17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का लगाया आरोप


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय विकासखंड की ग्राम पंचायत मूडी खेड़ा निवासी सईदुल हसन पुत्र वहीदुल हसन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 17 अपात्र लोगों को आवास देने पर ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत का आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र विगत 3 मार्च को, आईजीआरएस के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा गया था।

जिसकी जांच ठीक ढंग से ना होने पर सईदुल हसन द्वारा विगत 23 मार्च को जिलाधिकारी, परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि, उनकी शिकायत का सही निस्तारण नहीं हो सका है क्योंकि जांचकर्ता ग्राम विकास अधिकारी को बनाया गया है जिसके विरुद्ध गलत आवास देने का आरोप लगाया गया है।

सईदुल हसन ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि ग्राम विकास अधिकारी से जांच ना करा कर किसी जिम्मेदार अधिकारी से जांच कराई जाए जिससे उसे न्याय मिल सके।

पन्ना प्रमुख, सरल ऐप वाट्सअप ग्रुप का सत्यापन किया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। मण्डल शाहपुर के शक्ति केंद्र लालपुर बाज़ार बूथ संख्या 282,283 पर बूथ सत्यापन, पन्ना प्रमुख, सरल ऐप वाट्सअप ग्रुप का सत्यापन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष, सत्यापन अधिकारी राकेश त्रिपाठी थे उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक लोगों से जनसंपर्क कर उन्हें पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी देने एवं नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का आवाहन किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संतोष मौर्या, शक्ति केंद्र सत्यापन अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा , पूर्व विधान सभा प्रभारी रामनरेश त्रिवेदी , मण्डल मंत्री मनोज , बूथ अध्यक्ष कुलदीप भार्गव , उमाशंकर, पुनीत वर्मा, सुनील जायसवाल, राजेश कुमार, अशोक निगम, राजेश वर्मा, प्रेम कुमार भार्गव, बिन्नू जायसवाल आदि कार्यकर्ताओं ने सत्यापन बैठक में भाग लिया। मुख्य अतिथि ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी एवं मंडल अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित दिया।

भाजपा का 43 वां स्थापना दिवस क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। भारतीय जनता पार्टी का 43 वां स्थापना दिवस क्षेत्र में भारी उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित बूथ संख्या 50 भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी के आवास पर भारी संख्या में जमा भाजपाइयों ने बूथ केंद्र पर भाजपा का झंडा फहराया और पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राजेश्वर रस्तोगी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के इतिहास से अवगत कराया और कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, राजेश्वर रस्तोगी ने इस मौके पर जमा सभी भाजपाइयों को भाजपा के रंग के अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू तिवारी,बंशीधर पाठक,पंकज तिवारी, निशांत रस्तोगी,नीरज रस्तोगी,रामू राजवंशी,जय पाठक, राजकुमार मिश्रा, रामगोपाल तिवारी, प्रतीक तिवारी, अमित पाठक,माधौ पाठक,प्रकाश रविदास,मुनुवा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग अलग स्थानों से पुलिस ने क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज।

जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के केसरी गंज मोड़, मजाशाह चौराहा, बिसवां तिराहा गेट सहित, विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए लकड़ी से लदे 9 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।

इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों के पास कोई भी आवश्यक प्रपत्र ना होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज करने की कार्यवाही की गई, उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर प्रथम एवं द्वितीय में आज बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 147 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया ।

डॉक्टर सैय्यद राशिद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर प्रथम एवं द्वितीय में 147 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी और साफ सफाई के महत्त्व से अवगत कराया, उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने एवं स्वच्छ ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 4 बच्चे दंत रोग से एवं 3 बच्चे त्वचा रोग एक बच्चा हदय रोग से पीड़ित पाए गया जिन्हें उचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में बुलाया गया। डॉ सैयद राशिद अली ने इस मौके पर बच्चों वजन और नाप कर सभी बच्चों को दवाइयां वितरित की। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चो को खाना खाने से पहले और बाद में हाथों को धोने, प्रतिदिन मंजन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को टीकाकरण एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का संकल्प दिलाया।

