17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का लगाया आरोप
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मूडी खेड़ा निवासी सईदुल हसन पुत्र वहीदुल हसन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र विगत 3 मार्च को, आईजीआरएस के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया था।
जिसकी जांच ठीक ढंग से ना होने पर सईदुल हसन द्वारा विगत 23 मार्च को जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, उनकी शिकायत का सही निस्तारण नहीं हो सका है क्योंकि जांचकर्ता ग्राम विकास अधिकारी को बनाया गया है जिसके विरुद्ध गलत आवास देने का आरोप लगाया गया है।
सईदुल हसन ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि ग्राम विकास अधिकारी से जांच ना करा कर किसी जिम्मेदार अधिकारी से जांच कराई जाए जिससे उसे न्याय मिल सके।
Apr 06 2023, 16:56