकान के दिवाल पर धुओं के दाग भी देखें गए। 

इस संदर्भ में डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सूतली बम जैसी कोई चीज फेंकी गयी थी। जिसे विशेषज्ञ मंतव्य के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है तथा मकान व दिवाल को किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है। हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। प्रशासन को अभी तक आपके द्वारा जो सहयोग प्राप्त है उसके लिए प्रशासन आपका अभारी है एवं आगे भी आपसे इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास में बम ब्लास्ट से 6 लोग झुलसे, गंभीर हालत में सभी घायलों को किया गया रेफर

रोहतास : दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद जिला मुख्यालय सासाराम में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की देर शाम शेरगंज मोहल्ले में बम फटने से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें सासाराम के ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। 

वहीं इस घटना से शहर में दोनों समुदायों के बीच तनाव और गहरा गया है तथा डीएम एसपी सहित जिले के कई आला अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में मोर्चा संभाले हुए हैं। साथ हीं रोहतास पुलिस ने शहर के सभी संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी कर दी है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि शेरगंज मोहल्ले में एक घर के समीप बम धमाके में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। 

जबकि घायलों के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने बताया कि सभी लोगों को बाहरी चोटें ज्यादा आई है लेकिन स्थिति अभी स्थिर बनी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: प्रभावित क्षेत्रों में डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च, शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील

रोहतास: दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के पश्चात शनिवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शहर के प्रभावित इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश जारी किया है। 

इस दौरान डीआईजी ने शहर के नवरत्न बाजार, जानी बाजार, चौक बाजार, चिक टोली, शाहजलालपीर, कादिरगंज आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया तथा आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें। 

उन्होंने कहा कि शहर के सभी प्रभावित इलाकों में स्थिति शांतिपूर्ण बनी हुई है तथा एहतियातन जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

 फ्लैग मार्च के दौरान सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित नगर पूजा समिति एवं मोहर्रम कमेटी के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।

रोहतास: रामनवमी पर निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद पर डीएम की अपील, कहा- अफवाहों पर ध्यान ना दें

रोहतास: रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के पश्चात शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने शहरवासियों से अफवाहों पर ध्यान न देने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। 

उन्होंने बताया कि जिले में रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा ली गई थी। लेकिन जुलूस के दौरान कुछ अफवाहों की वजह से दो समुदायों में विवाद उत्पन्न हो गया था। 

जिसे उपस्थित अधिकारियों एवं स्थानीय लोगों की मदद से विवाद का निपटारा करा दिया गया। लेकिन 31 मार्च को पुनः सूचना प्राप्त हुई कि कुछ उपद्रवी लोगों द्वारा नवरत्न बाजार, जानी बाजार आदि इलाकों में डरा धमकाकर जबरन दुकानों को बंद कराया जा रहा है। जिससे दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई तथा एक दो जगहों पर पत्थरबाजी भी की गई। जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित इलाकों में पुलिस बल एवं दंडाधिकारीयों की तैनाती की गई तथा एहतियातन इंटरनेट सेवा को अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। 

डीएम ने कहा कि इसके बाद से कहीं से भी हिंसक झड़प की सूचना नहीं प्राप्त हुई है तथा स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है। हालांकि इस घटना में कुछ लोगों हल्की-फुल्की चोटें आई हैं लेकिन गोली लगने की सूचना पूरी तरह गलत है। अफवाह फैलाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा दो एफआईआर दर्ज कर दोनों तरफ से कुल 18 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। 

इसके साथ हीं अन्य उपद्रवियों की भी पहचान कर ली गई है जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें तथा जिला प्रशासन पर भरोसा रखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

धारा 144 लगाने की खबर गलत-

शहर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के पश्चात धारा 144 लगाने की बात पर डीएम ने कहा कि यह पूरी तरह से गलत है। कहीं भी धारा 144 नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि एक एसआई द्वारा धारा 144 लगाने की एनाउंसमेंन की गई थी। 

जिनसे लिखित में स्पष्टीकरण मांगा गया तथा उनके द्वारा बताया गया कि भीड़ को नियंत्रित करने एवं लोगों को घरों में सुरक्षित भेजने के उद्देश्य से प्रयोग के तौर पर एक दो बार धारा 144 लगाने की बात कही गई थी। इसलिए शहर में धारा 144 लगाने की बात पूरी तरह निराधार है।