गांव के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। संचारी रोगों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज बुधवार को, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गिरीश चंद्र वर्मा प्रधानाधपक एवं आशा कमला देवी के नेतृत्व में गांव के विभिन्न मार्गों पर रैली निकालकर, ग्रामीणों को संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया।

स्वास्थ विभाग की आशा कमला देवी ने ग्रामीणों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते हुए नियमित टीकाकरण एवं मच्छर जनित बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास गंदा पानी न जमा होने देंने साफ सफाई बनाए रखने, पूरी आस्तीन के कपड़ा पहनने, रात को सोते समय मच्छर दानी के प्रयोग के लिए जागरूक किया।

क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संकट से बचाव के लिए आशा कमला देवी ने सभी ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि, यदि किसी को लगातार खांसी, जुकाम, बुखार की शिकायत है तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच के साथ साथ मलेरिया टीबी आदि रोगों की जांच अवश्य करा लें ताकि समय रहते उपचार हो सके।

रीवांश की आवाज सुन खुशी से झूम उठा पूरा परिवार, किसी वरदान से कम नहीं है आरबीएसके


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। महमूदाबाद तहसील के रसालाबाद गांव के रहने वाले सतीश कुमार के 18 माह के बेटे रीवांश की आवाज सुनकर बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्होंने तो आशा ही छोड़ दी थी कि वह कभी रीवांश की आवाज सुन भी पाएंगे। दरअसल रीवांश जन्मजात विकृति कटे होंठ एवं तालू के कारण बोलने और खाने-पीने में असमर्थ था। जिस कारण कमजोरी बनी रहती थी, लेकिन इलाज के बाद अब उसने बोलन शुरू किया है। यह संभव हो पाया है राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के द्वारा। आरबीएसके जन्मजात रोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।

सतीश बताते हैं कि रीवांश का जन्म वर्ष 2021 में एक निजी अस्पताल में हुआ था। कटे होंठ और तालू देखने के बाद निजी अस्पताल ने रीवांश को सरकारी अस्पताल में दिखाने की सलाह देते हुए कहा कि उनके यहां इसका कोई इलाज नहीं है। इसके बाद सतीश ने बच्चे को पहला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया, जहां पर प्रारंभिक जांचों के बाद आरबीएसके की डिस्ट्रिक्ट अर्ली इन्टरवेंशन (डीईआईसी) मैनेजर डॉ. सीमा कसौंधन से सलाह लेने को कहा गया। डा. सीमा ने स्माइल ट्रेन संस्था के सहयोग से अनुबंधित अस्पताल में रीवांश का मार्च 2023 में ऑपरेशन कराया, इसके बाद बच्चे का लगातार फालोअप चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ द्वारा किया गया। सफल ऑपरेशन के बाद रीवांश अब पूरी तरह से स्वस्थ है।

38 बीमारियों का होता उपचार

डॉ. सीमा कसौंधन बताती हैं कि जीवन का प्रारम्भिक समय किसी भी बच्चे के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। आरबीएसके के तहत शून्य से 19 साल की आयु के बच्चों में 38 प्रकार की जन्मजात बीमारियों का इलाज किया जाता है। इनको फोर-डी भी कहते हैं डिफ़ेक्ट एट बर्थ, डिजीज, डेव्लपमेंट डिलेज इंक्लुडिंग डिसेबिलिटी यानि किसी भी प्रकार का विकार, बीमारी , कमी और विकलांगता। इन कमियों से प्रभावित बच्चों की इस कार्यक्रम के तहत निःशुल्क सर्जरी सहित प्रभावी उपचार प्रदान किया जाता है।

