अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को अलग अलग स्थानों से पुलिस ने क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर 9 लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़कर किया सीज।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के केसरी गंज मोड़, मजाशाह चौराहा, बिसवां तिराहा गेट सहित, विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुए लकड़ी से लदे 9 ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ कर कोतवाली लाया गया।
इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए ट्रैक्टर ट्रालियों के पास कोई भी आवश्यक प्रपत्र ना होने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सीज करने की कार्यवाही की गई, उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
Apr 06 2023, 16:53