सब्जी के कारोबार करने वाली की बेटी कृर्ति ने किया कमाल, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में बनी जिले की थर्ड टॉपर

रोहतास : जिले में बेटियों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने नाम का परचम लहराया है जिसको लेकर परिवारों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी है। कोचस प्रखंड के ग्राम अकोढ़ा निवासी आंगनबाड़ी सेविका किरण कुमारी की पुत्री कृति कुमारी ने बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 94.6% अंक प्राप्त कर जिला की तीसरी टॉपर में शामिल की गई है। गांव में कृति के जिला टॉपर होने की सूचना जैसे ही प्राप्त हुई खुशी की लहर दौड़ गई। 

सब्जी का कारोबार करने वाले पिता को यह विश्वास नहीं हुआ कि उसकी बेटी दसवीं की परीक्षा में जिला में तीसरी टॉपर बनेगी। खुशी में कृति को परिवार व गांव के लोगों ने मिठाई खिलाकर बधाई दी। आंगनबाड़ी सेविका माता किरण कुमारी स्नातक में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर इसमें योगदान दिया था। कीर्ति बचपन से ही मेधावी थी लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसके माता-पिता अच्छे शिक्षण संस्थानों में नहीं भेज सके। 

बहरहाल परिवार का भरण पोषण माता के आंगनबाड़ी केंद्र से मिलने वाले वेतन और पिता के सब्जी बेचने से मिली आमदनी से होता है। दसवीं की परीक्षा में 473 अंक प्राप्त करने वाली कृर्ति कुमारी ने बताया कि मंगरु उच्च विद्यालय चितांव की प्रधानाध्यापिका सोनमती देवी ने उसे अध्ययन अध्यापन में काफी सहयोग किया। उन्होंने ही उसे अनवरत अभ्यास करने की प्रेरणा दी । उनके प्रेरणा के आधार पर मैंने पढ़ाई जारी रखी। 

जब बिहार बोर्ड से उसके मोबाइल पर फोन आया और अधिकारियों द्वारा उसे पटना बुलाया गया तब उसे अपने परिश्रम पर विश्वास हुआ कि उसने सफलता हासिल की है। उसने बताया कि वह सिविल सर्विसेज में पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती है। उसने बताया कि पढ़ाई का स्तर चाहे जो भी हो परिश्रम और निरंतर अभ्यास से सफलता हासिल की जा सकती है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से 2 दिन पूर्व सासाराम में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

उपद्रवियों ने कई घरों व दुकानों को किया आग के हवाले, दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल

रोहतास। रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम के कई मोहल्लों में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान उपद्रवियों द्वारा सड़कों पर जमकर पत्थरबाजी की गई तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ भी किया गया।

जिससे सड़कें व गलियां ईट पत्थरों से भर गई। जबकि एक दो दुकानों एवं घरों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई। हालांकि आगजनी की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में

आग पर काबू पा लिया तथा प्रभावित इलाकों में अग्निशमन की गाड़ियां पूरे दिन तैनात रही। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्रों का मुआयना कर माहौल को शांत कराने में लगे रहे लेकिन पूरे दिन स्थिति की संवेदनशीलता जस की तस बनी रही। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने पूरे शहर में धारा 144 लगा दी है तथा जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई।

बता दें कि गुरुवार की शाम रामनवमी के अवसर पर शहर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान नवरतन बाजार के समीप शोभायात्रा के निकलने के क्रम में दो समुदायों के बीच किस बात को लेकर हल्की-फुल्की मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद दोनों समुदायों की तरफ से बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन शुक्रवार को पुनः दोनों समुदायों के बीच विवाद बढ़ गया तथा धीरे-धीरे मामला आगजनी तथा पत्थरबाजी तक जा पहुंचा। जिससे शहर के अधिकांश क्षेत्रों की दुकानें बंद हो गई तथा सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी उपद्रवियों द्वारा लगातार गोलीबारी और बमबाजी भी की गई

तथा इस दौरान जिले के वरीय अधिकारी व पुलिसकर्मी मुक दर्शक बने रहे। इस घटना में कई पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग भी घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस हिंसक झड़प में लगभग दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मी व स्थानीय लोग घायल हुए हैं

तथा आधा दर्जन घरों व दुकानों में आग लगा दी गई है। वहीं घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद ने बताया कि दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद कई जगहों पर आगजनी व पत्थरबाजी की गई है। कुछ घरों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई है। जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझा लिया गया है तथा डीएम एसपी सहित जिले के कई वरीय अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में कैंप किए हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन की टीम लगातार स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। गौरतलब हो कि आगामी 2 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती के उपलक्ष्य में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का सासाराम में एक कार्यक्रम निर्धारित है।