गर्भवती पहले तीन माह में एक्स-रे से बचें

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोला का कहना है कि होंठ और तालू के कटे होने की बीमारी आनुवांशिक कारणों से भी हो सकती है। इसके अलावा गर्भावस्था के पहले तीन माह के दौरान एक्स-रे करवाने पर होंठ पर कट की समस्या आने की संभावना रहती है। एक वजह गर्भावस्था के दौरान प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से धूम्रपान किए जाने से भी जन्म के समय बच्चे में कटे होंठ एवं तालू की समस्या आ सकती है। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के पहले तीन महीने में एक्सरे नहीं करवाना चाहिए। अगर मजबूरीवश एक्स-रे करवाना पड़े तो बचाव के लिए पेट पर स्पेशल शीट डालकर करवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मिथ्य है कि यदि सूर्य या चन्द्र ग्रहण के दौरान गर्भवती घर से बाहर चली जाए तो शिशु कटे होंठ के साथ पैदा होते हैं। वैज्ञानिक तौर पर भी यह साबित नहीं हुआ है।

भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्त ध्रुव , प्रहलाद के चरित्र का वर्णन किया


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित श्री हनुमत निवास मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को कथा व्यास स्वामी पंडित हरिनारयणचार्य शास्त्री जी महाराज अयोध्या धाम ने, श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा करते हुए भक्त ध्रुव , प्रहलाद के चरित्र का वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि, ध्रुव और प्रहलाद ईश्वर के प्रति अटल विश्वास और भक्ति व सत्य की प्रतिमूर्ति हैं, वे दोनों माया-मोह को छोड़कर एक ही आधार भगवान विष्णु को अपना आराध्य मानने वाले हैं, वे हरि के सच्चे भक्त हैं। प्रभु की भक्ति करनी है तो इन दोनों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उन पर अटूट विश्वास, जो भी प्रभु पर अटूट विश्वास करते हुए भक्ति करते हैं।

उन्हें प्रभु की कृपा अवश्य मिलती है, भक्त प्रहलाद एवं ध्रुव दोनों ही कठोर दंड से भी नहीं डरे और ईश्वर की आराधना करते रहे, ठीक उसी प्रकार हमें भी जीवन के संकटों से नहीं डरना चाहिए और भगवान पर विश्वास कर उनकी आराधना करनी चाहिए, भगवान अपने भक्तों की सच्ची पुकार सुनकर निश्चित ही उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं, बच्चों में अच्छे संस्कार के लिए उन्हें भक्त ध्रुव व प्रहलाद की कथा को अवश्य श्रवण करना चाहिए, इससे उनमें भी अच्छे भाव व संस्कार जन्म लेंगे। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु भाव-विभोर होकर दिव्य कथा का श्रवण करते रहे।

निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित


कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र ग्राम मिरकिल्लीपुर में आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से आयोजित किया गया निशुल्क नेत्र शिविर।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर मुजीब अंसारी की क्लीनिक ग्राम मिल्कीपुर ब्लॉक परसेंडी पर आज मंगलवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 135 नेत्र रोगियों ने अपना पंजीकरण कराया, जांच के उपरांत 95 मरीजों को ऑपरेशन हेतु योग्य पाया गया। डॉक्टर जयंत, कमल गुप्ता की टीम एवं उनकी टीम अमीषा मिश्रा, सेजल गौतम, मोनिका, रोहित, सर्वेश पांडे ने नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें इलाज हेतु परामर्श दिया। कैंप के आयोजक विजेंद्र सिंह ने बताया कि, 95 मरीजों को आंख अस्पताल सीतापुर ऑपरेशन हेतु ले जाया जा रहा है जहां से उनका ऑपरेशन करा कर वापस भेज दिया जाएगा।

भगवान महावीर स्वामी की मनाई गई जयंती


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित श्री जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की जयंती भारी श्रद्धा एवं उल्लास पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित जैन धर्मावलंबियों ने विधि विधान से मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की।

उसके उपरांत आयोजित भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर झूमते नाचते रहे। कार्यक्रम की आयोजिका श्रीमती पूजा जैन ने इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को महावीर स्वामी के सत्य और अहिंसा क्यों जियो और जीने दो के संदेशों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें दूसरों से वही व्यवहार करना चाहिए जो हमें पसंद हो इस मौके पर प्रमुख रूप से श्रवण कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार जैन, चकलेश्वर जैन, प्रदीप जैन,हंस कुमार, धर्मेन्द्र जैन सहित भारी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं उपस्थित थे।