जिसको लेकर जिला प्रशासन एवं भाजपा जिला इकाई के पदाधिकारियों द्वारा लगातार कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी बीच दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद पूरे शहर में धारा 144 लगने से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम पर भी अब खतरा मंडराने लगा है।

रामनवमी पर शाम निकली शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद को लेकर आज भिड़े दो समुदाय के लोग, जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाके मे तनाव

रोहतास : रामनवमी के अवसर पर गुरुवार की शाम निकली शोभायात्रा के दौरान उपजे विवाद के बाद आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय सासाराम के कई मोहल्लों में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई। 

इस दौरान उपद्रवियों ने सड़कों पर जमकर पत्थरबाजी की तथा कई दुकानों में तोड़फोड़ किया। जबकि एक दो दुकानों में उपद्रवियों द्वारा आग भी लगा दी गई। 

हालांकि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सदर डीएसपी संतोष कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल क्षेत्रों का मुआयना कर माहौल को शांत करने में लगे हुए हैं। लेकिन अभी भी स्थिति संवेदनशील बनी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रामनवमी पर निकाली गई विशाल शोभायात्रा, पूरे दिन गूंजते रहे जय श्रीराम के नारे

रोहतास। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर वृहस्पतिवार को शहर के शिवघाट मंदिर परिसर से हर वर्ष की भांति इस बार भी विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

शोभा यात्रा से पूर्व दोपहर बारह बजे से भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया। जिसके पश्चात दोपहर दो बजे से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहर के गली व सड़के झंडे और बैनरों से पटी रही। शोभा यात्रा पारंपरिक शस्त्रों, हाथी, घोड़े, बैंड बाजा एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के साथ निकाली गई।

शोभा यात्रा का नेतृत्व श्री राम जन्मोत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की जिला इकाई द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। शोभायात्रा में शहर के साथ साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी जुलूस व झांकियां लेकर लोग शामिल हुए। जिसमें तकिया, मुरादाबाद, न्याय, नेकरा, मिश्रीपुर, धनपुरवा, महदी गंज, वेदा, वनरशिया, फजलगंज, अमरा तालाब, करवंदिया, गौरक्षणी, आलमगंज, मुबारकगंज, किला, बारादरी, भारतीगंज, करपुरवा आदि शामिल रहे।

शोभा यात्रा शिवघाट से शुरू होकर मोची टोला, जानी बाजार, नवरत्न बाजार, शेरगंज, अड्डा रोड, जीटी रोड, धर्मशाला, चौखंडी, मदार दरवाजा, चौक बाजार एवं थाना मोड़ होते हुए हनुमानगढ़ी के प्रांगण में समाप्त की गई। इस दौरान महिला गायकों द्वारा भजन कार्यक्रम भी किया गया। अंत में हनुमानगढ़ी के प्रांगण में महाप्रसाद का वितरण किया गया। शोभायात्रा के दौरान पूरे रास्ते पारंपरिक शस्त्रों के साथ श्रद्धालुओं ने करतब भी दिखाएं। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था भी काफी चुस्त दुरुस्त दिखी।

प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न जगहों पर दंडाधिकारीयो की नियुक्ति की गई थी तथा शहर में साफ-सफाई के साथ-साथ पेयजल की भी व्यवस्था सुनिश्चित दिखी। वहीं सदर एसडीओ मनोज कुमार व डीएसपी संतोष कुमार ने शोभायात्रा के दौरान पूरे शहर का भ्रमण भी किया। 

शोभा यात्रा में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा, विनोद चौरसिया, जवाहर प्रसाद, अरुण कास्यकार, सरदार मानिक सिंह, कमलेश महतो, राम एकबाल सिंह, उमेश कुमार गुप्ता, संदीप सोनी, राम अवधेश सिंह, सरदार पप्पू सिंह, विजय महतो, गणेश सोनी, श्याम चौरसिया, मुकेश पांडे, महेंद्र, सुनील कुमार, राजू कुमार, बजरंगी कुमार, उत्तम चौधरी, विवेकानंद, संतोष कुमार, अशोक, सुरेंद्र पांडे के साथ-साथ हजारों हजार की संख्या में भगवान श्री राम के भक्त शामिल हुए।